Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar CM Pratigya Yojana 2025 (Apply Now) – Eligibility, Stipend, Age Group, Duration

CM Pratigya Yojana सरकार की एक नई पहल है, जिसका मकसद राज्य के युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है। यह एक इंटर्नशिप प्रोग्राम है. इसके तहत युवाओं को कौशल विकास (Skill Development) और नौकरी की तैयारी (Workplace Readiness) की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि युवा रोजगार के अवसरों को समझ सके एवं वास्तविक कामकाजी माहौल में अनुभव हासिल कर सकें। वित्तीय वर्ष 2025–26 में इसका पहला चरण शुरू होगा, जिसमें 5,000 युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे। इसमें कंपनियां और संस्थान भी अपनी इच्छा से भाग ले सकती हैं.

सरल शब्दों में कहें तो, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना युवाओं को सीखने, काम करने और करियर में आगे बढ़ने का अवसर देती है — ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और आने वाले समय में अच्छे रोजगार पा सकें।

CM Pratigya Yojana के लिए Online Registration शुरू हो चूका है. यदि आप भी इस योजना लाभ लेना चाहते हैं तथा अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह मौका हाथ से जाने जा दें. योजना की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Bihar CM Pratigya Yojana 2025 Overview

Scheme Name The CM-Promotion of Readiness, Awareness and Technical Insights for Guiding Youth Advancement (CM-PRATIGYA) Scheme
Organization Govt of Bihar
Financial Year 2025-26
Internship Seat 5000 Seat
Eligibility 12th, Graduate, Diploma, ITI, PG
Stipend RS.4000 to Rs.6000
Internship Duration 03 to 12 Months
Internship Location Bihar & Outside Bihar
Last Date n/a

Monthly Stipend (Salary)

Eligibility Amount
For 12th Pass Rs.4,000/- Per Months
For ITI / Diploma Holders Rs.5,000/- Per Months
For Graduate & Post Graduates Rs.6,000/- Per Months
  • जो अभ्यर्थी अपने घर के जिले (Home District) से बाहर किसी दूसरे जिले में इंटर्नशिप करेंगे, उन्हें पहले तीन महीनों तक ₹2,000 प्रतिमाह सहायता राशि (भत्ता) दी जाएगी।

  • जो अभ्यर्थी बिहार राज्य के बाहर किसी अन्य राज्य में इंटर्नशिप करेंगे, उन्हें उनकी पूरी इंटर्नशिप अवधि के दौरान ₹5,000 प्रति माह की सहायता राशि (भत्ता) दी जाएगी।

यह राशि उनके रहने, खाने और अन्य आवश्यक खर्चों को पूरा करने में मदद के लिए दी जाएगी, ताकि वे आर्थिक चिंता के बिना अपना प्रशिक्षण पूरा कर सकें।

Duration of Internship

इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि 3 महीने होगी और यह अधिकतम 12 महीने तक बढ़ाई जा सकती है, यह पूरी तरह उद्योग या संस्था की जरूरत और अभ्यर्थी की रुचि पर निर्भर करेगा।

Eligibility Criteria

इस योजना के लिए उम्मीदवार के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए —

  • कम से कम 12वीं पास, या
  • आईटीआई (ITI) या डिप्लोमा धारक, या
  • किसी सरकारी स्किल ट्रेनिंग या 6 महीने या उससे अधिक अवधि वाले प्रमाणपत्र कोर्स को पूरा किया हो, या
  • किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) या स्नातकोत्तर (Postgraduate) डिग्री प्राप्त हो।

ध्यान दें: यह योजना उन युवाओं के लिए है जो बिहार के स्थायी निवासी हैं।

कौन आवेदन नहीं कर सकता  है?

जो उम्मीदवार वर्तमान में किसी केंद्रीय या राज्य सरकार की योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप, या छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हैं, या जो वर्तमान में किसी नौकरी में कार्यरत हैं, वे CM-PRATIGYA योजना के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।

Age Group

आवेदन की तिथि के अनुसार उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Documents for CM Pratigya Yojana Registration

  1. Mobile Number
  2. Email Id
  3. 10th Marksheet / Certificate
  4. 12th Marksheet / Certificate
  5. Graduation Marksheet / Certificate
  6. PG Marksheet / Certificate
  7. ITI / Diploma Marksheet / Certificate
  8. Residence (निवास) Certificate

Important Links

Online Registration Click Here
Applicant Login Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

Bihar CM Pratigya Yojana 2025
Bihar CM Pratigya Yojana 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com