Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BRLPS Bihar Jeevika Vacancy 2025 – Admit Card Download for 2747 Posts

Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS) ने Jeevika Program के अंतर्गत Block Project Manger, Livelihood Specialist, Area Coordinator, Accountant, Office Assistant, Community Coordinator एवं Block IT Executive के 2747 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 22/08/2025 है.

Also Read: Bihar Jeevika Exam Date 2025

Latest Update: बिहार जीविका Community Coordinator, Area Coordinator तथा अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक निचे  उपलब्ध है.

BRLPS Jeevika Kya Hai?: जैसा की ऊपर देख सकते हैं BRLPS का पूरा नाम Bihar Rural Livelihoods Promotion Society होता है. यह बिहार सरकार द्वारा गठित एक Society है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है. जबकि Jeevika BRLPS की एक प्रमुख योजना जिसका उद्देश्य है, ग्रामीण महिलाओं को Self Help Groups के माध्यम से जोड़ना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना.

Also Read: बिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना 2025 (Apply Online)

If you are looking for graduate-level jobs, this is the best opportunity to join BRLPS JEEViKA and build a meaningful career in rural development.

BRLPS Bihar Jeevika Vacancy 2025 Overview

Post Name Community Coordinator, Area Coordinator & More
Recruiting Authority Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS)
Total Vacancy 2747
Eligibility Graduation
Job Category State Government Jobs
Job Type Contractual Job
Job Location Bihar
Last Date 18/08/2025 22/08/2025 (Extended)
Admit Card Release Date 13/11/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 30/07/2025
Application Last Date 22/08/2025
Fee Payment Last Date 22/08/2025
Admit Card Release Date 13/11/2025
Exam Date Nov 2025

Application Fee

Category Fee Amount
 BC, EBC, EWS & UR Rs.800/-
SC / ST / PH (Only Bihar Domicile) Rs.500/-
Mode of Payment Online

Post Wise Vacancy Details

SL Category No. of Vacancies
01 Block Project Manger 73
02 Livelihood Specialist 235
03 Area Coordinator 374
04 Accountant (DPCU/BPIU Level) 167
05 Office Assistant (DPCU/BPIU Level) 187
06 Community Coordinator 1177
07 Block IT Executive 534
Total 2747

Salary (Pay Scale)

Post Name Monthly Salary
Block Project Manger ₹36101/-
Livelihood Specialist ₹32458 /-
Area Coordinator ₹22662 /-
Accountant (DPCU/BPIU Level) ₹22662 /-
Office Assistant (DPCU/BPIU Level) ₹15990 /-
Community Coordinator ₹15990 /-
Block IT Executive ₹22662 /-
Salary Will be Given Excluding other benefits

Educational Qualification

01. Block Project Manger:-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduate) डिग्री.

02. Livelihood Specialist :-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से Agriculture / Animal Husbandry / Dairy Technology / fishery / Horticulture / Hotel Management / Rural Management /  Retails Management / Food Technology / Fashion
Management / Technology / Design / Zoology / Microbiology / Arts & Craft / Sericulture / Management में PG Degree / Diploma. OR

BBA या Agriculture /  Animal Husbandry / Dairy Technology / fishery / Horticulture / Zoology / Microbiology में स्नातक (Graduate) डिग्री.

03. Area Coordinator:-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduate) डिग्री.

04. Accountant (DPCU/BPIU Level):-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduate) डिग्री.

05. Office Assistant (DPCU/BPIU Level):-

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) डिग्री तथा Hindi एवं English में Computer Typing Knowledge.

06. Community Coordinator:-

  • महिलाओं के लिए: किसी भी विषय में 12वीं (Intermediate) उतीर्ण.
  • पुरुषों के लिए: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री.

07. Block IT Executive:-

UGC / AICTE मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से B.Tech (CS/IT) अथवा BCA अथवा B.Sc-IT अथवा PGDCA.

Age Limit

आयु सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तिथि (18/08/2025) के अनुसार की जाएगी.

Category Min Age Max Age
UR / EWS (पुरुष) 18 Years 37 वर्ष
UR / EWS (महिला) 18 Years 40 वर्ष
BC/EBC (पुरुष/महिला) 18 Years 40 वर्ष
SC / ST (पुरुष/महिला) 18 Years 42 वर्ष

 

Selection Process

उपरोक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थी का चयन Computer Based Test (CBT) के माध्यम से किया जायेगा. यह एक Objective Type परीक्षा होगी. Office Assistant & Block IT Executive पद के लिए Typing Test का भी आयोजन किया जायेगा.

CBT Minimum Qualifying Marks:

  • UR: 50%
  • EWS/BC/EBC: 45%
  • SC/ST: 40%

Documents Required

For Registration:-

  • Email Id
  • Mobile Number
  • ID Proof (PAN, DL, Voter, Passport)

For Uploading:-

  • Photo
  • Signature
  • 10th Certificate
  • 10th Marksheet
  • 12th Certificate
  • 12th Marksheet
  • Graduate Marksheet
  • Graduation Certificate
  • Caste / OBC / EWS Certificate
  • Nivas Certificate
  • Computer Typing Certificate (Hindi)
  • Computer Typing Certificate (English)

*Caste / OBC (NCL) / EWS प्रमाण पत्र SDO स्तर का बना होना चाहिए तथा जॉइनिंग की तिथि से एक वर्ष के भीतर जारी होना चाहिए.

Jeevika Vacancy Big Update

  • आवेदन की अंतिम तिथि अब 22 अगस्त 2025 है।
  • पहले से पंजीकृत उम्मीदवार 23 अगस्त 2025 तक भुगतान कर आवेदन जमा कर सकते हैं।
  • 23 अगस्त को नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल आयु सीमा में छूट।
  • अब पुराने/RO स्तर के जाति प्रमाण पत्र से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें निर्धारित प्रारूप में घोषणा-पत्र अपलोड करना होगा, जो की Website पर उपलब्ध है.
  • दस्तावेज़ सत्यापन के समय SDO द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।
  • एक ही पंजीकरण से कई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं (प्रत्येक पद हेतु अलग शुल्क)।
  • बिना निवास प्रमाण पत्र भी आवेदन संभव है, बशर्ते घोषणा-पत्र अपलोड करना होगा।

How to Download JEEVIKA Admit Card 2025

  1. Application No. एवं Password के माध्यम से लॉग-इन करें.
  2. Admit Card वाले Tab पर क्लिक करें.
  3. Admit Card Download Link वाले लिंक पर क्लिक करें एवं अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
  4. यदि Application Number एवं Password के माध्यम से लॉग इन नहीं हो रहा है तो, Forgot User ID / Password वाले विकल्प पर जाकर अपना पासवर्ड बदल लें.

Important Links

Download Admit Card Click Here
Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
New Update Click Here
Declaration Form Click Here
Download Notification Click Here
Documents Required Click Here
BRLPS Career Page Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

BRLPS Bihar Jeevika Vacancy 2025 – Admit Card Download for 2747 Posts
BRLPS Bihar Jeevika Vacancy 2025 – Admit Card Download for 2747 Posts

BRLPS Bihar Jeevika Vacancy 2025 Detailed Information

 

Bihar JEEVIKA Vacancy 2025 Official Website

👉 www.brlps.in

यह एक इकलौता वेबसाइट है जो Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS) द्वार Maintained किया जाता है. BRLPS बिहार सरकार के अंतर्गत JEEViKA Programme के लिए यह एक Authorized Agency है.

Bihar JEEVIKA Vacancy 2025 Notification PDF Download

यदि आप 2747 पदों पर निकली बिहार जीविका न्यू वैकेंसी 2025 का PDF Notification Download करना चाहते तो इसका डायरेक्ट लिंक हमने हमारी वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर उपलब्ध करा दिया है. Important Link वाले सेक्शन में जाकर Notification का PDF File Download कर सकते हैं.

BRLPS JEEVIKA Vacancy 2025 Last Date Bihar

Bihar Jeevika New Bharti 2025 की Last Date को बढ़ाकर 22 अगस्त 2025 कर दी गई है. इसका ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई 2025 से शुरू हो चूका है. यह वैकेंसी 2747 पदों के लिए निकाली गई है.

BRLPS JEEVIKA Vacancy 2025 12th Pass

बिहार जीविका में 12th Pass पर Community Coordinator की बहाली निकाली गई है. इस पद के लिए 12th Pass Qualification केवल महिलाओं के माँगा गया है. यदि Community Coordinator के लिए कोई पुरुष अभ्यर्थी आवेदन करते हैं तो उनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (Graduation) होगी.

BRLPS JEEVIKA Vacancy 2025 Syllabus

विभिन्न पदों पर चयन हेतु Computer Based Test (CBT) आयोजित किया जायेगा. सभी पदों का Syllabus अलग-अलग होगा. Syllabus की विस्तारपूर्वक जानकारी PDF में उपलब्ध है. Download JEEVIKA Syllabus

BRLPS JEEVIKA Vacancy 2025 Merit List

Merit List मुख्य रूप से CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। Merit List का Preparation CBT + Typing + Reservation के आधार पर होगा. यदि पद के लिए टाइपिंग जरूरी है, तो टाइपिंग क्वालिफाई करना अनिवार्य होगा. Typing qualifying nature का होगा.

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), पिछड़ा वर्ग (BC), महिला, दिव्यांग आदि आरक्षित श्रेणियों को आरक्षण के अनुसार वरीयता दी जाएगी।

BRLPS JEEVIKA Salary Per Month

अलग-अलग पदों के लिए मासिक सैलरी ₹15990 /- से लेकर ₹36101/- के बीच दी जाएगी. अनुभव के आधार पर कोई वेतन लाभ नहीं मिलेगा, केवल नियत वेतन मिलेगा। अकाउंटेंट की तनख्वाह टैली टेस्ट के बाद तय होगी।

  • मासिक वेतन में बेसिक, HRA, प्रोजेक्ट अलाउंस और EPF शामिल है।

अन्य लाभ:

  • बच्चों की शिक्षा सहायता (2 बच्चों तक)
  • सालाना 5% वेतन वृद्धि
  • 30% तक प्रदर्शन बोनस
  • मेडिकल और दुर्घटना बीमा
  • लैपटॉप मेंटेनेंस अलाउंस (कुछ पदों को छोड़कर)

BRLPS JEEVIKA Vacancy 2025 Apply Online Form

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर उपलब्ध है. इसका डायरेक्ट लिंक ऊपर लिंक सेक्शन में उपलब्ध करा दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे, इसकी जानकारी भी यहाँ उपलब्ध करा दी जाएगी.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com