Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल वैकेंसी 2025 – 4361 पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती (CSBC) ने बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशत्र पुलिस में चालक सिपाही के 4361 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया  है. कुल 4361 पदों में से 1439 पद केवल महिलाओं के लिए आरक्षित है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. CSBC Driver Constable Recruitment 2025 की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

Table of Contents

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल वैकेंसी 2025 Overview

Post Name Driver Constable
Recruiting Authority Central Selection Board of Constable
Total Vacancy 4361
Eligibility 12th Pass + DL
Job Category Police Job
Job Type State Govt. Sarkari Job
Job Location Bihar
Last Date 20/08/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 21/07/2025
Application Last Date 20/08/2025
Fee Payment Last Date 20/08/20205
Exam Date Notified Later

Application Fee

Category Fee Amount
SC / ST / Women Rs.180/-
All Other Categories Rs.675/-
Mode of Payment Online

Vacancy Details – बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल की कोटिवार रिक्ति विवरण

Category No. of Vacancies Reserved for Women
UR 1772 620
EWS 436 153
SC 632 221
ST 24 08
EBC 757 265
BC 492 172
BCW 248
Total 4361 1439
  • कुल 4361 पदों में से स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (FFW) के लिए क्षैतिज आरक्षण के रूप में 87 पद आरक्षित हैं.

Salary – बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल की मासिक सैलरी

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल का वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-3 (Level-3) में आता है।

  • मूल वेतन (Basic Pay): ₹21,700 – ₹69,100
  • अन्य भत्तों (जैसे कि महंगाई भत्ता, HRA, यात्रा भत्ता आदि) को मिलाकर
  • कुल इन-हैंड सैलरी लगभग: ₹25,000 – ₹30,000 प्रति माह हो सकती है जो की पोस्टिंग स्थान पर निर्भर करता है.

Educational Qualification – बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल पद हेतु शैक्षणिक योग्यता

  1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं) पास अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.
  2. अभ्यर्थी को हल्का मोटर वाहन (LMV) / भारी मोटर वाहन (HMV) चलाने का 1 वर्ष पुराना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

Age Limit – बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल हेतु आयु सीमा

Category Min Age Max Age
UR (पुरुष / महिला) 20 वर्ष 25 वर्ष
BC/EBC (पुरुष) 20 वर्ष 27 वर्ष
BC/EBC (महिला) 20 वर्ष 28 वर्ष
SC / ST (पुरुष/महिला) 20 वर्ष 30 वर्ष
Transgender 20 वर्ष 30 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2025 के अनुसार की जाएगी.

Physical Standard – बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल वैकेंसी 2025 हेतु शारीरिक मापदंड

Category Height Chest
UR, BC (Male) 165 cm 81 – 86 cm
EBC (Male) 160 cm 81 – 86 cm
SC/ST (Male) 160 cm 79 – 84 cm
Gorkha 160 cm 79 – 84 cm
All Female 155 cm
  • सीना फूलने के बाद कम से कम 5 सेंटीमीटर का अन्तर होना चाहिए.
  • महिलाओं का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए.
  • ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड महिला अभ्यर्थियों के समान होगा.

Physical Efficiency Test (PET) – बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल वैकेंसी 2025 हेतु शारीरिक क्षमता परीक्षा

दौड़:-

  • पुरुषों के लिए: 1.6 किलोमीटर (अधिकतम 7 मिनट में)
  • महिलाओं के लिए: 1 किलोमीटर (अधिकतम 7 मिनट में)

ऊँची कूद:-

  • पुरुषों के लिए: न्यूनतम 3 फिट 6 इंच
  • महिलाओं के लिए: न्यूनतम 2 फिट 6 इंच

लंबी कूद:-

  • पुरुषों के लिए: न्यूनतम 10 फिट
  • महिलाओं के लिए: न्यूनतम 07 फिट

गोला फेंक:-

  • पुरुषों के लिए (16 पौंड): न्यूनतम 14 फिट
  • महिलाओं के लिए (12 पौंड): न्यूनतम 08 फिट

ध्यान दें: ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा महिला अभ्यर्थियों के समान होगा.

Selection Process – बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल वैकेंसी 2025 की चयन प्रक्रिया

  1. प्रथम चरण – लिखित परीक्षा
  2. द्वितीय चरण – शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. तृतीय चरण – मोटर वाहन चालन जाँच
  4. चतुर्थ चरण – दस्ताबेज सत्यापन

 

Important Links – बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म हेतु डायरेक्ट लिंक

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com