Bihar DELED Admission 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड) पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है. प्रवेश परीक्षा की विज्ञप्ति www.deledbihar.com पर उपलब्ध करा दिया गया है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11/01/2025 से शुरू हो चूका है तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22/01/2025 है. यदि आप भी डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इस परीक्षा से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे दिया गया है.
Bihar DELED Kya Hai in Hindi: प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रारम्भिक शिक्षकों के लिए 2 वर्षों का व्यवसायिक कोर्स है. इस कोर्स का मुख्य उद्येश्य है कक्षा 1 से 8 तक के लिए अध्यापकों को तैयार करना. हालाँकि, डी.एल.एड कोर्स पूरा करने के लिए दो शैक्षणिक-वर्षों की अवधि 2 की होती है लेकिन विद्यार्थीयों को इस कार्यक्रम में प्रवेश की तिथि से अधिकतम 3 वर्ष की अवधि में इस कार्यक्रम को पूरा करने की अनुमति होती है.
Bihar DELED Admission 2025 Summary | |
Exam Agency | Bihar School Exam Board (BSEB) |
Exam Name | Bihar Deled Entrance Exam 2025 |
Session | 2025-2027 |
Course Duration | 2 Years |
Exam Location | Bihar |
Last Date | 22/01/2025 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates for Online Form |
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 11/01/2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 22/01/2025
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 22/01/2025
Bihar Deled Entrance Exam 2025 Notification |
बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट www.deledbihar.com पर अपलोड करा दिया गया है. यह नोटिफिकेशन विज्ञप्ति सं.PR-08/2025 के अंतर्गत निकाली गई है. यदि आप भी प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा हेतु शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, प्रवेश प्रक्रिया आदि की जानकारी इस नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
Application Fee for Bihar DELED Admission 2025 Online Form |
आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान दिनांक 11/01/2025 से 22/01/2025 तक किया स्वीकार किया जायेगा.
- UR / EWS / BC / EBC: Rs.960
- SC / ST / PH: Rs.760
Bihar Deled Entrance Exam 2025 हेतु न्यूनतम शैक्षणिक |
यदि आप बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.
- Intermediate (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंको के साथ उतीर्ण.
- आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अहर्ता अंको में 5% की छुट होगी.
- 50% अंको के साथ मौलबी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी भी बिहार डी.एल.एड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- वैसे अभ्यर्थी जो वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा में शामिल हुए हैं वो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वस उन्हें इन्टर की परीक्षा में 50% अंको के साथ पास होना होगा (आरक्षित वर्गों को 5% की छुट दी जाएगी).
ध्यान दें: वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आईटी.टी.आई अथवा अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं वो डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. परन्तु ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इंटरमीडिएट अथवा फोकानिया के बाद इन्टर की योग्यता हासिल की है वो DELED कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Deled Entrance Exam 2025 हेतु उम्र सीमा |
बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2025 हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 01/01/2025 को 17 वर्ष होनी चाहिए. यह उम्र सीमा सभी वर्गों के लिए मान्य है. आपके 10वीं के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि को वैध माना जायेगा.
Bihar DELED Admission Process 2025 |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित DELED प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किए गया अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. मेरिट के आधार पर हीं बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी अध्यापक शिक्षा संस्थान में DELED कोर्स में नामांकन मिलेगा. सरकार द्वारा उर्दू तथा कला / वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा यूनिवर्सिटी के लिए दी गई प्राथमिकता (College Choice) के ध्यान में रखते हुए Computerized रूप से अभ्यर्थीयों को यूनिवर्सिटी आवंटित किया जायेगा.
Bihar Deled Entrance Exam 2025 Syllabus in Hindi |
डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. इस परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जायेंगे जो की ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. परीक्षा की अवधि 150 मिनट अर्थात 2.30 घंटे की होगी. बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न की बात करें तो यह निम्नलिखित होगी.
क्रं.सं | विषय का नाम | प्रश्नों की संख्या | निर्धारित अंक |
01 | सामान्य हिंदी (General Hindi) / उर्दू (Urdu) | 25 | 25 |
02 | गणित (Mathematics) | 25 | 25 |
03 | विज्ञान (Science) | 20 | 20 |
04 | सामाजिक अध्ययन (Social Studies) | 20 | 20 |
05 | सामान्य अंग्रेजी (General Englisih) | 20 | 20 |
06 | तर्किंक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning) | 10 | 10 |
कुल | 120 | 120 |
How to Apply for Entrance Exam |
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन के पास निम्नलिखित दस्ताबेज होने चाहिए.
- फोटोग्राफ (20kb से 100 kb)
- Signature (10kb से 50 kb)
- 10वीं का मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट
- इंटरमीडिएट (12th) का मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट.
- जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
- NCL (BC/EBC) के लिए
- EWS तथा PWD सर्टिफिकेट (यदि है तो)
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा. उसके बाद Registered Mobile Number एवं Password की मदद से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरें, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें एवं परीक्षा का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.
Bihar Deled Entrance Exam 2025 Apply Online Links | |
Apply Online | Click Here |
Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |