Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025: देखें योग्यता, आयु, सैलरी तथा चयन प्रक्रिया

Bihar Assistant Professor Vacancy 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्वास्थय विभाग, बिहार पटना के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पटना एवं बेगुसराय अलग-अलग विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 88 रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी किया है. पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/07/2025 से शुरू होकर दिनांक 08/08/2025 तक जारी रहेगा. योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते  हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले इस भर्ती की पूरी जानकारी जरुर प्राप्त करें. इस लेख में हमने इस भर्ती की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है, जैसे की रिक्ति का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि.

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 Overview

पद का नाम असिस्टेंट प्रोफेसर
भर्ती एजेंसी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
कुल पदों की संख्या 88
योग्यता बी.ए.एम.एस.
जॉब केटेगरी मेडिकल जॉब
जॉब लोकेशन बिहार
अंतिम तिथि 08/08/2025

महत्वपूर्ण तिथि:-

Event Date
Application Start Date 15/07/2025
Application Last Date 08/08/2025
Fee Payment Last Date 08/08/2025
Exam Date N/A

आवेदन शुल्क:-

Category Fee Amount
UR / OBC / EWS Rs.100/-
SC / ST / Women / PWD Rs.25/-
Mode of Payment Online

Vacancy Details: असिस्टेंट प्रोफेसर की विषयवार रिक्तियां

क्र.सं विषय का नाम कुल पदों की संख्या
01 संस्कृत संहिता एवं मौलिक सिद्धांत 08
02 शरीर रचना 07
03 क्रिया शरीर 07
04 द्रव्यगुण 08
05 रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना 03
06 रोग निदान एवं विकृति विज्ञान 05
07 स्वस्थवृत 05
08 अगदतंत्र एवं विधि वैद्यक 04
09 प्रसूति एवं स्त्री रोग 05
10 काय चिकित्सा 13
11 शल्य तंत्र 07
12 शालाक्य तंत्र 07
13 कौमारभृत्य 05
14 पंचकर्म 04

Salary: बीपीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी कितनी है?

बीपीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी पे-बैंड Rs.15600 – 39100 + ग्रेड पे 6600 (लेवल-11) होती है. इसके अलावा अन्य अनुमान्य भत्ता सहित समय-समय पर देय अनुमान्य अन्य भत्ते भी मिलेगे.

Qualification: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है:-

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.A.M.S डिग्री ((बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड सर्जरी) जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद् / भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग से अनुसूची में समिल्लित हो.
  2. सम्बंधित विषय में PG डिग्री, जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद् / भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग से अनुसूची में समिल्लित हो.
  3. अनिवार्य इंटर्नशिप प्रक्षिक्षण प्राप्त होना चाहिए.
  4. बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में अद्यतन निबंधन होना चाहिए एवं आयुर्वेदिक में स्नातकोत्तर योग्यता परिषद् के राज्य पंजी में सम्मिलित होना चाहिए अथवा योगदान के पूर्व बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, पटना में निबंधन कराना अनिवार्य होगा।
  5. भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अलोक में सभी अभ्यर्थियों के पास टीचर कोड प्राप्त होना आवश्यक होगा।

नोटः- विज्ञापित पद हेतु विदेशी विश्वविद्यालय की डिग्री मान्य नहीं होगी।

Age Limit: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आयु सीमा

Category Min Age Max Age
UR (पुरुष) 27 वर्ष 45 वर्ष
UR (महिला) 27 वर्ष 48 वर्ष
BC/EBC (पुरुष/महिला) 27 वर्ष 48 वर्ष
SC / ST (पुरुष/महिला) 27 वर्ष 50 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2025 के अनुसार की जाएगी.

Selection Process: कैसे होगा असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन?

BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर पूरी की जाएगी. यह प्रक्रिया कुल 50 अंको की होगी.

  1. B.A.M.S के यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं में प्राप्तांक के लिए अधिकतम 20 अंक दिया जायेंग.
  2. आयुर्वेदिक में PG डिग्री के लिए अधिकतम 10 अंक दिए जायेंगे.
  3. सरकारी शैक्षणिक क्षेत्र में संविदा नियुक्ति के अलोक में कार्यनुभव के लिए अधिकतम 10 अंक होंगे (प्रति वर्ष 2 अंक)
  4. साक्षात्कार में अधिकतम 5 अंक होंगे.
  5. मान्यता प्राप्त journals में मुख्य लेखक के रूप में मूल प्रकाशन के लिए अधिकतम 4 अंक दिया जायेंगे (प्रत्येक प्रकाशन के लिए 2 अंक)

Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025
बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025

 

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 – FAQs

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है?

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की ग्रॉस सैलरी लगभग ₹95,000 से ₹1,20,000 प्रति माह होती है. ₹57,700 मासिक शुरुआती लेवल  होता है.

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी कब आएगी?

बिहार के स्वास्थय विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी आ चुकी है. ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई 2025 से शुरू हो चूका है.

प्रोफेसर बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना पड़ता है?

भारत में प्रोफेसर बनने के लिए (विशेषकर कॉलेज/यूनिवर्सिटी में) आपको यूजीसी द्वारा निर्धारित कुछ जरूरी परीक्षाएं और योग्यताएं पूरी करनी होती हैं। जैसे की UGC-NET आदि.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com