Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Home Guard Final Merit List 2025 PDF – Download District Wise Results

Bihar Home Guard Final Merit List 2025: बहुत सारे अभ्यर्थी का प्रश्न यह होता है की बिहार होम गार्ड का फाइनल रिजल्ट कब जारी किया जायेगा? इस सवाल के जबाब में बता दें की अलग-अलग जिलों का मेरिट जारी किया जा रहा है. जी हाँ, Bihar Home Guard District Wise Final Merit List जून 2025 से हीं जारी किया जा रहा है. यदि अपने भी बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया था एवं फिजिकल टेस्ट (PET/PMT) में शामिल हुए थे तो अब आप अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.

अधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जिला वार फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार अब अपनी अंतिम सूची में नाम देखकर आगामी दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल के लिए तैयारी कर सकते हैं। District Wise Final Merit List देखने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया है. इस लिंक के माध्यम से Merit List PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Home Guard Final Merit List 2025 Overview

भर्ती का नाम बिहार होम गार्ड भर्ती 2025
विज्ञापन संख्या 01/2025
पद का नाम होम गार्ड (Home Guard)
पदों की संख्या 15000 पद
शारीरिक परीक्षा अप्रैल 30 से जून 21, 2025 के बीच
मेरिट लिस्ट जारी जून 2025 से
अगला चरण दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट

Merit List में क्या-क्या शामिल होता है?

बिहार होम गार्ड रिजल्ट लिस्ट में अभ्यर्थी अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, फिजिकल टेस्ट में प्राप्त किया गए अंक, कोटि आदि की जानकारी देख सकते हैं. इसके अलावा आरक्षण कोतिवर रिक्तियों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. अपने जिले का मेरिट लिस्ट देखने के लिए District Wiser Merit List वाले सेक्शन में जाएँ एवं वहां पर अपने जिला वाले लिंक पर क्लिक करें. मेरिट लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा.

 

कैसे चेक करें Bihar Home Guard Merit List 2025

Bihar Home Guard Final Selection List देखना बहुत हीं आसन है. अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपने करें तथा सर्च करें onlinebhg.bihar.gov.in result, गूगल में दिख रहा District wise Final Merit List पर जाकर अपना मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. दूसरा तरीका है, आप इस अपने कंप्यूटर अथवा स्मार्टफ़ोन से भी चेक कर सकते हैं. निचे जिलेवार मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. आप जिस भी जिले से हैं, उस जिले के मेरिट लिस्ट वाले डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते हीं मेरिट लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा. आप इस अपने स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर में  PDF File में डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आपका जिला अभी नहीं दिख रहा है तो थोडा और इंतजार कर लें. कुछ दिनों में सभी जिलों का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जायेगा.

Bihar Home Guard District Wise Merit List PDF – डायरेक्ट लिंक

SL No. District Name Download Final Merit List
01 Araria Click Here
02 Auranagabad Click Here
03 Banka Click Here
04 Bettiah(West Champaran) Click Here
05 Darbhanga Click Here
06 Kishanganj Click Here
07 Munger Final List | Waiting List
08 Purnea Click Here
09 Shekhpura Click Here
10 Sheohar Final Merit List

 

जरूरी दस्तावेज़ (Document Verification के लिए)

अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में है, तो इन दस्तावेज़ों की तैयारी करें:

  • 10वीं / 12वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Proof)
  • आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • 4 से 6 पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • PET/PMT एडमिट कार्ड की कॉपी
  • आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी (यदि मांगा जाए)

📌 सुझाव: सभी दस्तावेज़ों की मूल प्रति + दो सेट फोटोकॉपी साथ रखें। इन्हें पहले से एक फ़ोल्डर में व्यवस्थित करके रखें मेडिकल से पहले उचित खानपान और आराम लें। जिले की NIC वेबसाइट या कार्यालय पर नियमित रूप से नोटिस चेक करते रहें।

 

चयनित अभ्यर्थियों के लिए बॉन्ड भरने एवं पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया

Bond Agreement Signing: बिहार होम गार्ड के रूप में चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार एक बॉन्ड  (Bond) भरना होता है जो यह सुनिश्तित करता है की चयनित अभ्यर्थी नियत समय तक सेवा में रहेंगे, सर्विस के दौरान अनुशासन का पालन करेंगे एवं वो बिना पूर्व सुचना के सेवा से नहीं हटेंगे. यदि वो बिना पूर्व सुचना के सेवा से हटते हैं तो उन्हें Bond की शर्तों के अनुसार जुर्माना अथवा दंड देना पड़ सकता है. ये सारी चीजें पॉइंट में शामिल होते है.

Police Verification: बॉन्ड  (Bond) भरने के बाद अगले चरण में पुलिस वेरिफिकेशन होता है जिससे यह पता लगाया जाता है की चयनित अभ्यर्थी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला, कोई केस मुकदमा आदि तो नहीं चल रहा है, उसका चाल-चलन अर्थात Character ठीक  है या नहीं, वह वाकई में उसी राज्य / स्थान का निवासी है या नहीं. हमारे ख्याल से इसके सभी अभ्यर्थी अपना Character Certificate बनवा चुके  होंगे.

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

All District Link Click Here
Applicant Login Click Here
Get Registration No. by SMS Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

Bihar Home Guard Final Merit List 2025 District Wise PDF Download
Candidates checking Bihar Home Guard Final Merit List 2025 – Check Your Result Online

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

बिहार होम गार्ड फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 कब जारी हुई?

जून 2025 से जिलावार सूची जारी की जा रही है।

❓ मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

अपने जिला की NIC वेबसाइट या onlinebhg.bihar.gov.in से PDF डाउनलोड करें।

❓ मेरिट लिस्ट के बाद क्या प्रक्रिया है?

दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट।

❓ क्या मेरिट लिस्ट मोबाइल से डाउनलोड की जा सकती है?

हाँ, PDF फ़ॉर्मेट मोबाइल पर भी आसानी से ओपन होता है।

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com