Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

12th Pass 25000 Scholarship 2025 Bihar – Mukhyamantri Balika Intermediate Protsahan Yojana 2025

12th Pass 25000 Scholarship 2025 Bihar: वर्ष 2025 में बिहार बोर्ड (BSEB) द्वारा इंटर पास छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, Mukhyamantri Balika Intermediate Protsahan Yojana 2025 के लिए आवेदन करने का नोटिस जारी हो चुका है। बता दें कि यह योजना Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत संचालित होती है। इसके तहत इंटर पास छात्राओं को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से दी जाती है।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 12th Pass 2025 का नोटिस जारी हो चुका है। यह योजना केवल बिहार राज्य की 12वीं पास छात्राओं के लिए चलाई जाती है। इस योजना की एक महत्वपूर्ण शर्त है कि लाभार्थी बालिका अविवाहित होनी चाहिए। इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

12th Pass 25000 Scholarship 2025 Bihar Overview

Yojana Name Mukhyamantri Balika Intermediate Protsahan Yojana 2025
Year 2025bihar-inter-pass-25000-scholarship-2025
Beneficiary Only Girl
Eligibility 12th Pass (BSEB)
Protsahan Rashi 25,000
Online Starts 15/08/2025
State Bihar
Last Date n/a

Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025 Apply Online Date

मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना 2025 की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. नोटिस के अनुसार ऑनलाइन पोर्टल दिनांक 15/08/2025 से खुलेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.

Event Date
Application Start Date 15/08/2025
Application Last Date Soon

12th Pass 25000 Scholarship 2025 Bihar Notice

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। इसका नोटिस आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। यह योजना बिहार की उन छात्राओं के लिए है, जो वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो चुकी हैं तथा अविवाहित हैं।

कैसे मिलेगी ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि?

छात्राओं को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि पाने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे तथा अविवाहित होने का शपथ पत्र जमा करना होगा। इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद लाभार्थी के बैंक खाते में ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेज दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना 2025 हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड – पहचान और पते के प्रमाण के लिए
  2. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी – DBT के माध्यम से राशि ट्रांसफर के लिए
  3. मैट्रिक (10th) का मार्कशीट
  4. इंटरमीडिएट (12th) का मार्कशीट – उत्तीर्ण होने का प्रमाण
  5. पासपोर्ट साइज फोटो – हाल ही की रंगीन फोटो
  6. अविवाहित होने का शपथ पत्र – योजना की पात्रता शर्त के अनुसार
  7. मोबाइल नंबर – OTP व मैसेज के लिए
  8. ईमेल आईडी (यदि हो) – आवेदन की स्थिति ट्रैक करने के लिए

💡यदि बैंक खाता आधार से Seeded नहीं है, तो प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी

मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना 2025 के तहत ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि सीधे छात्रा के बैंक खाते में Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी।
इसलिए बैंक खाता का आधार से सीडेड (Aadhaar Seeded) होना अनिवार्य है।

यदि बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो राशि का भुगतान नहीं हो पाएगा और आवेदन भी अस्वीकृत हो सकता है। छात्राएं नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर अपने खाते को आधार से लिंक करवा सकती हैं। लिंक करने के लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक साथ लेकर जाएं।

ध्यान रखें कि छात्रा का बैंक खाता (पासबुक) उसी के नाम से खुला होना चाहिए। बैंक खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में होना आवश्यक है तथा बैंक शाखा बिहार राज्य में स्थित होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना ₹25,000 के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. आधिकारिक पोर्टल पर जाएं

    • वेबसाइट: medhasoft.bihar.gov.in

  2. ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें

    • मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना 2025 के लिए उपलब्ध लिंक चुनें।

  3. आवेदन फॉर्म भरें

    • छात्रा का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, आधार नंबर आदि सही-सही भरें।

  4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें

    • आधार कार्ड

    • बैंक पासबुक

    • इंटरमीडिएट (12th) का मार्कशीट

    • पासपोर्ट साइज फोटो

    • अविवाहित होने का शपथ पत्र

  5. आवेदन सबमिट करें

    • सभी जानकारी की जांच के बाद “सबमिट” बटन दबाएं।

  6. प्रिंटआउट निकालें

    • भविष्य में रेफरेंस के लिए आवेदन की रसीद (Acknowledgement Slip) सुरक्षित रखें।

💡 ध्यान दें:

  • बैंक खाता छात्रा के नाम से और राष्ट्रीयकृत बैंक की बिहार स्थित शाखा में होना चाहिए।

  • बैंक खाता आधार से सीडेड होना अनिवार्य है, अन्यथा राशि का भुगतान नहीं होगा।

Mukhyamantri Balika Intermediate Protsahan Yojana 2025 – Important Links

Apply Online Click Here
SC/ST Apply Click Here
Download Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

12th Pass 25000 Scholarship 2025 Bihar
Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com