Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar One Stop Center New Vacancy 2025: बिहार के 11 जिलों में नई भर्ती का आवेदन शुरू

Bihar One Stop Center Vacancy 2025: महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार (समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार) अंतर्गत संचालित मिशन शक्ति योजना अंतर्गत 11 नए वन स्टॉप सेंटर के लिए संविदा के आधार पर नई बहाली निकाली गई है. ये 11 वन स्टॉप सेंटर मुजफ्फरपुर, गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, पूर्णियां, कटिहार, रोहतास, मधुबनी, कैमूर, औरंगाबाद तथा जमुई जिले में स्थित हैं. पदों के नाम तथा रिक्ति की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

सखी वन स्टॉप सेंटर भर्ती 2025 Overview

Post Name Central Administrator, Case Worker, Office Asst & Others
Recruiting Authority Women & Child Development Corporation (WCDC), Bihar
Total Vacancy 77
Eligibility Different Qualifications
Job Type Contractual Job
Job Location Bihar
Last Date 18/07/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 26/06/2025
Application Last Date 18/07/2025

Application Fee

Category Fee Amount
UR / OBC / BC No Fee
SC / ST / Women No Fee

Vacancy Details

SL Post Name Total Vacancies Each District
01 केंद्र प्रशासक (Central Administrator) केवल महिलाओं के लिए 11 01
02 केस वर्कर (Case Worker) केवल महिलाओं के लिए 22 02
03 पारा लीगल पर्सनल / लॉयर (Para Legal Personnel / Lawyer) 11 01
04 पारा लीगल पर्सनल (Para Legal Personnel) केवल महिलाओं के लिए 11 01
05 मनो-सामाजिक परामर्शी (Psycho-Social Counsellor) केवल महिलाओं के लिए 11 01
06 कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक (Office Assistant with Computer Knowledge) 11 01
Total 77

 

Educational Qualification

 01. केंद्र प्रशासक: कानून / समाज कार्य / समाज शास्त्र / मनोविज्ञान / समाज विज्ञान में स्नातकोत्तर. महिलाओं के मुद्दों से सम्बंधित किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी परियोजना कार्यक्रम में कार्य करने का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव.

02. केस वर्कर: कानून / समाज कार्य / समाज शास्त्र / मनोविज्ञान / समाज विज्ञान में स्नातकोत्तर. महिलाओं के मुद्दों से सम्बंधित किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी परियोजना कार्यक्रम में कार्य करने का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव.

03. पारा लीगल पर्सनल / लॉयर: कानून में स्नातक के साथ महिलाओं से सम्बंधित कानून में प्रशिक्षित या महिलाओं से सम्बंधित कानून की जानकारी. महिलाओं से सम्बंधित किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव या न्यायलय में मुक़दमे के पैरवी करने का 2 वर्ष का अनुभव.

04. पारा लीगल पर्सनल: पारामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री / डिप्लोमा. सरकारी अथवा गैर सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य से सम्बंधित परियोजना / कार्यक्रम में जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.

05. मनो-सामाजिक परामर्शी: मनोविज्ञान / तंत्रिका विज्ञान (न्यूरो साइंस) में स्नातक. महिला स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकारी अथवा गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.

06. कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक: स्नातक सहित कंप्यूटर / आईटी में डिप्लोमा. डाटा प्रबंधन, दस्तावेजीकरण तथा बेब आधारित रिपोर्टिंग, विडियो कांफ्रेंसिंग इत्यादि का गैर सरकारी / आईटी संस्थान में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.

Age Limit

Category Min Age Max Age
UR (पुरुष) n/a 37 वर्ष
UR (महिला) 40 वर्ष
BC/EBC (पुरुष/महिला) 40 वर्ष
SC / ST (पुरुष/महिला) 42 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 26/06/2025 के अनुसार की जाएगी.

Selection Process

योग्य अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. ये पूरी चयन प्रक्रिया 100 अंको की होगी.

  1. प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता – अधिकतम 60 अंक
  2. प्रासंगिक कार्य अनुभव – अधिकतम 15 अंक
  3. साक्षात्कार – अधिकतम 25 अंक

How to Apply

आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से भरा जायेगा. निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम आवेदन फॉर्म भरें एवं फाइनल सबमिट करें. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर, सबमिट किया गए अपने सभी दस्ताबेजों की स्वप्रमाणित कॉपी के साथ निबंधित डाक के माध्यम से निम्नलिखित पते पर 10 दिनों के भीतर भेज दें.

भेजने का पता:-

“महिला एवं बाल विकास निगम, खाद्य भवन रोड, 2, दरोगा प्रसाद राय पथ, वीरचंद पटेल रोड एरिया, आर.ब्लॉक, रोड न. 02, पटना, बिहार 800001”

Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com