Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में LBO के 2500 पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Bank of Baroda (BOB) ने Local Bank Officer (LBO) के 2500 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04/07/2025 से शुरू होकर 24/07/2025 तक चलेगा. Bank Of Baroda LBO Bharti 2025 की अधिक जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. आवेदन करने से पहले इस लेख को पूरा पढ़ें.

Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025 Overview

Post Name Local Bank Officer (LBO)
Recruiting Authority Bank of Baroda (BOB)
Total Vacancy 2500
Eligibility Graduation + Others
Job Category Banking Job
Job Location All India
Last Date 24/07/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 04-07-2025
Application Last Date 24-07-2025
Fee Payment Last Date 24-07-2025

Application Fee

Category Fee Amount
UR / OBC / EWS Rs.850/-
SC / ST / Women / PH Rs.175/-
Mode of Payment Online

State Wise Vacancy Details

State Name SC ST OBC EWS UR Total
Goa 02 01 04 01 07 15
Gujarat 174 87 313 116 470 1160
Jammu & Kashmir 01 01 02 01 06 10
Karnataka 67 33 121 45 184 450
Kerala 07 03 13 05 22 50
Maharashtra 72 36 130 48 199 485
Odisha 09 04 16 06 25 60
Punjab 07 03 13 05 22 50
Sikkim 0 0 0 0 03 03
Tamil Nadu 09 04 16 06 25 60
West Bengal 07 03 13 05 22 50
Arunachal Pradesh 0 0 01 0 05 06
Assam 09 04 17 06 28 64
Manipur 01 0 03 01 07 12
Meghalaya 01 0 01 0 05 07
Mizoram 0 0 01 0 03 04
Nagaland 01 0 02 0 05 08
Tripura 0 0 01 0 05 06
Total 367 178 667 245 1043 2500

Salary (Pay Scale) for Local Bank Officer

जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड / स्केल – I (JMG/S–I) के अंतर्गत शुरुआती वेतन: ₹48,480/- होगी. इसके बाद हर साल तय बढ़ोतरी के अनुसार वेतन बढ़ेगा जैसे की…

  • पहली साल से ₹2,000 की बढ़ोतरी होती रहेगी और यह ₹62,480/- तक पहुंचेगा,
  • फिर ₹2,340 की बढ़ोतरी के साथ ₹67,160/- तक
  • फिर ₹2,680 की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम ₹85,920/- तक

(यह बढ़ोतरी 7 वर्षों में 2 बार और फिर 7 सालों तक चलती है)

Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री जिसमें Integrated Dual Degree (IDD) भी शामिल है। चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, इंजीनियरिंग या मेडिकल में प्रोफेशनल योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।

अनुभव: पद की योग्यता प्राप्त करने के बाद, किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या भारतीय रिज़र्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सूचीबद्ध किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अधिकारी के रूप में कम से कम 1 वर्ष का कार्यानुभव अनिवार्य है। NBFCs, सहकारी बैंक, पेमेंट बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक या फिनटेक कंपनियों में प्राप्त अनुभव मान्य नहीं होगा।

भाषा प्रवीणता: उम्मीदवार को उस राज्य की स्थानीय भाषा में निपुण होना चाहिए, जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं (पढ़ने, लिखने और समझने की क्षमता आवश्यक है)।

Age Limit as on 01/07/2025

  • न्यूनतम: 21 वर्ष.
  • अधिकतम: 30 वर्ष.
आयु सीमा में छुट
SC / ST 05 वर्ष
OBC (NCL) 03 वर्ष
PWD 10, 13, 15 वर्ष
Ex-Servicemen 05, 08, 10 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/07/2025 के अनुसार की जाएगी.

Selection Process

  1. Online Test
  2. Psychometric Test (मनोवैज्ञानिक परीक्षण)
  3. Any Other Test ( जिसे चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आवश्यक समझा जाए)
  4. Group Discussion
  5. Interview

Location of Posting: Local Bank Officer पद पर चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग पहले 12 वर्षो तक या फिर SMGS-IV ग्रेड में प्रमोशन होने तक उसी राज्य में होगा जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है. लेकिन इसके बाद यदि बैंक को जरुरत पड़ती है तो आपको भारत के किसी भी BOB कार्यालय / शाखा में ट्रान्सफर कर सकती है.

Probation Period: Local Bank Officer पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12 महीनों की प्रोबेशन अवधि पर रखा जायेगा. इस 12 महीने (1 वर्ष) की अवधि को बैंक में शामिल होने की तारीख से जोड़ा. Probation Period भी एक Active Service मानी जाएगी. प्रोबेशन अवधि के दौरान भी उम्मीदवार नियमित रूप से काम करना होगा एवं इसी दौरान उसका प्रदर्शन और आचरण परखा जाएगा।

Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025
Bank of Baroda Local Bank Officer Vacancy 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com