BPSC Teacher Final Answer Key 2023: दोस्तों, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त 2023 का Final Answer Key दिनांक 15/10/2023 को जारी कर दिया गया है. इसके पहले बीपीएससी द्वारा Provisional Answer Key दिनांक 01/09/2023 एवं 16/09/2023 को जारी किया गया था. यह परीक्षा बिहार में शिक्षक की बहाली के लिए दिनांक 24, 25 तथा 26 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. यह आंसर की BPSC की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड की गई थी.
BPSC Teacher Final Answer Key 2023: 24, 25 एवं 26 अगस्त 2023
बिहार में प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्य माध्यमिक विद्यालाओं में अध्यापक की नियुक्ति हेतु यह परीक्षा आयोजित की गई है, जिसका Answer Key दिनांक 01/09/2023 को हीं जारी कर दिया गया है. दिनांक 24/08/2023 को सामान्य अध्ययन, 25/08/2023 को भाषा तथा दिनांक 26/08/2023 को बचे सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी. तीनो दिन की परीक्षाएं 2 Shift में आयोजित की गई थी. इन सभी शिफ्ट तथा तिथिओं पर आयोजित परीक्षा का Answer Key निचे उपलब्ध कराया गया है.
बीपीएससी टीचर फाइनल आंसर की 24 अगस्त 2023
दिनांक 24/08/2023 को सामान्य अध्ययन (General Study) Paper-2 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसमे Paper-2 (Set-A) का आयोजन 1st Shift में किया गया था जबकि Paper-2 (Set-E) का आयोजन 2nd Shift में हुआ था. यदि अपने भी इनमे से किसी शिफ्ट में परीक्षा दिया है तो उसका आंसर की निचे उपलब्ध है.
बीपीएससी टीचर फाइनल आंसर की 25 अगस्त 2023
दिनांक 25/08/2023 को भाषा पेपर-1 की परीक्षा आयोजित की गई थी. जो कुल दो पालियों आयोजित की गई थी. Language Paper (Shift-1) में Set-A का आयोजन हुआ था एवं Shift-2 में Set-E का. इन दोनों Shift का Anser Key निचे उपलब्ध है. Answer Key को PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएससी टीचर फाइनल आंसर की 26 अगस्त 2023
दिनांक 26/08/2023 को Class 9 एवं 10 तथा Class 11 एवं 12 के लिए सामान्य एवं विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा भी दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी. सामान्य अध्ययन एवं विषय (कक्षा 9 एवं 10) के लिए Paper-3 तथा सामान्य अध्ययन एवं विषय (कक्षा 11 एवं 12) के लिए Paper-4 का आयोजन किया गया था. इन सभी शिफ्ट में Set-A उपयोग किया गया था.
General Study & Subject (Class 9 & 10)
»Hindi | »Bengali |
»Urdu | »Sanskrit |
»Arabic | »Persian |
»English | »Science |
»Mathematics | »Social Science |
General Study & Subject (Class 11 & 12)
तो दोस्तों यह थी, BPSC Teacher Final Answer Key 2023 Shift 1 तथा Shift-2 की पूरी जानकारी. ऊपर दिए गए सभी परीक्षाओं का Answer Key PDF Format Download कर सकते हैं.
यदि आप बिहार के हैं एवं बिहार में हीं सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमारी इस वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर जाएँ तक हर रोज नई-नई भर्ती की जानकारी प्राप्त करें.