Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार दरोगा का सिलेबस क्या है: यहाँ देखें बिहार दरोगा सिलेबस 2023 इन हिंदी

बिहार दरोगा सिलेबस 2023 इन हिंदी: दोस्तों, यदि आप भी बिहार दरोगा (SI) की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम की है. इसमें हमें आपको BPSSC SI Syllabus 2023 की पूरी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा आप इस बहाली के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर की चयन प्रक्रिया तथा एग्जाम पैटर्न की की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे.

 

बिहार दरोगा का सिलेबस क्या है

बिहार एसआई का सिलेबस क्या है: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के चयन के लिए BPSSC द्वारा लिखित प्रतियोगिता परीक्षा तथा शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसके प्रथम चरण में 200 अंको की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी एवं दुसरे चरण में 400 अंको की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. निचे देखते हैं बिहार दरोगा एग्जाम पैटर्न 2023 को विस्तार में.

 

बिहार दरोगा चयन प्रक्रिया 2023

Bihar SI Selection Process in Hindi: बिहार पुलिस में दरोगा का चयन तिन चरणों में पूरी की जाएगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण में मुख्य लिखित परीक्षा एवं तृतीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा तथा मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी में से कुल रिक्ति के 6 गुण अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. बिहार दरोगा का चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर की जाएगी.

 

बिहार दरोगा प्रारम्भिक लिखित परीक्षा

प्रथम चरण: यह एक लिखित परीक्षा है जो 200 अंको की होगी तथा प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी. यह परीक्षा के लिए समय अवधि 2 घंटे की होगी. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान तथा करंट अफेयर्स से सम्बंधित मुद्दों पर प्रश्न पूछे जायेंगे. इस परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 30% अंक प्राप्त करना जरुरी है. 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर 20 गुण अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

Bihar SI Prelims Exam Pattern

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक अवधि
सामान्य हिंदी 100 200 2 घंटे
करंट अफेयर्स
  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 30% होंगे.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काट लिए जायेंगे.

 

बिहार दरोगा मुख्य लिखित परीक्षा

द्वितीय चरण: प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. प्रथम प्रश्न पत्र 200 अंको का होगा जो सामान्य हिंदी के प्रश्नों पर आधारित होगा. इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी तथा प्रथम प्रश्न पत्र के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा. इस प्रश्न पत्र में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना जरुरु है. 30% के कम अंक लाने पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा. बता दें की प्रथम प्रश्न पत्र (सामान्य हिंदी) में प्राप्त किए गए अंको को मेघा सूचि में नहीं जोड़ा जायेगा. द्वितीय प्रश्न पत्र भी 200 अंको की होगी जिसमे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. इस प्रश्न पत्र के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जायेगा.

Bihar SI Mains Exam Pattern

पेपर-1
विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक अवधि
सामान्य हिंदी 100 200 2 घंटे
पेपर-2
सामान्य अध्ययन 100 200 2 घंटे
सामान्य विज्ञान
नागरिक शाश्त्र
भारतीय इतिहास
भारतीय भूगोल
गणित
मानसिक योग्यता जाँच
  • पेपर-1 परीक्षा में अभ्यर्थी को कम से कम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें असफल घोषित कर दिया जायेगा.
  • पेपर-1 (सामान्य हिंदी) की परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर का होगा. इस परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको को मेरिट सूचि में नहीं जोड़ा जायेगा.
  • मुख्य परीक्षा ऑफलाइन होगी तथा उत्तर पुस्तिका की दो प्रतियाँ होगी, जिसमे एक प्रति आयोग के पास रखी जाएगी.
  • मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी में से कोटिवार मेघानुसार कुल रिक्ति के 6 गुण अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा.

 

बिहार दरोगा शारीरिक दक्षता परीक्षा

तृतीय चरण: मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी को इस परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा में उतीर्ण होना जरुरी होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की जाँच की जायेगा. Bihar SI Physical Test Details निचे उपलब्ध है.

(i). दौड़ (Bihar SI Physical Running Time)

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ महज 6 मिनट एवं 30 सेकेंड में पूरा करना होगा.
  • सभी वर्ग की महिलायों के लिए यह 1 किलोमीटर की दौड़ केवल 6 मिनट में पूरा करना होगा.
  • अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिया जायेगा.

(ii). ऊँची कूद (Bihar SI High Jump)

  • सभी वर्ग के पुरुषो के लिए न्यूनतम 4 फीट.
  • सभी वर्ग की महिलायों के लिए न्यूतम 3 फिट.
  • 4 फीट अथवा 3 फीट से कम कूदने वाले को असफल घोषित कर दिया जायेगा.

(iii). लंबी कूद (Bihar SI Long Jump)

  • पुरुषों के लिए न्यूनतम 12 फीट.
  • महिलायों के लिए न्यूनतम 9 फीट.
  • इससे कम कूदने वाले को असफल घोषित किया जायेगा.

(iv). गोला फेंक (Shot Put)

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए 16 पाउंड का गोला 16 फीट तक फेंकना होगा.
  • सभी वर्ग की महिलायों के लिए 12 पाउंड का गोला 10 फिट तक फेंकना होगा.

 

बिहार दरोगा मेरिट लिस्ट

अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में लाये गए अंकों के आधार पर तैयार किया जायेगा. यह मेघा सूचि क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार तैयार की जाएगी. मेघा सूचि के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक कुछ इस तरह हैं.

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: 32% अंक
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए: 34% अंक
  • पिछड़ा वर्ग के लिए: 36.5% अंक
  • सामान्य वर्ग के लिए: 40% अंक.

 

बिहार दरोगा का सिलेबस क्या है, इसकी पूरी जानकारी हमने हिंदी में उपलब्ध करा दी है. यदि इस बहाली की पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तथा दरोगा पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, निचे दिए गए आर्टिकल पर जाकर फुल डिटेल्स तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक पा सकते हैं.

पूरी जानकारी: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2023

बिहार दरोगा का एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध है.

बिहार दरोगा सिलेबस इन हिंदी PDF Download

बिहार दरोगा का सिलेबस क्या है इन हिंदी
बिहार दरोगा सिलेबस 2023 इन हिंदी
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com