Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव, निम्नवर्गीय क्लर्क, पंचायती राज पदाधिकारी समेत 15,610 पदों पर होगी नई भर्ती

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024: दोस्तों, बिहार पंचायती राज विभाग में 15 हजार 610 पदों पर होने जा रही है नई बहाली. जिसमे से 4351 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाएगी एवं 11,259 पदों पर अस्थायी नियुक्ति.

यह नियुक्ति प्रक्रिया जल्द हीं पूरी कर ली जाएगी. पंचायती राज विभाग द्वारा निकाली जाने वाली यह भर्ती, मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा 10 लाख रोजगार देने की गई घोषणा में यह एक अहम मूमिका निभाएगी.

पंचायती राज विभाग की यह बहाली पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, निम्नवर्गीय लिपिक, लेखापाल सह आईटी सहायक ग्राम कचहरी सचिव तथा अन्य पदों के लिए निकाली जाएगी. सभी पदों के नाम एवं रिक्ति की संख्या की जानकारी निचे दी जा रही है.

इसे भी देखें⇓:

 

4351 पदों पर होगी स्थायी नियुक्ति:-

पदों के नाम पदों की संख्या
पंचायती राज पदाधिकारी 112
पंचायत सचिव 3525
अंकेक्षक 28
निम्नवर्गीय लिपिक 505
कार्यालय परिचारी 05
जिला परिषद् कनीय अभियंता 104
जिला परिषद् में निम्नवर्गीय लिपिक 72

 

11,259 पदों पर होगी अस्थायी नियुक्ति:-

पदों के नाम पदों की संख्या
लेखापाल सह आईटी सहायक 7070
तकनीकी सहायक 556
कार्यपालक सहायक 03
ग्राम कचहरी सचिव 1400
ग्राम कचहरी न्यायमित्र 2230

 

बता दें की मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना 2024-25 के लिए 3090 करोड़ रूपया की स्वीकृति दी गई है. इस योजना के अंतर्गत अगस्त 2025 तक बिहार के 8053 पंचायतों के 1,09,321 वार्डों में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दिया जायेगा. अभी तक 4126 पंचायतों के 16397 वार्डों में 1 लाख 65 हजार 903 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा चूका है.

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जल्द हीं उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस भर्ती से सम्बंधित ज्यादा जानकारी जारी होने के उपरांत उपलब्ध करा दी जाएगी.

भर्ती से सम्बंधित तरह की और भी नई-नई अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारा ⇒ Telegram Channel Join करें.  

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com