Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रूटीन 2024 हुआ जारी, 15 फरवरी से होगी माध्यमिक परीक्षा शुरू, परीक्षा कार्यक्रम की पूरी जानकारी

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रूटीन 2024: छात्रों, यदि आप भी यही जानना चाहते हैं की 2024 में मैट्रिक का एग्जाम कब होगा तो बता दें की, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, श्री आनन्द किशोर द्वारा 04/12/2023 को बिहार में आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस परीक्षा का पूरा कार्यक्रम, परीक्षा का दिन तथा तिथि तथा समय तथा परीक्षा की पाली आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रूटीन 2024

4 दिसम्बर 2023 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा BSEB 10th Exam Date 2024 की घोसना की जा चुकी है. 10वीं परीक्षा का रूटीन के साथ-साथ इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 की भी घोसना की गई है. BSEB 10th Exam Routine 2024 की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

बता दें की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 की सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 15/02/2024 से 23/02/2024 के बिच की जाएगी. कौन-कौन से विषय की परीक्षा किस पाली में तथा किसी तिथि को आयोजित होगी उसकी पूरी जानकारी निचे देख सकते हैं.

BSEB 10th Exam Date 2024

परीक्षा की तिथि / दिनपरीक्षा का विषयप्रथम पाली (समय)द्वितीय पाली (समय)
15/02/2024 (गुरुवार)मातृभाषा9.30 AM से 12.45 PM एवं 9.30 AM से 12.15 PM2 PM से 4.45 PM एवं 2 PM से 5.15 PM
16/02/2024 (शुक्रवार)गणित
17/02/2024 (शनिवार)द्वितीय भारतीय भाषा
19/02/2024 (सोमवार)सामाजिक विज्ञान
20/02/2024 (मंगलवार)विज्ञान
21/02/2024 (बुधवार)अंग्रेजी (सामान्य)
22/02/2024 (गुरुवार)एच्छिक विषय
23/02/2024 (शुक्रवार)व्यावसायिक एच्छिक विषय

 

Bihar Board 10th Date Sheet 2024 in Hindi

प्रथम पालीद्वितीय पाली
मातृभाषा (15/02/2024)

हिंदी-101, बंगला-102, उर्दू-103, मैथिलि-104.

9.30 AM से 12.45 PM 

मातृभाषा (15/02/2024)

हिंदी-201, बंगला-202, उर्दू-203, मैथिलि-204.

2 PM से 5.15 PM

गणित (16/12/2024)

गणित-110

9.30 AM से 12.45 PM 

गणित (16/12/2024)

गणित-210

2 PM से 5.15 PM

द्वितीय भारतीय भाषा

हिंदी भाषियों के लिए: संस्कृत-105, अरबी-107, फारसी-108, भोजपुरी-109.

गैर-हिंदी भाषियों के लिए: राष्ट्रभाषा हिंदी-106.

9.30 AM से 12.45 PM

द्वितीय भारतीय भाषा

हिंदी भाषियों के लिए: संस्कृत-205, अरबी-207, फारसी-208, भोजपुरी-209.

गैर-हिंदी भाषियों के लिए: राष्ट्रभाषा हिंदी-206.

2 PM से 5.15 PM

सामाजिक विज्ञान-111

9.30 AM से 12.15 PM

सामाजिक विज्ञान-211

2 PM से 4.45 PM

विज्ञान-112

9.30 AM से 12.15 PM

विज्ञान-212

2 PM से 4.45 PM

अंग्रेजी (सामान्य)-113

(9.30 AM से 12.45 PM)

अंग्रेजी (सामान्य)-213

(2 PM से 5.15 PM)

एच्छिक विषय

उच्च गणित-114, वाणिज्य-115, अर्थशास्त्र-116, फारसी-121, संस्कृत-112, अरबी-123, मैथिलि-124

(9.30 AM से 12.45 PM)

ललित कला-117, गृह विज्ञान-118, नृत्य-119, संगीत-120

(9.30 AM से 12.15 PM)

एच्छिक विषय

उच्च गणित-214, वाणिज्य-215, अर्थशास्त्र-216, फारसी-221, संस्कृत-212, अरबी-223, मैथिलि-224

(9.30 AM से 12.45 PM)

ललित कला-217, गृह विज्ञान-218, नृत्य-219, संगीत-220

(9.30 AM से 12.15 PM)

व्यावसायिक एच्छिक विषय

सुरक्षा-127, ब्यूटीशियन-128, टूरिज्म-129, रिटेल मैनेजमेंट-130, ऑटोमोबाइल-131, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर-132, ब्यूटी एण्ड वेलनेस-133, टेलिकॉम-134, आई.टी. / आई.टीज़. ट्रेड-135

—————

 

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 से जुड़ी अन्य जानकारी

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए मॉडल पेपर BSEB के अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. यह मॉडल पेपर परीक्षार्थीओं को सैधांतिक परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराने के उद्येश से अपलोड किया गया है. छात्राएं दिनांक 11/12/2023 शाम से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध होगा.

 

Bihar Board 10th Exam Date 2024 Time Table Pdf in Hindi: इस परीक्षा का कार्यक्रम PDF में उपलब्ध है. यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ हीं आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी उपलब्ध है.

 

bseb 10 exm date 2024
bseb 10 exm date 2024