BPSC LDC Vacancy 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) के कुल 26 रिक्त पदों पर नई बहाली निकाली है. पद हेतु योग्य उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की 2025 में बिहार में 12वीं पास के लिए कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां निकली हैं? तो बता दें की यह सरकारी नौकरी बहुत हीं महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह भर्ती इंटर (12th) पर निकाली गई है. इस पद के लिए पुरुष एवं महिला दोनों हीं आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08/07/2025 से 29/07/2025 के बिच होगा. तो चलिए देखते हैं इससे सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी.
इंटरमीडिएट (12वीं) उतीर्ण तथा कंप्यूटर सञ्चालन एवं कंप्यूटर टंकण की जानकारी.
Age Limit for Lower Division Clerk 2025
Category
Min Age
Max Age
UR (पुरुष)
18 वर्ष
37 वर्ष
UR (महिला)
18 वर्ष
40 वर्ष
BC/EBC (पुरुष/महिला)
18 वर्ष
40 वर्ष
SC / ST (पुरुष/महिला)
18 वर्ष
42 वर्ष
आयु सीमा की गणना 01/08/2025 के अनुसार की जाएगी.
Selection Process for Lower Division Clerk 2025
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
टाइपिंग टेस्ट
40 हजार से कम आवेदन प्राप्त पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा. यदि 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो दो चरणों में परीक्षा ली जाएगी. पहला चरण में प्रारंभिक परीक्षा एवं दुसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. ये दोनों परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे. BPSC LDC Exam Pattern एवं Syllabus की पूरी जानकारी पाने के लिए निचे लिंक उपलब्ध है.
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com