Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Police Constable Final Result 2025: CSBC 21,391 कांस्टेबल अंतिम मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ मार्क्स

बिहार पुलिस 21,391 कांस्टेबल भर्ती 2023 का Final Result घोषित कर दिया गया है. अंतिम से चयनित अभ्यर्थियों की  सूचित केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अधिकारी वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दी गई है.

कांस्टेबल पद की यह बहाली बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशत्र पुलिस विभाग के लिए निकाली गई है. इस का नोटिफिकेशन CSBC द्वारा  दिनांक 09/06/2023 के विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत जारी किया गया था.

कोटिवार पदों की संख्या

  • UR – 8556
  • EWS – 2140
  • SC – 3400
  • ST – 228
  • EBC – 3842
  • BC – 2570
  • BCW – 655

कुल पदों की संख्या – 21,391

कुल 17,87,720 प्रवेश पत्र किया गया था जारी

कांस्टेबल भर्ती हेतु स्वीकार किया गया ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में से कुल 17,87,720 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था. लिखित परीक्षा 6 तिथिओं में आयोजित की गयी थी, जो की हैं 07/08/2024, 11/05/2024, 18/08/2024, 21/08/2024, 25/08/2025 एवं 28/08/2024. यह परीक्षा एक-एक पालियों में आयोजित की गयी थी.

कुल 1,07,079 सफल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया था

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से मेधा के आधार पर कुल 1,07,079 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयन किया गया था. यह 1:5 के अनुपात में था. जिसमें से 86,539 अभ्यर्थी PET के लिए उपस्थित हुए थे.

इन 86,539 अभ्यर्थियों में से 40,112 अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे, 7,623 अभ्यर्थी दौड़ के पश्चात अन्य कारणों के की वजह से असफल रहे.

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सभी तरफ से सफल अभ्यर्थियों की संख्या 32,489 रही, जिसमे से 17,059 महिला अभ्यर्थी, 15,422 पुरुष अभ्यर्थी तथा 08 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 09/12/2024 से 10/03/2025 के बिच किया गया था.

होम गार्ड के केवल 35 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में रहे सफल

राज्य के प्रशिक्षित होम गार्ड अभ्यर्थी में से लिखित परीक्षा के आधर पर कुल 485 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया था. उनमे से केवल 35 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे तथा सभी प्रकार से सफल केवल 30 अभ्यर्थी रहे.

इनमें से 26 पुरुष एवं 04 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. हालाँकि, इन 30 गृह रक्षक अभ्यर्थियों में से कोई अभ्यर्थी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित नहीं है.

क्या होगा बिहार होम गार्ड की शेष 10,661 रिक्ति का?

बिहार पुलिस सिपाही पद हेतु कुल 21,391 रिक्ति घोषित की गयी थी. जिसमे से 50% (10,691) रिक्ति पद केवल बिहार गृह रक्षकों के लिए अरक्षित था. इसमें से केवल 30 गृह रक्षकों का अंतिम रूप से चयन हो पाया है.

गृह रक्षकों की शेष बचे 10,661 रिक्ति को उसी आराक्षण कोटि के गैर-गृह रक्षक अभ्यर्थियों से भरा जायेगा. अर्थात गैर-गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए यह बहुत बड़ी बात है.

बिहार कांस्टेबल कोटिवार कट-ऑफ मार्क्स 2025

  • General – 68
  • EWS – 58
  • SC – 50
  • ST – 54
  • EBC – 58
  • BC – 62 (Transgender-54)
  • BC Women – 58
  • General (Home Guard) – 42

ऐसे देखें बिहार पुलिस कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट

बिहार पुलिस कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट (मेधा सूचि) अधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है. मेधा सूचि डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक ऊपलब्ध करा दिया गया है. रिजल्ट कैसे चेक करें Step-By-Step Guide दिया गया है.

  1. निचे दिए गए Download Result लिंक के माध्यम से मेधा सूचि डाउनलोड करें.
  2. यह रिजल्ट PDF फाइल में उपलब्ध है तथा इसमें कुल 225 पेज शामिल हैं.
  3. लिस्ट में अभ्यर्थी Roll Number, Allotted District / Unit शामिल किया गया है.
  4. लिस्ट को डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर में अथवा अपने स्मार्टफोन में इस PDF File को खोले.
  5. यदि कंप्यूटर में देख रहे हैं तो कीबोर्ड पर Ctrl+F Key दबाएँ, इसके बाद एक Search Box खुल जायेगा.
  6. Search Box में अपना Roll Number टाइप करें तथा Enter Button प्रेस करें.
  7. यदि आपका रोल नंबर उस लिस्ट में है तो वह Highlight हो जायेगा.
  8. यदि आप अपने स्मार्टफ़ोन से रिजल्ट देखना चाहते हैं तो Downloaded File को ओपन करें.
  9. Find विकल्प पर जाएँ, उसी तरह Roll Number Type करें एवं Find करें.

Download Result

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com