Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSC AEDO Admit Card Release Date 2026 (Out) – परीक्षा तिथि भी हुई जारी, देखें पूरी जानकारी

दोस्तों, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) प्रतियोगिता परीक्षा 2026 की परीक्षा तिथि तथा ई-एडमिट कार्ड रिलीज़ करने की तिथि जारी कर दी गई है. यह परीक्षा तीन चरणों में होगी तथा सभी चरणों के लिए एडमिट कार्ड अलग-अलग तिथि पर जारी की जाएगी. AEDO भर्ती परीक्षा की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध की जा रही है.

BPSC AEDO Exam Date & Admit Card Release Date 2026 Overview

Post Name Assistant Education Development Officer (AEDO)
Recruiting Authority Bihar Public Service  Commission (BPSC)
Total Vacancy 935
Exam Date Out
Exam Start From 10/01/2026
Admit Card Release Date 03/01/2026
Official Website bpsc.bihar.gov.in

BPSC AEDO परीक्षा तिथि 2026

परीक्षा चरण का नाम परीक्षा तिथि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि परीक्षा केंद्र की विस्तृत जानकारी की तिथि
प्रथम चरण 10/01/2026 एवं 11/01/2026 03/01/2026 08/01/2026
द्वितीय चरण 12/01/2026 एवं 13/01/2026 05/01/2026 10/01/2026
तृतीय चरण 15/01/2026 एवं 16/01/2026 08/01/2026 13/01/2026

BPSC AEDO Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

बीपीएससी एडीओ का एडमिट दिनांक 3 जनवरी 2026 से आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर उपलब्ध होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Candidates Login पर जाकर User Id एवं Password के माध्यम से लॉग इन करना होगा. चलिए देखते हैं, AEDO Admit Card Download करने का पूरा प्रोसेस.

  • निचे दिए गए Admit Card Download Link पर क्लिक करें.
  • आयोग के पोर्टल पर User Id एवं Password के माध्यम से लॉग इन करें.
  • Admit Card वाले विकल्प पर जाएँ तथा लिंक पर क्लिक करते हुए, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
  • डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड को A4 Size Paper पर प्रिंट करा लें.

BPSC AEDO Exam Online Hoga ya Offline?

बहुत सारे अभ्यर्थी जानना चाहते हैं की AEDO की परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन. बता दें, की BPSC AEDO परीक्षा ऑफलाइन (Offline) मोड में आयोजित की जाएगी. यानी यह परीक्षा OMR शीट आधारित लिखित परीक्षा होगी न की ऑनलाइन (CBT).

बीपीएससी एईडीओ परीक्षा 2026 का पैटर्न क्या है?

यह परीक्षा कुल 300 अंको की होगी. परीक्षा में 3 विषय होंगे (1). सामान्य भाषा, (2).सामान्य अध्ययन एवं (3). सामान्य योग्यता. प्रत्येक विषय से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जायेंगे. प्रत्येक विषय के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. अर्थात 3 विषयों को मिलकर 6 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में Negative Marking भी होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे. इस परीक्षा में न्यूनतम अहर्ता अंक 30% होगा.

बीपीएससी एईडीओ परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

बीपीएससी एईडीओ परीक्षा में 3 पेपर होंगे. (1). सामान्य भाषा, (2).सामान्य अध्ययन एवं (3). सामान्य योग्यता. ये सारे पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. सामान्य भाषा पेपर के दो भाग होंगे, भाग-1: सामान्य अंग्रेजी (30 अंक) एवं भाग-2: सामान्य हिंदी (70 अंक).

क्या बीपीएससी एईडीओ में इंटरव्यू होता है?

बीपीएससी एईडीओ का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें कोई इंटरव्यू नहीं होगा. लिखित परीक्षा में पास करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 40% अंक (UR), 36.5% अंक (BC), 34% अंक (EBC) तथा 32% अंक (SC / ST / Female / PH) लाना होगा.

Important Links

Download Admit Card Link Active on 03/01/2026
Download Admit Card Notice Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

BPSC AEDO Admit Card Release Date 2026
BPSC AEDO Admit Card Release Date 2026
B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com