Bihar BED Admit Card 2025: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) द्वारा दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (CET B.Ed & Shiksha Shastri-2025) का आयोजन किया जा रहा है. प्रवेश परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड दिनांक 21/05/2025 को रिलीज कर दिया गया है. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
Lalit Narayan Mithila University द्वारा CET-B.Ed. & Shiksha Shastri 2025 परीक्षा दिनांक 28/05/2025 (बुधवार) को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 24/05/2025 को आयोजित होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड दिनांक 21/05/2025 को रिलीज़ किया गया है. अभ्यर्थी अपनी लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar BED Exam Pattern 2025
CET B.Ed & Shiksha Shastri 2025 परीक्षा 120 अंको की होगी. इसमें कुल 120 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जायेंगे. यह परीक्षा निम्नलिखित विषयों पर आधारित होगी.
Subject
No. of Question
Total Marks
General English Comprehension (B.Ed. Programme)
15
15
General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri Programme)
15
15
General Hindi
15
15
Logical & Analytical Reasoning
25
25
General Awareness
40
40
Teaching-Learning Environment in Schools
25
25
Total
120
120
Bihar बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में उतीर्ण होने की न्यूनतम प्राप्तांक
अनारक्षित वर्ग – 35% (42 अंक)
अनुसचित जाति – 30% (36 अंक)
अनुसूचित जनजाति – 30% (36 अंक)
पिछड़ा वर्ग – 30% (36 अंक)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 30% (36 अंक)
पिछड़े वर्ग की महिला – 30% (36 अंक)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 30% (36 अंक)
दिव्यांग – 30% (36 अंक)
Bihar BED Entrance Exam 2025 हेतु परीक्षा केन्द्रों के संभावित शहरों की सूचि
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com