Bihar Shiksha Sevak Bahali 2023 (2578 Posts) | Tola Sevak Vacancy 2023 Bihar

बिहार टोला सेवक भर्ती 2023: दोस्तों, अक्षर आँचल योजना के अंतर्गत Bihar Shiksha Sevak Bahali 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के कुल 2578 रिक्त पदों पर बहाली शुरू हो चुकी है. शिक्षा सेवक को पहले टोला सेवक के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर शिक्षा सेवक रख दिया गया है.

बता दें की यह वार्ड स्तर की बहाली है एवं केवल महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के लिए निकाली गई  है. यदि आप भी इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें की इसका आवेदन दिनांक 19/08/2023 से शुरू हो चूका है एवं इसकी अंतिम तिथि अलग-अलग जिलों के लिए अलग रखा गया है, जैसे बक्सर के लिए 30/09/2023, बेगुसराय शिवहर के लिए 31/12/2023 आदि.

Bihar Shiksha Sevak Bahali 2023

Recruitment Agency Bihar Education Department
Post Name Shiksha Sevak (Tola Sevak)
No. of Vacancies 2578
Eligibility 10th Pass
Job Location Bihar
Last Date 31/12/2023
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • Official Notification जारी होने की तिथि: 19/08/2023
  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 19/08/2023
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: सभी जिलों के लिए अलग है
  • मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि: 09/09/2023
  • मेरिट लिस्ट पर ऑब्जेक्शन: 16/09/2023

Application Fee

इस भर्ती के लिए अभी तक किसी तरह की शुल्क की जानकारी नहीं दी गई है. यदि इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी उपलब्ध होती है. उसे यहाँ पर अपडेट कर दिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

  • पद का नाम: शिक्षा सेवक (टोला सेवक) / शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज)
  • पदों की संख्या: 2578 पद

Educational Qualification & Age Limit

शैक्षणिक योग्यता: यदि आप जानना चाहते हैं की बिहार शिक्षा सेवक भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम योग्यता तथा उम्र सीमा क्या होती होगी, तो बता दें की दरभंगा जिले में जारी किया गया टोला सेवक का ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद के लिए न्यूनतम योगता मैट्रिक (10th) है. अपने जिले का Notification डाउनलोड करने के लिए जिले के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, जिसका लिंक निचे उपलब्ध कराया गया है.

उम्र सीमा: इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष की होनी चाहिए एवं अधिकतम उम्र 45 वर्ष होगा.

उत्थान केंद्र एवं तालीमी मरकज केंद्र रिपोर्ट

फ़िलहाल बिहार में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना केन्द्रों की संख्या सभी जिलों को मिलकर 38 हैं, जिसके लिए कुल निर्धारित पदों की संख्या 30 हजार है. जिसमे उत्थान केंद्र के लिए 20 हजार तथा तालीमी मरकज केंद्र के लिए 10 हजार निर्धारित किए गए हैं.

उत्थान केंद्र (पदों की संख्या): उत्थान केंद्र के लिए 20 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमे से कार्यरत शिक्षा सेवकों की संख्या 18,463 है. कुल जिलों को मिलकर अभी भी 1465 रिक्त पदों पर तत्काल बहाली किया जाना है.

तालीमी मरकज केंद्र (पदों की संख्या): बिहार के सभी जिलों को मिलकर तालीमी मरकज केन्द्रों के लिए 10 हजार पदों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें कार्यरत शिक्षा सेवकों की संख्या 8050 है तथा अभी 689 रिक्त पदों पर चयन किया जाना है.

यहाँ देखें: टोला सेवक जिलेवार वैकेंसी 2023

रिक्त पदों पर नियोजन हेतु वर्क कैलेंडर

कार्य का विवरण कार्य की तिथि
आबादी की प्रखण्डवार सूचि तैयार करना 31/07/2023
रिक्ति निर्धारण 05/08/2023
समिति का गठन 14/08/2023
विज्ञापन प्रकाशन 19/08/2023
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04/09/2023
मेघा अंक की गणना 09/09/2023
आपत्ति आमंत्रण 16/09/2023
आपत्ति का निराकरण 19/09/2023
अंतिम मेघा सूचि का प्रकाशन 23/09/2023
मेघा सूचि का अनुमोदन 12/10/2023
प्रशिक्षण सम्बन्धी सुचना 16/10/2023
प्रशिक्षण एवं नियोजन पत्र वितरण 26/10/2023
निदेशालय को सुचना 31/10/2023
तो ये थी अक्षर आँचल योजना के अंतर्गत Bihar Shiksha Sevak Bahali 2023 के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु वर्क कैलेंडर. दोस्तों इस वर्क कैलेंडर के अनुसार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04/09/2023 बताई गई है लेकिन बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अलग-अलग है. तो फॉर्म भरने की सही अंतिम तिथि जानने लिए जिलेवार नोटिफिकेशन वाले आर्टिकल को देखें, जो निचे उपलब्ध है.

 

बिहार टोला सेवक / शिक्षा सेवक का चयन कैसे होगा?

टोला सेवक नियमावली 2023: दोस्तों, बता दें की शिक्षा सेवक का चयन अनुबंध के आधार पर होगा. इसका का चयन मेघा सूचि के आधार पर किया जायेगा. मैट्रिक (10th) अथवा समकक्ष परीक्षा में लाए गए अंक एवं कार्य अनुभव के लिए दिए गए अंकों को जोड़कर मेघा सूचि (Merit List) तैयार की जाएगी.

यदि अपने साक्षरता शिक्षा या सरकार के किसी योजना में कम से कम 6 महीने या उससे अधिक समय तक कार्य किया है एवं आपके पास वेतन राशी का प्राप्ति रशीद है, तो उसके आधार पर कार्य अनुभव के लिए निम्नलिखित अंक दिए जायेंगे.

  • 6 महीने से 1 वर्ष का कार्य अनुभव के लिए 05 अंक दिए जायेंगे.
  • 1 वर्ष से अधिक का कार्य अनुभव के लिए 10 अंक दिए जायेंगे.

अनुभव के आधार पर अधिकतम 10 अंक हीं दिए जायेंगे. मैट्रिक के अंक तथा अनुभव के आधार पर मिले अंको को जोड़कर मेघा सूचि तैयार की जाएगी.

टोला सेवक का फॉर्म कैसे भरें?

  • दोस्तों, टोला सेवक का आवेदन फॉर्म Offline के माध्यम से भरा जायेगा. सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से टोला सेवक एप्लीकेशन फॉर्म Pdf में डाउनलोड करें तथा इसे अच्छी तरह भरें.
  • पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म को गठित समिति के सदस्य-सह-संयोजक (चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक) के माध्यम से जमा कराएँ एवं आवेदन प्राप्ति रसीद जरुर लें.
  • इस नियोजन हेतु समिति के सदस्य-सह-संयोजक दारा आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि जिलेवार नोटिफिकेशन में दिया गया है.

Form Download Link

Download Application Form Click Here
 Paper Cutting Click Here
Download Notification Click Here
All District Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here
यहाँ देखें: बिहार टोला सेवक जिलावार नोटिफिकेशन एवं वैकेंसी 2023

यहाँ देखें: बिहार टोला सेवक सभी ताजा ख़बरें 2023

 

Bihar Shiksha Sevak Bahali 2023
Bihar Shiksha Sevak Bahali 2023

 

बिहार टोला सेवक भर्ती 2023 से सम्बंधित कुछ प्रश्नों के जवाब

 

टोला सेवक का क्या काम है?

टोला सेवक यानि शिक्षा सेवक के के मुख्य कार्य महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के निरक्षर महिलाओं को पढ़ना, स्कूल जाने से पहले इस वर्ग के बच्चों के पढ़ना, उनका विद्यालय में नामांकन करना आदि हैं. इसके अलावा और भी बहुत सारे कार्य होंगे.

टोला सेवक का बहाली कौन करता है?

टोला सेवक की बहाली जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता), प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य-सह-संयोजक यानि चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा की जाती है.

 

टोला सेवक की बहाली कब होगा2023?

अगस्त 2023 में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार टोला सेवक की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिनांक 19/08/2023 से 31/12/2023 के बिच इस पद के लिए आवेदन भरा जायेगा.


टोला सेवक का सैलरी कितना है?

यदि आप यह जानना चाहते हैं की टोला सेवक का नया मानदेय 2023 में कितना बढ़ा है, तो बता दें की वर्ष 2023 में टोला सेवक की सैलरी 10 हजार रुपये हो चुकी है. यह जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त हुई है.


तालिमी मरकज क्या है?

तालिमी मरकज एक शिक्षा का केंद्र है जहाँ पढ़ाने वाले शिक्षक को शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) कहा जाता है. यह एक पद है जिसकी बहाली जन शिक्षा निदेशालय, बिहार, पटना के तरफ से निकाली गई है.