Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Free Coaching Yojana 2025: BC, EBC छात्र छात्राएं अब कर पाएंगे प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क तैयारी

Bihar Free Coaching Yojana 2025: प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना बिहार के अंतर्गत बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं अब कर पाएंगे सिविल सेवा, एस.एस.सी तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी. यह योजना पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग बिहार की तरफ से निकाली गई है. बिहार के 36 जिलों में कुल 38 प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों पर फ्री प्रशिक्षण दी जाएगी. यदि आप भी बिहार के BC, EBC वर्ग छात्र एवं छात्राएं हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Prak Pariksha Prashikshan Yojana Bihar के अनार्गत छात्र छात्राओं को कुछ सुविधाएँ एवं प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना में नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति यदि 75% रहती है तो उन्हें 3000 रुपये मात्र की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा अन्य सुविधाएँ भी दी जाएगी. योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे की पात्रता, सीटों की संख्या आदि की जानकारी निचे विस्तारपूर्वक उपलब्ध है.

Bihar Free Coaching Yojana 2025 Overview

योजना का नाम प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना बिहार
योजना के लाभार्थी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा के छात्र एवं छात्राएं
कुल सीटों की संख्या 4560
प्रशिक्षण केन्द्रों की संख्या 38
प्रोत्साहन राशि 3 हजार
प्रशिक्षण केन्द्र का स्थान बिहार के 36 जिलों में
आवेदन की अंतिम तिथि 31/01/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Prak Pariksha Prashikshan Yojana Bihar Short Notice

BC/EBC कल्याण विभाग बिहार द्वारा प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना हेतु एक लेटेस्ट नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस अंतर्गत बिहार के BC/EBC छात्र-छात्राएं दिनांक 31/01/2025 तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहा था लेकिन अभी ऑनलाइन आवेदन का लिंक उपलब्ध नहीं है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र अब ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. Bihar Coaching Registration Form PDF में अधिकारिक वेबसाइट bcebconline.bih.nic.in पर जा कर डाउनलोड किया जा सकता है.

Bihar Free Coaching Yojana 2025
Prak Pariksha Prashikshan Yojana Bihar

 

Application Form For Pre Exam Training Scheme Bihar 2025 

इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. बिहार प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण में नामांकन हेतु आवेदन पत्र बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट bcebconline.bih.nic.in पर जा कर डाउनलोड किया जा सकता है. Application Form डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है.

Bihar Free Coaching Yojana 2025: Eligibility Criteria

बिहार फ्री कोचिंग योजना अर्थात प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना बिहार हेतु आवेदन करने के लिए छात्र एवं छात्राओं की पात्रता निम्नलिखित होनी चाहिए.

  • छात्र/छात्रा बिहार के स्थायी निवासी हो.
  • छात्र/छात्रा BC एवं EBC वर्ग के सदस्य हो.
  • छात्र/छात्रा तथा उनके अभिभावक की वार्षिक आय 3 लाख तक होनी चाहिए.
  • छात्र/छात्रा की आयु सीमा एवं न्यूनतम योग्यता सम्बंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के अनुरूप होनी चाहिए.

छात्र-छात्राओं हेतु प्रोत्साहन राशि एवं सुविधाएँ

  • Pre Exam Training Scheme Bihar में नामांकित छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति 75% तक होने पर उन्हें 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
  • छात्र एवं छात्राएं Civil Service, SSC तथा अन्य प्रतियागिता परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
  • उनके लिए डिजिटल अध्यन केंद्र होगा.
  • केंद्र स्तरीय एवं राज्य स्तरीय जाँच परीक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
  • उन्नत पुस्तकालय तथा प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सत्र होंगे.
  • प्रत्येक केंद्र पर 60-60 छात्र एवं छात्राओं के बीच संचालित होंगे.
  • प्रशिक्षण 6 महीने की होगी.
  • BC के लिए 40% तथा EBC के लिए 60% सीट उपलब्ध होंगे.

District Wise No. of Seats for Civil Service, SSC & Other Course

क्र.सं जिलेवार प्राक् प्रशिक्षण केंद्र कुल सीटों की संख्या
01 पटना-1 (पटना विश्वविद्यालय) 120
02 मुज्जफरपुर 120
03 गया 120
04 सारण (छपरा) 120
05 दरभंगा 120
06 भागलपुर 120
07 भोजपुर (आरा) 120
08 मधेपुरा 120
09 पूर्णियां 120
10 सहरसा 120
11 मुंगेर 120
12 मधुबनी 120
13 वैशाली (हाजीपुर) 120
14 पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) 120
15 पश्चमी चंपारण (बेतिया) 120
16 रोहतास (सासाराम) 120
17 कैमूर (भभुआ) 120
18 बक्सर 120
19 किशनगंज 120
20 अररिया 120
21 लखीसराय 120
22 नालन्दा (बिहार शरीफ) 120
23 सीतामढ़ी 120
24 सुपौल 120
25 सिवान 120
26 गोपालगंज 120
27 शेखपुरा 120
28 जमुई 120
29 समस्तीपुर 120
30 बांका 120
31 बेगुसराई 120
32 खगड़िया 120
33 नवादा 120
34 औरंगाबाद 120
35 जहानाबाद 120
36 कटिहार 120
37 पटना-2 (AN College) 120
38 नालन्दा-2 (राजगीर) 120
4560
प्रत्येक केंद्र पर 60 (BC-24, EBC-36) Civil Service परीक्षा एवं 60 (BC-24, EBC-36) SSC तथा अन्य परीक्षा के लिए उपलब्ध है. 

How to Apply for Bihar Free Coaching
Yojana 2025

Prak Pariksha Prashikshan Yojana Bihar का आवेदन ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से किया जायेगा. आवेदक निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें, उसे अच्छी तरह भरें एवं सम्बंधित निदेशक,  प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र को निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 20/01/2025 तक भेज दें. अभ्यर्थी खुद भी सम्बंधित निदेशक प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय में आकर आवेदन हाथों-हाथ जमा करवा सकते हैं.

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. इसके अलावा प्रमण्डलवार पदाधिकारीयों का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Important Links

Download Application Form Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Free Coaching Yojana 2025
Prak Pariksha Prashikshan Yojana Bihar
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com