Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 (फेज-4 एवं 5): ऑनलाइन फॉर्म, योग्यता, डाक्यूमेंट्स, एग्जाम पैटर्न, अंतिम तिथि

BSEB Sakshamta Pariksha 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम 4 के संदर्भ में स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा फेज 4 एवं 5 के आयोजन एवं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के सम्बन्ध में विज्ञापन जारी किया गया है. बिहार सक्षमता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12/07/2025 से 19/07/2025 तक किया जायेगा. वैसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो सबसे पहले निचे दी गयी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें.

बिहार सक्षमता परीक्षा क्या है? बिहार सक्षमता परीक्षा बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाती है. सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिल जाता है, तथा उन्हें वही वेतन एवं अन्य सुविधाएँ मिलती हैं जो BPSC के माध्यम से बहाल शिक्षक को दी जाती है.

Latest Update: बिहार सक्षमता परीक्षा फेज-3 का एडमिट कार्ड जल्द हीं जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक दिया गया है. फेज-3 परीक्षा 23 जुलाई से 25 जुलाई के बीच होगी.

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 (फेज-4 एवं 5) Overview

Exam Authority Bihar School Examination Board
Exam Name BSEB Sakshamta Pariksha Phase-4 & 5
Exam Year 2025
Eligibility All Niyojit Shikshak of Bihar
Exam Date To be Notified Later
Last Date 19/07/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 12/07/2025.
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19/07/2025.
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 19/07/2025.

Application Fee

बिहार सक्षमता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1100 रूपया का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 (फेज-4 एवं 5) Notification

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार के नियोजित शिक्षक हेतु सक्षमता परीक्षा 4 एवं 5 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. हालाँकि भर्ती की विज्ञप्ति अधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर अभी अपलोड नहीं किया गया है. विज्ञापन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है. बता दें की यह परीक्षा बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध करा दिया गया है.

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 (फेज-4 एवं 5): Eligibility Criteria

  1. स्थानीय निकाय द्वारा राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यामिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक (शारीरिक शिक्षक सहित) / पुस्तकालयध्यक्ष.
  2. वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) एवं (द्वितीय) में शामिल नहीं हुए हैं अथवा इन दोनों परीक्षा में उतीर्ण नहीं हुए हैं, इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
  3. वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिन्होंने सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) हेतु आवेदन फॉर्म भर चुके थे तथा परीक्षा शुल्क भी जमा कर दिए थे, लेकिन किसी कारणवश वो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, वो इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं एवं उन्हें परीक्षा शुल्क भी नहीं देना होगा.

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 (फेज-4 एवं 5): Exam Pattern 

बिहार सक्षमता परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा जिसकी अवधि 2 घंटा 30 मिनट की होगी. इस परीक्षा में कुल 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा. बिहार सक्षमता परीक्षा तृतीय में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम से होंगे. अलग-अलग वर्गों के लिए न्यूनतम अहर्ता अंक निम्नलिखित होगा.

न्यूनतम अहर्ता अंक:-

  • UR-40%
  • BC-36.5%
  • EBC-34%
  • SC/ST-32%
  • Differently Abled-32%
  • Female-32%

बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 (फेज-4 एवं 5): Documents

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी निम्नलिखित दस्ताबेज अपने पास अवश्य रखें. ऑनलाइन आवेदन करते समय इन दस्ताबेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना जरुरी होगा.

  • रंगीन फोटोग्राफ (20kb से 100kb).
  • हस्ताक्षर (10kb से 50kb).
  • 10वीं का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र.
  • इन्टर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र.
  • स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र.
  • स्नाकोत्तर (PG) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र.
  • बी.एड / डी.एल.एड / बी.लिब. / अन्य प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र.
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्गों के लिए).
  • आधार कार्ड.
  • TET / CTET / STET / दक्षता उतीर्णता प्रमाण पत्र.
  • नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र.
  • दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए प्रमाण पत्र.

Important Links

Registration Click Here
Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ Join Telegram
Join WhatsApp
Download Admit Card for Phase-3 Exam 2025 (Link Available Soon)

 

BSEB Sakshamta Pariksha 2025
BSEB Sakshamta Pariksha 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com