बीएसएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2024: Border Security Force में आई Head Constable (HC) एवं Havildar तथा Assistant Sub Inspector (ASI) एवं Warrant Officer की नई बहाली. कुल 1526 पदों पर निकाली गई है यह वैकेंसी. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09/06/2024 से 08/07/2024 के बिच भरा जायेगा.
Selection Process: ऊपर दिए गए पदों का चयन 3 चरण में किया जायेगा. Phase-1: Physical Standard Test (PST), Physical Efficiency Test (PET), Phase-2:: Computer Base Test (CBT) तथा Phase-3: Document Vertificate एवं Medical Examination.
Computer Base Test (CBT) 100 अंको का होगा, 100 MCQs होंगे तथा 1.40 घंटे का समय होगा.
CBT में पूछे गए प्रश्न Intermediate Level का होगा. प्रश्न हिंदी तथा अंग्रेजी में पूछे जायेंगे.
CBT में Minimum Qualifying Marks UR, EWS, OBC के लिए 45% तथा SC, ST के लिए 40% होगा.
केवल वही अभ्यर्थी CBT में शामिल हो सकता हैं जिसने PST/PET उतीर्ण हुआ हो.