Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar All District Bharti 2025: आपके जिले में आज कौन सी भर्ती निकली है, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

Bihar All District Vacancy 2025: बिहार के कुल 38 जिलों में से कोई न कोई जिले में नई भर्ती हर रोज निकाली जाती है. वो चाहे जिला स्तरीय वैकेंसी हो, प्रखंड स्तर की बहाली हो या फिर पंचायत स्तर की भर्ती. इन सभी भर्तियों का विज्ञापन जिले के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है. ये सारी भर्तियाँ या तो नियमित होती है या फिर संविदा के आधार पर निकाली जाती है. यदि आप भी जानना चाहते हैं की आपके जिले में अभी कौन सी भर्ती निकाली गई है, आवेदन कब से शुरू होगा तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है, तो इस जॉब आर्टिकल को पूरा पढ़ें. इसमें वो सारी जानकारी मिल जाएगी जो जानकारी आप अपने जिले में निकाली गई वैकेंसी के सम्बन्ध में प्राप्त करना चाहते हैं.

देखें इस पोस्ट में क्या-क्या है

Bihar All District Bharti 2025 Summary

Recruitment AgencyBihar All Districts
Post NameVikas Mitra, Tola Sevak, ABF & Others
Eligibility5th, 10th, 12th, Graduate, PG etc.
No. of Districts in Bihar38
District Portal of Biharhttps://bihar.s3waas.gov.in
Job LocationVarious District of Bihar
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar All District Vacancy 2025 Notification Website

चाहे पटना, नालन्दा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णियां, रोहतास अथवा बिहार के किसी भी जिले में रहते हों. उस जिले में निकाली गई भर्ती की पूरी जानकारी तथा अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया भर्ती का नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा. यदि आप अपने जिले में निकाली गई भर्ती का Notification खुद से देखना चाहते हैं तो बहुत हीं आसानी से इसे देख सकते हैं. बस आपको गूगल में अपने जिला के नाम के साथ .nic.in लगाकर सर्च करना होगा.

आपके जिले का अधिकारिक वेबसाइट मिल जायेगा. उदाहरण के लिए, यदि आपके जिला का नाम Nalanda या Patna है अथवा कोई और जिला है. तो आपको गूगल में सर्च करना है nalanda.nic.in अथवा patna.nic.in या फिर आप जिस जिले में रहते हों. उस जिले का नाम लिखकर .nic.in लगा दें. यदि आपके जिला का अधिकारिक वेबसाइट होगा. यहीं से आप भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार के कुल 38 जिलों की वेबसाइट का लिस्ट एक साथ देखना चाहते हैं तो आप https://bihar.s3waas.gov.in पर चले जाएँ. यह Bihar का District Portal है. यहाँ पर सारी वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया गया है.

Bihar All District Recruitment 2025: Post Name

बिहार के विभिन्न जिलों में बहुत सारे अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली जाती. कुछ पद रेगुलर बेसिस पर होते हैं तथा कुछ पद संविदा के आधार पर निकाले जाते हैं. इनमे से कुछ पदों के नाम बताएं तो ये हैं विकास मित्र, टोला सेवक / शिक्षा सेवक, स्वच्छता साथी, ग्राम कचहरी न्याय मित्र, कार्यपालक निदेशक, लेखापाल, प्रोग्राम प्रबंधक, लाइब्रेरियन, जिला समन्वयक, केस वर्कर, सुरक्षा प्रहरी, रसोइया, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एम.टी.एस, महिला सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी सेविका, आंगनवाड़ी सहायिका, क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर, एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो आदि.

ये सभी पद या तो District Level के होता हैं, या फिर Block Level अथवा Panchayat Level के. इन सभी पदों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की योग्यताएं होती है. यदि आप योग्ताओं को पूरा करते हैं तो आप अपने जिले में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Bihar All District Bharti 2025: District Wise Current Vacancy

जनवरी 2025 में बिहार के इन जिलों में निकाली गई है नई भर्ती, देखें कौन-कौन से जिले हैं ये.

01. Araria (अररिया):-

क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर भर्ती 2025: महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के अलोक में मंडल कारा, अररिया के परिसर में प्रारंभ होने वाले पालनाघर के लिए क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर के एक-एक पदों पर नई भर्ती निकाली गई है. पद के लिए आवेदन विहत प्रपत्र में स्वीकार किया जायेगा. यह भर्ती संविदा के आधार पर निकाली गई है. केवल महिला योग्यताधारी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य अभ्यर्थी अपने सभी दस्ताबेजों के साथ दिनांक 05/03/2025 तक आवेदन फॉर्म हांथो-हाथ अधीक्षक मंडल कारा, अररिया के कार्यालय में जमा करा दें.

02. Arwal (अरवल):-

 

03. Aurangabad (औरंगाबाद)

 

04. Banka (बांका)

 

05. Begusarai (बेगुसराय)

 

06. Bhagalpur (भागलपुर)

 

07. Bhojpur (भोजपुर)

 

08. Buxar (बक्सर)

 

09. Darbhanga (दरभंगा)

  • जिला बाल गृह भर्ती 2025 (अंतिम तिथि: 05/02/2025): जिला बाल संरक्षण इकाई, दरभंगा के अंतर्गत जिला बाल गृह हेतु कुल पांच रिक्तियों पर विभिन्न प्रकार के पदों बहाली निकाली गई है, जैसे ऑफिस इन चार्ज, काउंसलर, केस वर्कर आदि. अलग-अलग पदों के लिए सैलरी भी 9934 रुपये से लेकर 33 हजार रुपये के बीच रखा गया है. दिनांक 04/01/2025 को इसका अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया था.

10. East Champaran (पूर्वी चम्पारण)

 

11. Gaya (गया)

 

12. Gopalganj (गोपालगंज)

 

13. Jamui (जमुई)

 

14. Jehanabad (जहानाबाद)

 

15. Kaimur (कैमूर)

 

16. Katihar (कटिहार)

 

17. Khagaria (खगड़िया)

 

18. Kishanganj (किशनगंज)

 

19. Lakhisarai (लखीसराय)

 

20. Madhepura (मधेपुरा)

 

21. Madhubani (मधुबनी)

 

22. Munger (मुंगेर)

 

23. Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)

 

24. Nalanda (नालन्दा)

 

25. Nawada (नवादा)

 

26. Patna (पटना)

 

27. Purnea (पूर्णियां)

 

28. Rohtas (रोहतास)

 

29. Saharsa (सहरसा)

 

30. Samastipur (समस्तीपुर)

 

31. Saran (सारण)

 

32. Sheikhpura (शेखपुरा)

 

33. Sheohar (शिवहर)

 

34. Sitamarhi (सीतामढ़ी)

 

35. Siwan (सिवान)

 

36. Supaul (सुपौल)

 

37. Vaishali (वैशाली)

 

38. West Champaran (पश्चिम चम्पारण)

  • पर्यवेक्षण गृह भर्ती 2025 (अंतिम तिथि: 20/01/2025):- यह भर्ती जिला बाल संरक्षण इकाई, बेतिया द्वारा कुक, हेल्पर, एडूकेटर, आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट कम म्यूजिक टीचर,पी.टी इंस्ट्रक्टर कम योगा ट्रेनर के कुल 07 पदों पर भर्ती निकाली गई है. कुक तथा हेल्पर कम नाईट वाचमैन पदों के लिए केवल कार्यात्मक साक्षरता वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20/01/2025 तक अपना आवेदन स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक से माध्यम से भेज सकते हैं.
  • जिला बालिका गृह भर्ती 2025 (अंतिम तिथि 17/01/2025):- जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत बालिका गृह हेतु ऑफिस इन चार्ज, केस वर्कर, काउंसलर, हाउस मदर, कुक, हेल्पर समेत कई अन्य पदों पर बहाली निकाली गई है. कुल पदों की संख्या 14 है. भिन्न-भिन्न प्रकार के पदों के लिए योग्ताएं भी अलग है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17/01/2025 है.

उपरोक्त सभी जिलों में भर्ती की जानकारी जल्द हीं अपडेट कर दी जाएगी… इसके लिए थोड़ा इन्तेजार करें

Important Links

District Portal of BiharClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar All District Bharti 2025
Bihar All District Vacancy 2025