Bihar Police SI Admit Card 2025: यदि आप भी जानना चाहते हैं की बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2025 कब होगी? तो आपके लिए बहुत हीं अच्छी खबर है. जी हाँ, Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने एसआई भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा दिनांक 18 एवं 21 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी. बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 30/12/2025 से अधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से डाउनलोड होगा. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन तिथियों को अच्छी तरह याद रखें. BPSSC SI Exam Date 2026 तथा Admit Card Download से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2025 Overview
| परीक्षा का नाम | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2025 |
| परीक्षा एजेंसी | बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग |
| कुल पद | 1799 |
| एडमिट रिलीज़ डेट | 30 दिसम्बर 2025 |
| परीक्षा की तिथि | 18 एवं 21 जनवरी 2026 |
| परीक्षा का प्रकार | लिखित परीक्षा (OMR Based) |
| विज्ञापन संख्या | 05/2025 |
| अधिकारिक वेबसाइट | bpssc.bihar.gov.in |
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2025 महत्वपूर्ण तिथि व समय
| दिनांक | पाली | रिपोर्टिंग टाइम | परीक्षा का समय |
|---|---|---|---|
| 18/01/2026 (रविवार) | प्रथम पाली | 8.30 am | 10 बजे से 12 बजे तक |
| द्वितीय पाली | 01 pm | 2.30 बजे से 4.30 बजे तक | |
| 21/01/2026 (बुधवार) | प्रथम पाली | 8.30 am | 10 बजे से 12 बजे तक |
| द्वितीय पाली | 01 pm | 2.30 बजे से 4.30 बजे तक |
बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड कैसे होगा डाउनलोड?
बिहार पुलिस SI भर्ती परीक्षा का ई-प्रवेश-पत्र दिनांक 30/12/2025 से अधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर “Bihar Police” Tab वाले लिंक पर क्लिक करके E-Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया जाता है की एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:-
- सबसे पहले गूगल में सर्च करें bpssc.bihar.gov.in.
- फिर “Bihar Police” Tab खोलें तथा डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- यदि आप चाहें तो निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि एंटर करें.
- लॉग इन होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड को 4A Size में प्रिंट करें.
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या लाएं?
यदि आप बिहार पुलिस SI परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो E-Admit Card के अलावा परीक्षा केंद्र पर अपना एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. वैध फोटो पहचान पत्र में वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा पासपोर्ट आदि हो सकते है.
यदि आपके ई-प्रवेश-पत्र पर आपका फोटो साफ़ नहीं दिख रहा है तो ऐसी स्थिति में परीक्षा केंद्र आप अपने साथ 2 समरूप फोटोग्राफ लाएं जो आपके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड किया था.
यदि बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता है तो क्या करें?
यदि किसी कारणवश वेबसाइट से E-Admit Card Download नहीं हो रहा है. तो ऐसी स्थिति में दिनांक 09/01/2026 को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के कार्यालय, जो 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001, में स्थिति है. वहां जाकर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
आयोग के कार्यालय से डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा. तभी आपको डुप्लीकेट एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
परीक्षा के बाद भी एडमिट कार्ड को रखें सुरक्षित, क्यों?
वैसे अभ्यर्थी जो BPSSC SI परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें यह सूचित किया जाता है की परीक्षा ख़त्म होने के बाद भी एडमिट कार्ड को अपने पास सुरक्षित रखें. ऐसा इसलिए की, आगे की विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, अभिलेख सत्यापन एवं योगदान के समय आयोग द्वारा इसकी मांग की जा सकती है.
पुलिस एसआई परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?
बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर की प्रारंभिक लिखित परीक्षा ऑफलाइन (OMR Based) आयोजित की जाएगी. OMR Sheet पर मुद्रित अनुदेश का Specimen Copy अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थी इस डाउनलोड करके OMR Sheet से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थियों सलाह की जाती है की परीक्षा देते समय OMR Sheet पर मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, प्रश्न पुस्तिका नंबर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर आदि को अच्छी तरह भरें. ऐसा नहीं करने पर उनकी उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
| Download Admit Card | Link Active on 30/12/2025 |
| Download Rejected List | Click Here |
| Download Admit Card Notice | Click Here |
| Official Website | Click Here |
| Join Telegram Channel | Click Here |
| Join WhatsApp Channel | Click Here |
| For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page | |
