Bihar Coordinator Vacancy 2025: जिला प्रोग्राम शाखा, आईसीडीएस विज्ञापन संख्या 01/2025 पोषण अभियान के अंतर्गत अनुबंध के आधार पर जिला समन्वयक (District Coordinator) एवं प्रखण्ड समन्वयक (Block Coordinator) के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. बिहार के स्नातक उतीर्ण युवाओं के लिए यह एक बढ़िया मौका है. बिहार में समन्वयक के रूप में कार्य करके एक अच्छी-खासी सैलरी का लाभ भी उठा सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने चाहते हैं तो निचे दी गई Bihar ICDS Block & District Coordinator Vacancy 2025 से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करें.
Bihar Coordinator Vacancy 2025 Summary | |
Recruitment Agency | Bihar ICDS |
Post Name | District Coordinator, Block Coordinator |
No. of Vacancies | 07 |
Eligibility | Graduation |
Job Location | East Champaran, Bihar |
Last Date | 15/02/2025 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- बिहार समन्वयक पद हेतु नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 17/01/2025
- बिहार समन्वयक पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि: 15/02/2025
Bihar Coordinator Vacancy 2025 Notification (PDF) |
बिहार ब्लाक एवं जिला कोऑर्डिनेटर की यह बहाली पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में जिला प्रोग्राम शाखा, ICDS पोषण अभियान के अंतर्गत निकाली गई है. कोऑर्डिनेटर पर नियोजन संविदा के आधार पर किया जायेगा. यह बहाली कुल 7 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है. भर्ती का नोटिफिकेशन समाहरणालय, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के अधिकारिक वेबसाइट https://eastchamparan.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. भर्ती का यह नोटिफिकेशन PDF में डाउनलोड किया जा सकता है. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है.
Application Fee |
बिहार समन्वयक पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसे भरकर उचित पते पर भेज दें.
Post & Vacancy Details |
क्र.सं | पद का नाम | कुल रिक्ति |
01 | जिला समन्वयक | 01 (for UR) |
02 | प्रखण्ड समन्वयक | 06 (BC-01, EWS-01, UR-04) |
Block & District Coordinator Salary in Bihar Per Month |
बिहार में जिला एवं ब्लाक कोऑर्डिनेटर का निर्धारित मानदेय कुछ इस प्रकार है. बिहार जिला समन्वयक का वेतन 30,000/- रूपया तथा ब्लाक समन्वयक का वेतन 20,000/- प्रति माह निर्धारित किया गया है. इस सम्बंधित में अधिक जानकारी अधिकातिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकता है.
Bihar Coordinator Vacancy 2025: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
संविदा पर नियोजन हेतु पात्रता: अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए तथा अभ्यर्थी पूर्वी चंपारण जिला क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए. इसके लिए अभ्यर्थी को सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा.
District Coordinator के लिए शैक्षणिक योग्यता:
- शैक्षणिक योग्यता: स्नातक सर्टिफिकेट / कंप्यूटर साइंस अथवा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए.
- अनुभव: एप्लीकेशन मेंटेनेंस एवं सपोर्ट में कम से कम 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
- आवश्यक योग्यता: अभ्यर्थी के पास अच्छी लिखित एवं मौखिक संचार क्षमता होनी चाहिए. उन्हें कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए तथा उन्हें यात्रा करने की इच्छा होनी चाहिए. इस पद के लिए अनिवार्य रूप से स्थानीय उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा.
Block Coordinator के लिए शैक्षणिक योग्यता:
- शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी स्नातक होना चाहिए.
- अनुभव: टेक्नोलॉजी एवं सॉफ्टवेर एप्लीकेशन सपोर्ट का कम से कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए.
- आवश्यक योग्यता: अभ्यर्थी के पास अच्छी लिखित एवं मौखिक संचार क्षमता होनी चाहिए. इस पद के लिए अनिवार्य रूप से स्थानीय उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा.
Bihar ICDS Coordinator Vacancy 2025: आयु सीमा |
आयु सीमा विज्ञापन की तिथि को सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना द्वारा सेवाओं में नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रावधान के अनुरूप होगी. दिनांक 01/01/2025 को आवेदन की अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित है.
- अनारक्षित वर्ग (पुरुष) के लिए: 37 वर्ष.
- पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए: 40 वर्ष.
- अनारक्षित वर्ग (महिला): 40 वर्ष.
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला): 42 वर्ष.
Bihar ICDS Block & District Coordinator Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया |
कोऑर्डिनेटर पद हेतु योग्य अभ्यर्थी का चयन वांछनीय शैक्षणिक योग्यता / कार्य अनुभव एवं काउंसलिंग के आधार पर किया जायेगा. वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व से ICDS निदेशालय अथवा अन्य सम्बंधित विभाग एवं प्रशासनिक नियंत्रणाधीन कर्यालयों अथवा अंतर्राष्ट्रीय डेवलपमेंट एजेंसी में कार्य करने का अनुभव रखते हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
कोऑर्डिनेटर पद की नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. यह एक अस्थायी पद है जी बिना कोई पूर्व सुचना के समाप्त किया जा सकता है. इस पद के लिए अभ्यर्थी द्वारा नियमितीकरण का दावा मान्य नहीं होगा. कोऑर्डिनेटर पद पर चयनित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे न हीं उन्हें कोई सरकारी सेवकों के जैसी सुविधा दी जाएगी. उनका नियोजन राष्ट्रीय पोषण मिशन के अधीन होगा.
Bihar Coordinator Vacancy 2025: आवेदन कैसे करें? |
उपरोक्त पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं. निचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें, इसे अच्छी तरह भरें तथा सभी वांछित दस्ताबेजों के साथ Email Id: sawan.kr0301@gov.in पर निर्धारित समय सीमा दिनांक 15/02/2025 तक भेज दें. ईमेल आईडी पर भेजी गई आवेदक की हार्ड कॉपी को एक लिफाफे में भरकर निचे दिए गए पते पर निबंधित डाक द्वारा भेजना अनिवार्य है. ध्यान दें, ईमेल के माध्यम से प्राप्त आवेदन की हार्ड कॉपी को हीं स्वीकार किया जायेगा.
हार्ड कॉपी भेजने का पता: “जिला प्रोग्राम कार्यालय (आई.सी.डी.एस) पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी”.
Important Links | |
Download Notification & Application Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |
