District Level Vacancy 2025: बिहार के अररिया जिले में कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण “आत्मा” अररिया ने निकली आशुलिपिक-सह-लिपिक (Stenographer-Cum-Clerk) पद हेतु नई भर्ती. यह बहाली कृषि उन्नति योजना अंतर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा योजना) के कार्यान्वयन हेतु संविदा के आधार पर निकाली गई है. पद हेतु योग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है.
बिहार (अररिया) आशुलिपिक-सह-लिपिक भर्ती 2025 Overview
Post Name | Stenographer-Cum-Clerk |
Recruiting Authority | कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण “आत्मा” अररिया |
Total Vacancy | 01 |
Eligibility | स्नातक + अनुभव + कंप्यूटर की जानकारी |
Job Category | Clerk Job |
Job Type | Contractual Job |
Job Location | Araria, Bihar |
Last Date | 13/07/2025 |
Important Dates
Event | Date |
---|---|
Application Start Date | 25/06/2025 |
Application Last Date | 13/07/2025 |
Application Fee
Category | Fee Amount |
---|---|
UR / OBC / BC | No Fee |
SC / ST / Women |
Bihar Araria Stenographer-Cum-Clerk Vacancy 2025 Full Details
01. पद का नाम:-
- आशुलिपिक-सह-लिपिक (Stenographer-Cum-Clerk)
02. पदों की संख्या:-
कुल पदों की संख्या 01 है.
03. सैलरी (नियत मानदेय):-
पद पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी राज्य सरकार के स्तर से निर्धारित मानदेय के अनुसार दी जाएगी.
04. आयु सीमा:-
विज्ञापन प्रकाशित की तिथि तक अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए.
05. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता:-
- अभ्यर्थी के पास स्न्तातक उतीर्ण होना चाहिए.
- आशुटंकण कार्य में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- कंप्यूटर में कम से कम 06 महीने का डिप्लोमा तथा कंप्यूटर कार्य में निपुण होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें?
आशुलिपिक-सह-लिपिक पद हेतु ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरा जायेगा. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें तथा इसे अच्छी तरह भरें. पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी प्रमाण पत्रों / अंक पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी को निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेज दें. ध्यान रहे, आपका आवेदन फॉर्म दिनांक 13/07/2025 शाम 5 बजे तक निम्नलिखित पते पर पहुँच जाना चाहिए.
आवेदन भेजने का पता:– कार्यालय, परियोजना निदेशक, आत्मा, अररिया (संयुक्त कृषि भवन) कोर्ट स्टेशन रोड, जिला अररिया, पिन-854311″
विज्ञापन से सम्बंधित अधिक जानकारी araria.nic.in पर देखा जा सकता है.
Important Links
Download Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page |