Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड, Step By Step प्रोसेस

बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025: Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ (Constable) के 19,838 पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा आयोजन दिनांक 16/07/2025 से 03/08/2025 के बीच किया जायेगा. यह परीक्षा बिहार के कुल 38 जिलों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. CSBC द्वारा लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 09/07/2025 से जारी कर दिया गया है.

इस लेख में हमने CSBC Bihar Police Constable 19838 Vacancy 2025 की परीक्षा तिथि, ई-प्रवेश पत्र, एग्जाम सिटी, परीक्षा अवधि, रिपोर्टिंग टाइम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है. इसके अलावा ई-प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करना है तथा डुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र कैसे पत्र करें, ये जानकारी भी हमने उपलब्ध कराई है. इसके साथ-साथ हम OMR Sheet संबंधी निर्देश तथा लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम की थोड़ी जानकारी भी देने जा रहे हैं.

Bihar Police Constable Admit Card 2025 Overview

Post Name Constable
Recruiting Authority Central Selection Board of Constable (CSBC)
Total Vacancy 19,838
Exam Date 16th July to 30th Aug 2025
Admit Card Release Date 09/07/2025
Exam City Status Released
Center of Examination 38th District of Bihar
Official Website csbc.bihar.gov.in

Bihar Police Constable 19838 Exam Date 2025

Exam Date Shift, Exam Period, Reporting Time
16/07/2025 (बुधवार)
  • पाली: एकल पाली
  • परीक्षा अवधि: 2 घंटे की
  • परीक्षा का समय: 12 pm से 2 pm
  • रिपोर्टिंग टाइम: 9.30 am
20/07/2025 (रविवार)
23/07/2025 (बुधवार)
27/07/2025 (रविवार)
30/07/2025 (बुधवार)
03/08/2025 (रविवार)

Bihar Police Constable Admit Card Release Schedule 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का आयोजन कुल 6 विभिन्न तिथियों पर किया जाएगा। प्रत्येक तिथि की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी अलग-अलग निर्धारित तिथि पर जारी किए जाएंगे, जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

Exam Date Download Begins Last Date to Download
16/07/2025 09/07/2025 16/07/2025
20/07/2025 13/07/2025 20/07/2025
23/07/2025 16/07/2025 23/07/2025
27/07/2025 20/07/2025 27/07/2025
30/07/2025 23/07/2025 30/07/2025
03/08/2025 27/07/2025 03/08/2025

Bihar Police Constable Duplicate E-Admit Card प्राप्त करने की तिथि

यदि किसी कारणवश वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता पता है तो निचे दिए गए तिथि को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र पत्र कर सकते हैं.

डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए कार्यालय में जाते समय अभ्यर्थी अपना पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य ले जाएँ.

परीक्षा की तिथि डुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि
16/07/2025 14/07/2025
20/07/2025 18/07/2025
23/07/2025 21/07/2025
27/07/2025 25/07/2025
30/07/2025 28/07/2025
03/08/2025 01/08/2025

How to Download Bihar Police Constable Duplicate E-Admit Card 2025?

एडमिट कार्ड दिनांक 09/07/2025 अधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस वेबसाइट पर जा कर परीक्षा तिथि के अनुसार अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत हीं आसन है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास Registration Number अथवा Mobile Number एवं Date of Birth का होना जरुरी है. लिए देखते हैं Step By Step Process.

  1. सबसे पहले, निचे दिए गए Admit Card Download लिंक पर क्लिक करें.
  2. अपना Registration Number अथवा Mobile Number एवं Date of Birth एंटर करें.
  3. अब Captcha भरकर Submit Button पर क्लिक करें.
  4. Portal के Dashboard में आने के बाद Admit Card डाउनलोड करें.
  5. डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड को A4 Size Paper पर प्रिंट करा लें.

How to Check Bihar Police Constable Exam City?

जैसा की आप जानते हैं लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 09/07/2025 से जारी किया जायेगा तथा परीक्षा केंद्र की जानकारी भी उसी दिन पता चलेगी. लेकिन Exam City अर्थात कौन से जिले में आपकी परीक्षा होने वाली है इसकी जानकारी आप अभी पता कर सकते हैं. बता दें की Exam City Slip Download करने की सुविधा दिनांक 20/06/2025 से दे दी गई है. Exam City Slip कैसे डाउनलोड करना है उसकी जानकारी हमने ऊपर वाले पैराग्राफ में दे दिया है. जैसे आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, उसी तरह Exam City Slip भी डाउनलोड कर सकते हैं.

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम: बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं (10th) कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा. हमारी वेबसाइट biharsarkarinaukri.com पर हमने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पैटर्न तथा सिलेबस की पूरी जानकारी उपलब्ध रखा है. अधिक जानकारी के लिए इस देख सकते हैं.

OMR Sheet: जैसे का आपलोगों को पता है की बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा ऑफलाइन अर्थात OMR Based होगी. इसलिए आपलोगों को OMR Sheet में अपना हस्ताक्षर, प्रश्न पुस्तिका नंबर, रोल नंबर एवं अनुच्छेद लिखना जरुरी है.

Important Links

Download Admit Card Click Here
Exam City Slip Download Click Here
Exam Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

Bihar Police Constable 19838 Exam Date, Admit Card, Exam City 2025
Bihar Police Constable Admit Card 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com