Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar SCB भर्ती 2025: CEO-Cum-Manager और Accountant पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी ₹25,000, योग्यता 12वीं/Graduate

Bihar SCB Bharti 2025: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने बिहार के कुछ 20 किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) की ओर से CEO-cum-Manager और Accountant के पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव रखा है. ये भर्तियाँ अनुबंध (contract) के आधार पर की जाएंगी तथा चयनित कर्मचारी इन FPOs में काम करेंगे.

यदि आप भी बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में संविदा आधारित नौकरी करना चाहते हैं तो दिनांक 06/05/2025 से 21/05/2025 के बिच इन दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. The Bihar State Cooperative Bank Ltd CEO-cum-Manage & Accountant Recruitment 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे दिया गया है.

Bihar SCB Bharti 2025 Overveiw

Post Name CEO-cum-Manager, Accountant
Recruiting Authority The Bihar State Cooperative Bank Ltd
Total Vacancy 154
Qualification 12th, Graduate
Salary Rs.10,000/-, Rs.25,000/-
Job Category Bank Job
Job Type Contractual Job
Contract Peiod Initially for 1 Year
Job Location Bihar
Last Date 21/05/2025

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 06/05/2025.
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 21/05/2025.
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 21/05/2025.

Application Fee

  • CEO-Cum Manager के लिए: Rs.500/-
  • Accountant के लिए: Rs.200/-

Vacancy Details

बिहार के अलग-अलग जिलों में कुल 20 किसान उत्पादक संगठन (FPOs) में SCB CEO-Cum-Manager & Accountant हेतु कुल 154 पद घोषित किया गया है. जिसमे से 77 पद CEO-Cum-Manager तथा बाकी बचे 77 पद Accountant के लिए निकाली गई है.

District & FPOs Wise Vacancy Details

SL District CEO-cum-Manager Accountant Total
01 Saran 05 05 10
02 Patna 05 05 10
03 Kaimur (Bhabhua) 01 01 02
04 Gaya 01 01 02
05 Nawada 05 05 10
06 Nalanda 01 01 02
07 Pashchim Champaran 09 09 18
08 Sheohar 03 03 06
09 Gopalganj 03 03 06
10 Araria 01 01 02
11 Kishanganj 01 01 02
12 Madhepura 02 02 04
13 Madhubani 12 12 24
14 Saharsa 05 05 10
15 Bhagalpur 11 11 22
16 Banka  02 02 04
17 Katihar 03 03 06
18 Jamui 02 02 04
19 Lakhisarai 02 02 04
20 Munger 03 03 06
Grand Total 77 77 154

Salary for Both Posts

CEO-cum-Manager एवं Accountant एक संविदा आधारित बैंक जॉब है, जो बिहार के किसान उत्पादक संगठनों के कार्य हेतु निकाली गयी है. पद हेतु निम्नलिखित मासिक सैलरी दी जाएगी.

  • CEO-cum-Manager के लिए: 25,000/- रूपया महीना
  • Accountant के लिए: 10,000/रूपया महिना

Eligibility for CEO-cum-Manager

शैक्षणिक योग्यता:-

✔️ मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी Discipline में स्नातक की उपाधि.

अधिमानी अर्हता:-

✔️ एग्रीकल्चर / एग्रीकल्चर मार्केटिंग / एग्री बिजनेस मैनेजमेंट / कॉपेरेटिव मैनेजमेंट / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन / फाइनेंसियल मैनेजमेंट में डिग्री अथवा डिप्लोमा.

वांछनीय योग्यता:-

  • आवेदन Preffered District का स्थायी निवास होना चाहिए.
  • Preffered District के स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए.
  • अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए.
  • FPO / कोऑपरेटिव / फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में पूर्व का अनुभव.
  • दो पहिया वाहन चलाने में प्रवीणता होनी चाहिए.

Eligibility for Accountant

शैक्षणिक योग्यता:-

✔️ अनिवार्य विषय के रूप में गणित के साथ 10+2 अथवा कॉमर्स / एकाउंटेंसी के साथ 10+2 परीक्षा उतीर्ण.

अधिमानी अर्हता:-

✔️ कॉमर्स अथवा एकाउंटेंसी बैकग्राउंड के साथ स्नातक की डिग्री.

वांछनीय योग्यता:-

  • आवेदन Preffered District का स्थायी निवास होना चाहिए.
  • Tally में कार्य करने की प्रवीणता.
  • Preffered District के स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए.
  • अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए.
  • FPO / कोऑपरेटिव / फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में पूर्व का अनुभव.
  • दो पहिया वाहन चलाने में प्रवीणता होनी चाहिए.

Age Limit for Both Posts

Bihar SCB CEO-Cum-Manager तथा Accountant  पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 01/01/2025 के अनुसार की जाएगी.

Selection Process, Contract Period & Important Information

यह सरकारी नौकरी नहीं है बल्कि यह एक Contract Based नौकरी है जो संबंधित किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के अंतर्गत निकाली गई है और इसे किसी भी सहकारी बैंक (जैसे कि बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड) या सरकारी संस्था की नौकरी नहीं माना जाएगा। इस नौकरी की नियुक्ति का अधिकार केवल वही FPO रखता है, जिसके अंतर्गत यह नौकरी दी गई है। आप इस आधार पर यह दावा नहीं कर सकते कि आप सहकारी बैंक या सरकार के कर्मचारी हैं. शुरू में अनुबंध की अवधि एक वर्ष के लिए होगी तथा वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध की अवधि अगले 3 वर्षों तक बढाया जा सकता है.

इन दोनों पद का चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जायेगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को सभी मूल प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ लाना  होगा.

Important Link

Apply Online Click Here
Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Go to Home Page of Bihar Sarkari Naukri

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com