Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BHU Recruitment 2024 Notification: BHU की तरफ से आई अलग-अलग पदों पर नई बहाली ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

Banaras Hindu University, Varanasi की तरफ से ग्रुप A एवं ग्रुप B के तहत अलग-अलग पदों पर नई बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 47 रखी गई है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 13/06/2024 से शुरू होगा. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 12/07/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट bh.ac.in/rac पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो भर्ती से संबधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Summary

Recruitment Agency Banaras Hindu University
Post Name Various
No. of Vacancies 47
Eligibility Mention In Article
Job Location Banaras
Last Date 15/08/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 13/06/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12/07/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 12/07/2024
  • आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि: 17/07/2024

Application Fee

Category Group A Group B
UR/ EWS/ OBC Rs.1000/- Rs.500/-
SC/ ST/ PH/ Female Rs.0/- Rs.0/-
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान कर सकते हैं.

Post & Vacancy Details

Post Code Number Of Vacancies Pay Scale
Principal 03 Rs. 78800-209200/- Level-12
PGT 09 Rs. 47600-151100/- Level-8
TGT 29 Rs. 44900-142400/- Level-7
PRT 06 Rs. 35400-112400/- Level-6
Total Number Of Vacancies 47

 

Eligibility Criteria

Principal, CHBS, CHGS, SRSV

A. शैक्षणिक योग्यता:

(I). कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. हालाँकि, प्रिंसिपल श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (के) के लिए, उम्मीदवार के पास निम्नलिखित विषयों में से किसी एक में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

(II). NCTE द्वारा अनुमोदित संस्थान से B.Ed या समकक्ष शिक्षण की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा: 35 से 55 वर्ष

PGT

दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट M.Sc. संबंधित विषय में NCERT के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन का पाठ्यक्रम होना चाहिए.

  1. PGT (English)- English
  2. PGT (Hindi): स्नातक स्तर पर हिंदी एक विषय के साथ हिंदी या संस्कृत
  3. PGT (Maths)- गणित/अनुप्रयुक्त गणित
  4. PGT (History)- History
  5. PGT (Economics)- Economics/ Applied Economics/ Business Economics.
  6. PGT (Psychology)- Psychology
  7. PGT (Darshan)- Darshan, Nyayavaisheshika, Prachinanyaya, Vedanta, Mimamsa, Samkhyayoga.
  8. PGT (Physics)- Physics/ Electronics/ Applied Physics/ Nuclear Physics.
  9. B.Ed.या NCTE अनुमोदित संस्थान से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
  10. हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्षता. हालाँकि, श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (के) के लिए – हिंदी तथा संस्कृत माध्यम में पढ़ाने में प्रवीणता होनी चाहिए.
  • आयु सीमा : 40 वर्ष

PGT – Physical Education

  • M.P.Ed. NCTE द्वारा अनुमोदित संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ उतीर्ण होना चाहिए.
  • हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्षता होनी चाहिए.

आयु सीमा: 40 वर्ष 

TGT

(1). कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में NCERT के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन का चार साल का एकीकृत डिग्री पाठ्यक्रम होना चाहिए.

 

(I). संबंधित विषयों/विषयों के संयोजन एवं कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री साथ ही विषयों के संयोजन में ऐच्छिक विषय तथा भाषाएँ निम्नानुसार हैं.

 

  • TGT (Sanskrit): एक विषय के रूप में तीनों वर्षों में संस्कृत
  • TGT (Hindi): तीनों वर्षों में हिंदी एक विषय के रूप में.
  • TGT (English): तीनों वर्षों में अंग्रेजी एक विषय के रूप में.
  • TGT (Urdu): तीनों वर्षों में उर्दू एक विषय के रूप में.
  • TGT (Social Studies): निम्नलिखित में से कोई दो: इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान जिसमें से एक इतिहास या भूगोल होना चाहिए.
  • TGT (Maths): निम्नलिखित में से किसी दो विषयों के साथ गणित में स्नातक डिग्री: भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी.
  • TGT (Science): वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र एवं रसायन विज्ञान.
  • TGT (Home Science): गृह विज्ञान.
  • TGT (Agriculture): कृषि
  • TGT (Vyakaran): तीनों वर्षों में व्याकरण एक विषय के रूप में.
  • TGT (Sahitya): तीनों वर्षों में एक विषय के रूप में साहित्य.
  • TGT (Jyotish): तीनों वर्षों में ज्योतिष एक विषय के रूप में.
  • TGT (Veda): तीनों वर्षों में वेद एक विषय के रूप में.
  • TGT (Darshan): तीनों वर्षों में दर्शन एक विषय के रूप में.

(II). B.Ed. या NCTE अनुमोदित संस्थान से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

(2). इस उद्देश्य के लिए एनसीटीई द्वारा बनाए गए दिशानिर्देशों के अनुसार सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में उत्तीर्ण होना.

(3). हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्षता. हालाँकि, श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (के) के लिए हिंदी और संस्कृत माध्यम में शिक्षण में दक्षता होनी चाहिए.

आयु सीमा: 35 वर्ष

TGT – Music (Instrumental & Vocal)

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ संगीत में डिग्री होनी चाहिए.
  2. हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्षता होनी चाहिए.

आयु सीमा: 35 वर्ष

TGT – Physical Education

  • NCTE द्वारा अनुमोदित संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ B.P.Ed की डिग्री होनी चाहिए.
  • हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्षता होनी चाहिए.

आयु सीमा: 35 वर्ष

Primary Teacher (PRT)

(1). कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) होना चाहिए.

कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड.) होना चाहिए.

कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) होना चाहिए.

(2). इस उद्देश्य के लिए NCTE द्वारा बनाए गए दिशानिर्देशों के अनुसार CBSE द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में उत्तीर्ण होना चाहिए.

(3). हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने में दक्षता होनी चाहिए. हालाँकि, श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (के) के लिए हिंदी और संस्कृत माध्यम में शिक्षण में दक्षता.

आयु सीमा : 30 वर्ष

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 12/07/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा.

  • सरकारी नियमों के अनुसार सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी. आयु में छुट देखने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें.

Important Links

Apply Online Click Here
Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ Join Telegram
Join WhatsApp

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com