यदि आप भी बिहार के हैं तो यह जानकारी आपके बहुत हीं काम की है. जी हाँ, यदि आप भी जानना कहते हैं की RTPS Bihar पोर्टल से जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र 2025 में कैसे डाउनलोड करें? तो इस आर्टिकल में हमने जाति, आय और निवास डाउनलोड करने का Step By Step Process बताया है एवं डाउनलोड लिंक भी उपलब्ध करा दिया है. यदि आप बिहार में जाति आय निवास का आवेदन अपने मोबाइल से करना चाहते हैं तो निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ें. इसमें हमने जारी जानकारी उपलब्ध करवाई है.
इसे देखें: बिहार में जाति आय निवास ऑनलाइन कैसे करें, Step by Step प्रोसेस
बिहार में जाति आय निवास कैसे डाउनलोड करें?
वैसे तो ज्यादातर लोग अपनी जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र किसी साइबर कैफ़े से बनवाते है एवं वहीँ से इसे डाउनलोड भी करा लेते हैं. यदि अपने किसी साइबर कैफ़े से जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करवाया है तो आप इसे अपने मोबाइल से भी डाउनलोड कर सकते हैं. बस आपको निचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा.
- सब से पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र ओपन करें तथा गूगल में सर्च करें “सर्विस प्लस बिहार डाउनलोड सर्टिफिकेट” या फिर अंग्रेजी में टाइप करें “service plus bihar certificate download“. दोनों में से कोई भी कीवर्ड सर्च करने पर Bihar Service Plus की वेबसाइट सबसे पहले दिखेगी.
- पहली वेबसाइट (RTPS-1) पर क्लिक करें इसका पूरा URL है serviceonline.bihar.gov.in. इस वेबसाइट पर क्लिक करते हीं आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेगें. जो की कुछ इस तरह दिखता है.
- होम पेज पर आने के बाद, थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करें, निचे एक “नागरिक अनुभाग“ नाम से एक सेक्शन मिलेगा. इस सेक्शन में कई सरे लिंक उपलब्ध हैं लेकिन आपको “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” वाले लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इसमें आपको 3 बॉक्स दिखेगा. Application Ref. Number वाले बॉक्स में आवेदन संख्या दर्ज करें जैसे की BICCO/2025/00000, BCCCO/2025/00000 अथवा BRCCO/2025/00000.
- दुसरे बॉक्स में अपना नाम अंग्रेजी में लिखें.
- तथा तीसरे बॉक्स में Captcha भर कर Download Certificate वाले बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते हीं आपका जाति, आय अथवा निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा.
- डाउनलोड किया हुआ प्रमाण पत्र को अपने मोबाइल में सॉफ्ट कॉपी के तौर पर सेव कर ले अथवा किसी साइबर कैफ़े में जाकर प्रिंट करा लें.
Direct Link: डाउनलोड करें जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र 2025
Service Plus Bihar क्या है?
आप में से बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें यह पता नहीं है की आखिर Service Plus Bihar Kya Hai? सर्विस प्लस बिहार क्या है यदि इसे सरल शब्दों में बताएं तो यह बिहार सरकार की एक ऑनलाइन सेवा पोर्टल है, जो बिहार के नागरिकों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे जाति, आय, निवास, चरित्र प्रमाण पत्र आदि ऑनलाइन आवेदन की सेवाएं और डिजिटल डाउनलोड की सुविधा प्रदान करता है।
बता दें की Service Plus Bihar की अधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in है. यह एक सरकारी वेबसाइट है जहाँ से आप घर बैठे जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) और OBC/EWS प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।
जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है?
सरकारी योजनाओं तथा आरक्षण का लाभ लेने के लिए अथवा शिक्षा, नौकरियों और पहचान के लिए कानूनी और प्रशासनिक रूप से अपने आपको तैयार रखने के लिए जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य होते हैं। भारतीय नागरिकों के लिए ये बेहद जरूरी दस्तावेज हैं। चाहे आप राज्य सरकार की नौकरियों में आवेदन करना चाहते हैं, निवास आधारित योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं या फिर स्कूल/कॉलेज एडमिशन में किसी तरह की छुट पाना चाहते हैं तो जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र आपके पास होना हीं चाहिए.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में हमने यह बताया की बिहार में जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र भारत के नागरिकों के लिए एक जरुरी दस्तावेज है, जो शिक्षा, सरकारी नौकरियों, आरक्षण, छात्रवृत्ति और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।
बिहार में पहले यह RTPS Bihar के माध्यम से इन दस्ताबेजो की लिए आवेदन किया जाता था लेकिन अब Service Plus जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन और डाउनलोड किए जा सकते हैं.
यदि आपने अभी तक ये प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है, तो जल्दी से Service Plus Bihar पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें। सुनिश्चित करें कि आपके सभी दस्तावेज सही हो, ताकि प्रक्रिया में कोई अड़चन न आए।
