Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 ऑनलाइन अप्लाई 2023 का [डायरेक्ट लिंक] हुआ उपलब्ध

बिहार के स्नातक पास छात्राओं के लिए खुशखबरी! बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 ऑनलाइन अप्लाई 2023-24 का डायरेक्ट लिंक मेधा सॉफ्ट के Official Website medhasoft.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिनका नाम Eligible Students के लिस्ट में उपलब्ध है. इस छात्रवृति के लिए अपनी Eligibility कैसे चेक करें, इसकी जानकारी निचे उपलब्ध कराई गई है.

बता दें की 50000 रूपये की यह स्कॉलरशिप, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार के स्नातक उतीर्ण छात्राओं को दी जाती है. इस योजना का सही नाम है मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2023. यह योजना बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक वर्ष चलाई जाती है. इस योजना का लाभ वर्ष 2023 में स्नातक उतीर्ण उन सभी छात्राओं को दिया जायेगा जिनका Eligible Students के List में शामिल है. Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply 2023 पूरी जानकी निचे उपलब्ध है.

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 ऑनलाइन अप्लाई 2023: Summary

स्कॉलरशिप का नाम मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2023
स्कॉलरशिप की योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
स्कॉलरशिप की राशी 50 हजार रुपये
योग्यता स्नातक उतीर्ण
योजना का राज्य बिहार
लास्ट डेट 31/12/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 ऑनलाइन अप्लाई लास्ट डेट

50 हजार रुपये के लिए मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2023 का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है, तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31/12/2023 बताई गयी है. छात्राओं को बताया जाता है की वो इस छात्रवृति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द मेधा सॉफ्ट के वेबसाइट पर जा कर कर लें. इसकी अंतिम तिथि बढाई जाएगी या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 50000 के लिए योग्यता

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक बिहार राज्य के भीतर अवस्थित महाविद्यालयों / तकनीकी संस्थाओं से स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होने चाहिए.
  • स्नातक परीक्षा की में उतीर्ण की तिथि 01/04/2021 से 30/09/2023 के बिच होनी चाहिए.
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट बिहार राज्य में अवस्थित राष्ट्रीय बैंक, निजी बैंक तथा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक के किसी भी शाखा में होना चाहिए.

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 लिस्ट 2023: कैसे चेक करें

यदि आप वर्ष 2023 में स्नातक उतीर्ण हो चुके हैं लेकिन अभी तक अपने Eligible Students के लिस्ट में अपना नाम चेक नहीं किया है तो निचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं. यदि आपका नाम लिस्ट में उपलब्ध है तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. यदि आप ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं लेकिन आपका नाम लिस्ट में नहीं  है तो जल्द से जल्द अपने कॉलेज में जाकर इसकी जानकारी प्राप्त करें.

Eligible Students का नाम कैसे देखें (फुल स्टेप्स)

  • सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने University का का चयन करें.
  • मार्कशीट पर अंकित Registration Number को एन्टर करें, तथा
  • Final Year के मार्कशीट पर अंकित Marksheet Number अर्थात SL No. को दर्ज करें.
  • इतना सब करने के बाद निचे दिए गए “Search” Button को दबाएँ.

यदि आपका नाम Eligible Students के लिस्ट में शामिल है तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा. यदि आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तो “रिकॉर्ड नॉट फाउंड” का मैसेज डिस्प्ले होगा. तो अभी चेक करें लिस्ट में अपना नाम.

यहाँ चेक करें लिस्ट में अपना नाम

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 ऑनलाइन अप्लाई 2023 के लिए डाक्यूमेंट्स

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2023 के अंतर्गत 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी प्राप्त करने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए निम्नलिखित दस्ताबेजों की जरुरत होगी.

  1. स्नातक का मार्कशीट (Final Year)
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आई-डी

ध्यान दें: स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय ग्रेजुएशन फाइनल इयर का मार्कशीट होना जरुरी है. इसके बिना ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाएगा. यदि आपके पास Graduation Final Year का मार्कशीट नहीं है, तो सबसे पहले इस अपने कॉलेज से प्राप्त करें.

आधार सीडिंग: छात्राओं के सूचित किया जाता है की जिनका बैंक अकाउंट आधार से Seed नहीं हैं, वो जल्द से जल्द अपना बैंक अकाउंट से आधार Seed करा लें. बैंक अकाउंट से आधार Seeding नहीं होने पर उनका भुगतान नहीं किया जायेगा.

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 के लिए आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2023 के लिए आवेदन करना बहुत हीं आसन है. आसन बोलें तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय ना हीं इसमें कोई फोटो तथा ना हीं कोई डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है. यदि आप चाहें तो स्कॉलरशिप का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं. निचे दिए गए स्टेप्स को देखकर आप खुद भी आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कसे करें (फुल स्टेप्स):

  • निचे दिए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले लिंक क्लिक करें.
  • सारे चेक बॉक्स पर क्लिक करके “Continue” बटन को प्रेस करें.
  • अब अपना University का चयन करें, यूनिवर्सिटी Registration Number दर्ज करें, Final Year पर अंकित मार्कशीट नंबर / SL. No. दर्ज करें, Father’s Name लिखें तथा अपना Date of Birth का चुनाव करके “Get Details” पर क्लिक करें.
  • अपना जिला तथा ब्लाक के नाम का चयन करें.
  • अपना आधार डिटेल्स को सबमिट करके अपना आधार वेरीफाई करें.
  • मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर OPT भेजकर Verify करें.
  • बैंक अकाउंट तथा निवास प्रमाण पत्र की जानकारी दर्ज करें तथा “Finalise” बटन पर क्लिक करें.
  • Finalise Button पर क्लिक करते हीं आप एप्लीकेशन का Preview देख सकते हैं. यदि आवेदन में सबकुछ सही-सही दिया गए है तो “Register” बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा करें.

यदि अपने सही जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन किए है, तो रजिस्ट्रेशन करने के कुछ दिनों बाद अपने Registered Mobile Number तथा Email Id पर बिहार सरकार की तरफ से एक User Id तथा Password भेजा जायेगा. उस यूजर आईडी तथा पासवर्ड से पोर्टल पर लॉग इन करके अपने आवेदन को Final Submit कर दें.

स्कॉलरशिप का आवेदन मोबाइल से कैसे करें: यदि आप स्कॉलरशिप का आवेदन घर बैठे मोबाइल से करना चाहते हैं तो भी आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. अपने एंड्राइड मोबाइल भी आप स्नातक 50000 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 ऑनलाइन अप्लाई लिंक

Scholarship Registration Click Here
Student Login Click Here
Check Registration Status Click Here
Official Website Click Here
List of University Click Here
Follow WhatsApp Channel Click Here

 

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 ऑनलाइन अप्लाई 2023
बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 ऑनलाइन अप्लाई 2023
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com