Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025: 1583 पदों पर जिलेवार मेरिट लिस्ट ps.bihar.gov.in उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025: पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा संविदा के आधार पर 1583 पदों पर निकाली गई ग्राम कचहरी सचिव भर्ती का जिलावार अनुमोदित मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. यह मेरिट लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर अपलोड किया जा चूका है. दिनांक 14/02/2025 से मेरिट लिस्ट डाउनलोड किया जा सकता है. बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 Summary

Recruitment AgencyPanchayati Raj Department, Bihar
Post NameGram Kachahari Sachiv
No. of Vacancies1583
Merit List Release Date14/02/2025
Job LocationBihar
Official Websiteps.bihar.gov.in
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 Notice

बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 का अनुमोदित मेरिट लिस्ट जारी करने की नोटिस अधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है. बता दें की यह बहाली पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा संविदा के आधार पर निकाली गई है. Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 Pdf Download करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें, इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे वाले पैराग्राफ में उपलब्ध करा दिया गया है.

बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें: Step by Step Process

  • बिहार ग्राम कचहरी सचिव का मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in जाएँ, अथवा निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते हीं एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
  • अब Drop Down List में अपना District का चयन करें.
  • उसके बाद अपना Block का चयन करें.
  • एवं अब Panchayat का चयन करें.
  • तीनो का चयन करने के लिए बाद Search Button पर क्लिक करें.
  • मेरिट लिस्ट की जानकारी प्राप्त होने के बाद इस PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025
Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025

 

बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 हेतु नियोजन तथा मेरिट बनाने की प्रक्रिया

  • बिहार ग्राम कचहरी सचिव पद का चयन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) उतीर्ण अहर्ता मेधा-अंको के आधार पर पैनल तैयार किया जायेगा.
  • उच्च योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को अधिमानता दी जाएगी, जैसे ग्रेजुएट डिग्री होल्डर को 10% अंको तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होल्डर को 20% अंको की अधिमानता दी जाएगी.
  • ग्राम कचहरी सचिव के पद पर बिताई गई प्रति एक वर्ष के लिए 2.5% अंक दिया जायेगा. 6 महीने से अधिक तथा एक वर्ष से कम अवधि के लिए भी 2.5% अंक हीं दिया जायेगा.
  • मेधा सूचि में समान अंक पाए जाने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
  • उपरोक्त मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया नियोजन समिति द्वारा किया जायेगा.
  • नियोजन समिति में एक अध्यक्ष (ग्राम कचहरी सरपंच), एक सदस्य (ग्राम कचहरी के उप-सरपंच) तथा एक सदस्य सचिव (प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित पदाधिकारी) शामिल किया जायेगा.

Important Links

Download Merit ListClick Here
Download Bharti NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025
बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025