Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Librarian, School Assistant, School Attendant Vacancy 2024-25: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार में नई भर्ती

Bihar Librarian Vacancy 2024-25: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा सेवानिवृत पुस्तकालयाध्यक्ष (Librarian), विद्यालय सहायक (School Assistant), विद्यालय परिचारी (School Attendant) के नियोजन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. फ़िलहाल यह भर्ती बिहार के दरभंगा एवं किशनगंज जिले के लिए निकाली गई है. इसके लिए सेवानिवृत कर्मियों के लिए संविदा के आधार पर निकाली गई है. आवेदन प्राप्ति की प्रारंभिक तिथि 20/12/2024 तथा आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 06/01/2025 रखी गई है.

Minority Welfare Department Recruitment Kya Hai: बता दें की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत 13 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के संचालन के लिए 481 शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है.  अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में  9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित की जाएगी.

Bihar Librarian, School Assistant, School Attendant Vacancy 2024-25 Summary

Recruitment Agencyअल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार
Post Nameपुस्तकालयाध्यक्ष, विद्यालय सहायक, विद्यालय परिचारी
No. of Vacancies09
EligibilityRetired Persons
Job LocationDarbhanga, Kishanganj Bihar
Last Date06/01/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑफलाइन आवेदन प्राप्ति की प्रारंभिक तिथि: 20/12/2024
  • आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 06/01/2025

Application Fee

Alpsankhyak Awasiya Vidyalaya Vacancy 2024-25 हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

क्रं.सं पद का नामरिक्त पदों की संख्याआरक्षण कोटि
01.पुस्तकालयाध्यक्ष01OBC-01
02.विद्यालय सहायक04UR-02, OBC-01, SC-01
03.विद्यालय परिचारी04UR-02, OBC-01, SC-01
कुल09

Eligibility Criteria for Librarian, School Assistant, School Attendant Post

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार भर्ती 2024-25 के अंतर्गत निकाली गई पुस्तकालयाध्यक्ष, विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी के पद हेतु केवल सेवानिवृत कर्मी (Retired Personnel) हीं आवेदन कर सकते हैं.

Age Limit for Librarian & Other Posts

इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 65 वर्ष होने चाहिए.

Alpsankhyak Awasiya Vidyalaya Vacancy 2024-25 Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रथम दो वर्षो के लिए किया जायेगा अथवा उक्त पद पर जबतक नियमित नियुक्ति नहीं हो जाती. आवश्यकतानुसार उनकी सेवा उनके कार्यों की समीक्षा के उपरान्त एक-एक वर्ष के लिए विस्तार किया जा सकेगा.

How to Apply

बिहार लाइब्रेरियन एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किया जायेगा. अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके, उसे अच्छी तरह भरकर अपने साभी दस्ताबेजों एक लिफाफे में सील करके निचे दिए गए पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दें. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 06/01/2025 है. आवेदन फॉर्म हांथो-हाथ भी स्वीकार किया जायेगा.

भेजना का पता: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग / निदेशालय, प्रथम तल, चतुर्थ ब्लाक, पुराना सचिवालय, पटना-800015:

Important Links

Download Notification & FormClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Librarian, School Assistant, School Attendant Vacancy 2024-25
Minority Welfare Department Recruitment