Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पुलिस मद्य निषेध दरोगा भर्ती 2026 के लिए BPSSC ने विज्ञापन जारी किया, योग्यता स्नातक, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Police Madhya Nishedh Vacancy 2026: यदि आप बिहार में शराब से जुड़े अपराधों जैसे अवैध शराब की बिक्री, भंडारण एवं तस्करी आदि को रोकना चाहते हैं और ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अधिकार पाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है।

जी हाँ, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा बिहार मद्य निषेध विभाग में सब इंस्पेक्टर (मद्य निषेध) के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

Bihar Police SI Prohibition पद का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस पद हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27/01/2026 से 27/02/2026 तक निर्धारित की गई है। BPSSC Sub Inspector SI Prohibition Recruitment 2026 से संबंधित पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है।

✅ बिहार पुलिस मद्य निषेध दरोगा भर्ती 2026 ओवरव्यू

विज्ञापन संख्या 03/2026
भर्ती एजेंसी बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग
पद का नाम अवर निरीक्षक मद्य निषेध
पदों की संख्या 78
अंतिम तिथि 27/02/2026

 

महत्वपूर्ण तिथि

✔️ ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि:-

  • 27-01-2026

✔️ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:-

  • 27/02/2026

आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के लिए :-

  • Rs.100 (महिला/पुरुष)

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा.

बिहार पुलिस मद्य निषेध दरोगा रिक्ति का विवरण

Category Total Posts
UR 41
SC 05
ST 01
EBC 12
BC 09
BC (Female) 02
EWS 08
Total 78

 

बिहार पुलिस मद्य निषेध दरोगा हेतु शैक्षणिक योग्यता

01/08/2025 तक अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की डिग्री होना अनिवार्य है।

बिहार पुलिस मद्य निषेध दरोगा हेतु आयु सीमा

न्यूनतम आयु (सभी वर्गों के लिए):-

  • 20 वर्ष.

अधिकतम आयु (निम्नलिखित वर्गों के लिए):-

  • UR (Male) – 37 वर्ष.
  • UR (Female) – 40 वर्ष.
  • BC & EBC (Male & Female)-40 वर्ष.
  • SC/ST (Male & Female)-42 वर्ष.

आयु सीमा की गणना दिनांक 01-08-2025 के अनुसार होगी.

✅ BPSSC मद्य निषेध दरोगा हेतु शारीरिक माप

Category Height Chest
UR/BC (Male) 165 cm 81-86 cm
EBC (Male) 160 cm 81-86
SC/ST (Male) 160 cm 79-84 cm
All Female 155 cm x
वजन (केवल महिलाओं के लिए)- 48 kg

 

Bihar Police SI Prohibition हेतु चयन प्रक्रिया

Bihar Police SI Prohibition पद का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। तदुपरांत मेधा सूची तैयार की जाएगी।

  1. प्रथम चरण – प्रारंभिक परीक्षा
  2. द्वितीय चयन –  मुख्य परीक्षा
  3. तृतीय चयन – शारीरिक दक्षता परीक्षा

प्रथम चरण – प्रारंभिक परीक्षा

  • कुल अंक – 200
  • कुल प्रश्नों की संख्या – 200
  • परीक्षा की अवधि – 2 घंटा
  • विषय – सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दे
  • न्यूनतम अर्हक अंक – 30%

द्वितीय चरण – मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जायेगा. मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे. प्रत्येक पत्र 200 अंको का होगा. प्रत्येक पत्र में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक पत्र के लिए परीक्षा की अवधि 2-2 घंटे की होगी. मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता पर आधारित होगी.

शारीरिक दक्षता परीक्षा

पुरुषों के लिए दक्षता परीक्षा
दौड़:-
  • 1.6 km 6 मिनट 30 सेकंड में.

ऊँची कूद :-

  • न्यूनतम 4 फीट

लम्बी कूद :-

  • न्यूनतम 12 फीट

गोला फेंक :-

  • 16 पाउंड 16 फीट तक

महिलाओं के लिए दक्षता परीक्षा:-

दौड़ :-

  • 1 km 6 मिनट में.

ऊँची कूद :-

  • न्यूनतम 3 फीट

लम्बी कूद :-

  • न्यूनतम 9 फीट

गोला फेंक :-

  • 12 पाउंड 10 फीट तक

मेधा सूचि

अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाएगी।

न्यूनतम अहर्तांक:

  • SC / ST / Female – 32%
  • EBC – 34%
  • BC – 36.5%
  • UR – 40%

BPSSC Sub Inspector Prohibition के लिए आवेदन प्रक्रिया

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2026 का ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27/01/2026 से 27/02/2026 के बीच अधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होगा. इच्छुक एवं योग्यता अभ्यर्थी Official Website पर जाकर “Prohibition Department” Tab में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण लिंक

 

बिहार पुलिस मद्य निषेध दरोगा भर्ती 2026
बिहार पुलिस मद्य निषेध दरोगा भर्ती 2026
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com