Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Vacancy 2025: बिहार के सभी जिलों में 2436 रिक्त पदों पर ग्राम कचहरी न्याय मित्र की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 01/02/2025 से भरा जा रहा है. यह बहाली बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी अथवा उसकी न्यायपीठ को सहायता के लिए संविदा के आधार पर निकाली गई है. बिहार के विभिन्न ग्राम कचहरियों अथवा उसकी न्यायपीठ के लिए एक-एक वैकेंसी घोषित की गयी है. इस आर्टिकल में हमने बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र Vacancy 2025 से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई है. जैसे की किस जिले में कितने पदों पर भर्ती निकली है, आवेदन की प्रक्रिया क्या है, न्यूनतम योग्यता, आयु सीमा आदि.
Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Vacancy 2025 Summary | |
Recruitment Agency | Panchayati Raj Vibhag |
Post Name | Gram Kachahari Nyaya Mitra |
No. of Vacancies | 2436 |
Eligibility | Law Graduate |
Job Location | Bihar |
Last Date | 15/02/2025 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Vacancy 2025 Notification |
बिहार सरकार, पंचायती राज विभाग द्वारा नियोजन नोटिस संख्या 1420 के अंतर्गत ग्राम कचहरी अथवा उसकी न्यायपीठ को सहायता पहुँचाने के लिए संविदा के आधार पर ग्राम कचहरी न्यायमित्र की नई भर्ती निकाली गई है. भर्ती का फुल नोटिफिकेशन gp.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. भर्ती का फुल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक ऊपलब्ध करा दिया गया है. इस पद हेतु कुल 2436 रिक्ति घोषित की गई है तथा प्रत्येक ग्राम कचहरी के लिए एक-एक न्यायमित्र का नियोजन किया जायेगा.
Important Dates for Online Form 2025 |
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 23/01/2025
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू होने की तिथि: 01/02/2025 (12 AM)
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि: 15/02/2025 (11.59 PM)
Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Bharti 2025: Post & Details | ||
क्रं.सं | पद का नाम | पदों की संख्या |
01 | ग्राम कचहरी न्यायमित्र | 2436 |
- प्रत्येक आरक्षण कोटि के लिए 50 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी का नियोजन किया जायेगा. महिला अभ्यर्थी की उपलब्धता नहीं होने पर पुरुष अभ्यर्थी से पद भरा जायेगा.
- राज्य के स्वतंत्रा सेनानी के पोता / पोती / नाती / नतनी को 2% का अनुमान्य दिया जायेगा.
- दिव्यांगो को 4% क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य होगी.
- आरक्षण का लाभ राज्य सरकार के सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर देय होगा.
- जिलेवार कुल रिक्त पदों की सूचि नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Recruitment 2025: Eligibility Criteria |
संविदा के आधार पर निकाली गई ग्राम कचहरी न्यायमित्र हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए तथा वह बिहार राज्य के सम्बंधित जिला का निवासी भी होना चाहिए.
- शैक्षणिक योग्यता: आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा यूनिवर्सिटी से कम से कम विधि स्नातक (Bachelor of Laws) की डिग्री होनी चाहिए.
- आयु सीमा: आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा की गणना जिस वर्ष नियोजन किया जा रहा है, उस वर्ष की पहली जनवरी को की जाएगी.
Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Salary Per Month |
संविदा के आधार पर नियोजन के लिए प्रतिमाह सैलरी 7000 रूपया निर्धारित किया गया है. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है.
बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र पद हेतु नियोजन की प्रक्रिया |
ग्राम कचहरी न्यायमित्र पद पर नियोजन हेतु ग्राम कचहरी सचिव द्वारा मेधा अंको के आधार पर पैनल तैयार किया जायेगा. मेधा अंक का निर्धारण विधि स्नातक के अंको के आधार पर किया जायेगा. यदि मेधा अंक सामान होती है तो अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी. पैनल पर किसी तरह की आपत्ति को पैनल प्रकाशन से 15 दिनों के भीतर सम्बंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय में दायर किया जायेगा.
पद पर नियोजन हेतु पैनल का अनुमोदन निम्न समिति द्वारा किया जायेगा.
- ग्राम कचहरी सरपंच – अध्यक्ष
- ग्राम कचहरी के अन्य सभी पांच – सदस्य
- ग्राम कचहरी सचिव – सदस्य सचिव
पंचायती राज विभाग बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी.
- पद हेतु नियोजन बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र (नियोजन, सेवाशर्त एवं कर्त्तव्य) नियमावली 2007 के अधीन होगा.
- नियोजन के पूर्व चयनित उम्मीदवारों को विहित प्रपत्र में एकरारनामा सम्पन्न करना होगा.
- संविदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे.
- चयनित उम्मीदवारों को नियोजन से पहले असैनिक शल्य चिकित्सक – सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र उपलब्ध करना होगा.
बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
- आवेदक द्वारा किसी एक प्रखण्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
- ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट gp.bihar.gov.in के माध्यम से किया जायेगा.
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक द्वारा जो भी सूचनाएं भरी जा रही है, काउंसलिंग के समय उसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी शपथ-पत्र डाउनलोड करके नोटरी से बनाकर अपलोड करना होगा.
Important Links | |
Online Registration | Click Here |
Login | Click Here |
Download Sapth Patra | Click Here |
Recruitment Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |
Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Salary
बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र की सैलरी 7000 रूपया प्रति माह निर्धारित किया गया है. जबकि कचहरी सचिव का वेतन प्रति माह 6000 रूपया दिया जाता है. बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र की जिलेवार भर्ती की जानकारी ऊपर दिया गया है.