पूर्व में निकाली गई बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर भर्ती 2024 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फिर से शुरू (Re-Open) किया गया है. बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा प्रोग्रामर पद हेतु यह भर्ती नवम्बर 2024 में पत्रांक संख्या 5570/2024 (दिनांक 04/11/2024) के अंतर्गत निकाली गयी थी. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था उन्हें यह मौका दुबारा दिया जा रह है. दुबारा से इस पद के लिए ऑनलाइन दिनांक 27/03/2025 से शुरू कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25/04/2025 होगी. Beltron Programmer Vacancy 2025 की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Beltron Programmer Vacancy 2025 Summary
Recruitment Agency
Bihar State Electronics Development Corporation (BSEDC) or BELTRON
Application Fee for Beltron Programmer Re-Open Online Form 2025
बिहार के महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क:- 250 रूपया.
अन्य अभी अभ्यर्थीयों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क: 1000 रूपया.
Beltron Programmer Vacancy Details 2025
पद का नाम
प्रोग्रामर
पदों की संख्या
n/a
Beltron Programmer Eligibility Criteria 2025
बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्ताएं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता: B.Tech (CS), BE (CS), MCA, B.Sc Engg. (CS), M.Sc IT, B.Tech (IT), M.Sc (CS) एवं NIELIT / DOEACC ‘B’ Level.
आयु सीमा: दिनांक 01/08/2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए.
Beltron Programmer Selection Process 2025
बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर पद का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जायेगा. यह एक MCQ परीक्षा होगी. इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जायेंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. दक्षता परीक्षा IGNOU के MCA सिलेबस के आधार पर होगी.
परीक्षा उपरांत एवं आपत्ति निराकरण करने के बाद नॉर्मलाइजेशन पद्धति अपनाते हुए परीक्षाफल का प्रकाशन हेतु कार्यवारी अपनाई जाएगी.
निर्धारित दक्षता स्तर पर महिलाओं, अनुसचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थीयों को प्रत्येक स्तर के मूल्यांकन में 10% तथा PH अभ्यर्थीयों 15% की अधिमानता दी जाएगी.
प्रतांक के अनुक्रम में मेधा सूचि आधारित पैनल तैयार की जाएगी तथा विभागों / कार्यालयों / निकायों से प्राप्त अधियाचना के विरुद्ध पैनल से प्रतिन्युक्ति में 100 पॉइंट आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.
How to Apply Beltron Programmer Recruitment 2025
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाएँ. यह आपको निगम की वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in पर Re-Direct कर देगा. अपनी सही-सही जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को पूरा करें. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25/04/2025 तक जरुर भर लें.
यदि कोई समस्न्य अथवा शिकायत हो तो निचे दिए गए फ़ोन नंबर एवं ईमेल आईडी पर संपर्क करें.
Helpline Number: 7996149111
Email ID: helpdeskprogrammer@gmail.com
Beltron Programmer Online Form 2025 Important Links