Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

आईटीआई (फिटर) के लिए बिहार में सरकारी नौकरी 2025-26

ITI Fitter Government Jobs Recruitment 2025: यदि आप भी आईटीआई फिटर के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो, बता दें की बिहार में फ़िलहाल 2 सरकारी वैकेंसी निकली हुई है. पहली वैकेंसी है कार्य निरीक्षक (यांत्रिक) पद के लिए एवं दूसरी है पंप ऑपरेटर पद के लिए. दोनों पदों को मिलाकर कुल 684 उपलब्ध है. यदि अपने आईटीआई से फिटर ट्रेड में सर्टिफिकेट हासिल किया है तो इन दोनों पदों के लिए जरुर आवेदन करें. इन दोनों भर्ती की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध करवाया जा रहा है.

BTSC कार्य निरीक्षक (यांत्रिक) भर्ती 2025

पद का नाम कार्य निरीक्षक (यांत्रिक)
भर्ती एजेंसी बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
कुल पदों की संख्या 493 पद. कुल 493 पदों में से 165 पद महिलाओं के लिए अरक्षित है.
योग्यता 10वीं पास + Fitter / Machinist / Wireman / Electrician Trade में ITI सर्टिफिकेट.
आयु सीमा न्यूनतम आयु: 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु: 37 वर्ष. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छुट मिलेगी. आयु सीमा की गणना 01/08/2025 के अनुसार होगी.
चयन प्रक्रिया कार्य निरीक्षक पद का 100 अंको की ऑनलाइन लिखित परीक्षा  (CBT) के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. इसमें नेगेटिव मार्किंग (0.25) होगा.
आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 100 रूपया होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होगा.
महत्वपूर्ण तिथि ऑनलाइन आवेदन शुरू: 12/12/2025. आवेदन की अंतिम तिथि 12/01/2025.
महत्वपूर्ण लिंक Apply Online | Full Details

 

BTSC पंप ऑपरेटर भर्ती 2025

पद का नाम पंप ऑपरेटर
भर्ती एजेंसी बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
कुल पदों की संख्या 191 पद. कुल 191 पदों में से 62 पद महिलाओं के लिए अरक्षित है.
योग्यता 10वीं पास + Fitter / Machinist Trade में ITI सर्टिफिकेट.
आयु सीमा न्यूनतम आयु: 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु: 37 वर्ष. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छुट मिलेगी. आयु सीमा की गणना 01/08/2025 के अनुसार होगी.
चयन प्रक्रिया कार्य निरीक्षक पद का 100 अंको की ऑनलाइन लिखित परीक्षा  (CBT) के आधार पर किया जाएगा. कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. इसमें नेगेटिव मार्किंग (0.25) होगा.
आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 100 रूपया होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होगा.
महत्वपूर्ण तिथि ऑनलाइन आवेदन शुरू: 12/12/2025. आवेदन की अंतिम तिथि 12/01/2025.
महत्वपूर्ण लिंक Apply Online | Full Details

 

आईटीआई फिटर का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईटीआई (ITI) का फुल फॉर्म होता है Industrial Training Institute एवं फिटर (Fitter) एक ट्रेड है जिसमे जिसमें मशीन पार्ट्स, इंजन और मशीनी उपकरणों को Assemble, Fit, Maintain और Repair करना सिखाया जाता है।

 

फिटर का मुख्य कार्य क्या है?

फिटर के बहुत सारे कार्य होंते हीं जिसमे से उनका मुख्य कार्य मशीन को असेंबल करना, फिटिंग करना, मरम्मत और रखरखाव करना, उपकरणों का संचालन करना तथा रिकॉर्ड और रिपोर्टिंग करना होता है.

 

फिटर का वेतन कितना होता है?

सरकारी विभागों में फिटर का वेतन ₹18,000 – ₹35,000+ प्रति माह (Grade Pay, DA और अन्य भत्तों) के साथ होता है. राज्य सरकार तथा केंद्र में अलग-अलग वेतन हो सकता है.

 

ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

ITI Freshers को प्राइवेट सेक्टर में ₹10,000 – ₹15,000 प्रति माह की सैलरी मिल जाती है. अनुभवी को लगभग ₹15,000 – ₹25,000 प्रति माह सैलरी मिलती है. कुछ बड़े कारखानों या MNC में ₹30,000+ भी हो सकता है.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com