Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025: 6421 पद, 16,500 सैलरी, मिलेगी पूरी जानकारी

Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025: बिहार में 6421 पदों पर विद्यालय सहायक (School Assistant) बहाली आने वाली है, जिसमें से 50% पद अनुकंपा के आधार पर भरे जायेंगे. इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे, जैसे की पद के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होगी, इस का चयन कैसे होगा, आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगा. बिहार विद्यालय सहायक भर्ती 2025 से सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे.

Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025 Overview

Post Name Vidyalaya Sahayak
Recruiting Authority Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
Total Vacancy 6421
Eligibility Graduation
Job Category Non-Teaching Job
Job Type Permanent Sarkari Job
Job Location Bihar
Last Date n/a

Important Dates

Event Date
Application Start Date Info coming soon
Application Last Date Info coming soon

Application Fee

Category Fee Amount
UR / EBC / BC Details soon
SC / ST / Women Details soon
Mode of Payment Online

Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025 Notification

बिहार सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा बिहार राज्य में कुल 6421 नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियत वेतन पर प्रति विद्यालय 1 विद्यालय सहायक की बहाली की स्वीकृति के सम्बन्ध में सुचना जारी किया गया है. प्रति विद्यालय एक विद्यालय सहायक अर्थात 6421 पदों पर यह बहाली होने वाली है. 6421 पदों में से 50% पद अनुकम्पा के आधार पर भरा जायेगा.

विद्यालय सहायक भर्ती की जानकारी के साथ-साथ यह भी जानकारी उपलब्ध करा दें की विद्यालय परिचारी नियुक्ति नियमावली भी तैयार कर ली गयी है एवं इसे वित् विभाग को भेज दिया गया है. विद्यालय परिचारी नियुक्ति नियमावली के अनुसार विद्यालय परिचारी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) होना चाहिए.

Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025
Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025

Selection Process – लिखित परीक्षा के आधार पर होगा विद्यालय सहायक का चयन

नई नियमावली के अनुसार विद्यालय सहायक की बहाली लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी, जो की राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाएगी. वर्तमान में विद्यालय सहायक के 6421 पद हैं, सम्भावना है की रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. पिछले कई वर्षों से विद्यालय सहायक की नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है. बिहार शिक्षा विभाग का यह लक्ष्य है की लगभग 3 महीने के भीतर विद्यालय सहायक के पदों पर नियुक्ति करा ली जाए.

विद्यालय सहायक पद हेतु जिलेवार रिक्ति

राज्य में अवस्थित नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विधालयों की सूचि.

क्र.सं जिला का नाम नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विधालयों की संख्या
01 पटना 210
02 नालन्दा 149
03 भोजपुर 147
04 बक्सर 88
05 रोहतास 166
06 कैमूर 121
07 गया 258
08 जहानाबाद 59
09 अरवल 33
10 नवादा 142
11 औरंगाबाद 140
12 मुजफ्फरपुर 305
13 सीतामढ़ी 184
14 शिवहर 44
15 वैशाली 232
16 पूर्वी चंपारण 341
17 पश्चिमी चंपारण 277
18 सारण 240
19 सिवान 226
20 गोपालगंज 185
21 दरभंगा 268
22 मधुवनी 296
23 समस्तीपुर 318
24 सहरसा 121
25 सुपौल 144
26 मधेपुरा 131
27 पूर्णियां 208
28 अररिया 186
29 किशनगंज 117
30 कटिहार 202
31 भागलपुर 174
32 बांका 130
33 मुंगेर 65
34 शेखपुरा 36
35 लखीसराय 75
36 जमुई 130
37 खगड़िया 96
38 बेगुसराय 177
कुल 6421

Educational Qualification

विद्यालय सहायक पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्य स्नातक (Graduation) होना चाहिए. यह स्नातक की डिग्री किसी भी स्ट्रीम / विषय में हो सकती है. शैक्षणिक योग्यता की विस्तारपूर्वक जानकारी विज्ञापन जारी होने के उपरांत उपलब्ध करा दी जाएगी.

Age Limit

Category Min Age Max Age
UR SC / ST / BC / EBC Details soon Details soon

Salary – 16 हजार+ होंगी प्रति माह सैलरी

विद्यालय सहायक पद पर चयनित उम्मीदवारों को 16,500/- (सोलह हजार पांच सौ) रूपया प्रति माह होगी सैलरी. यह एक नियत मानदेय होगा जिसमे 500 रुपये की वार्षिक वृद्धि होगी.

अभ्यर्थी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि से सम्बन्धित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत उपलब्ध करा दी जाएगी.

Important Links

Application Form Coming Soon
Download Short Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

Conclusion

यह आर्टिकल Bihar Upcoming Vacancy 2025 से सम्बंधित है. इस आर्टिकल में हमने बिहार में आने वाली विद्यालय सहायक (School Assistant) भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराई है. यह बहाली कुल 6421 पदों पर होने जा रही है. इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना चाहिए. यदि आप भी बिहार के सरकारी विद्यालयों में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है.

Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2025
Bihar School Assistant Vacancy 2025
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com