बिहार के ऐसे बहुत सारे उम्मीदवार हैं जिन्होंने BSPHCL द्वारा निकाली गई तकनीशियन ग्रेड 3 पद हेतु आवेदन किया है. ये सारे उम्मीदवार बहुत दिनों से इस परीक्षा के बारे में जानना चाहते थे. जैसे की technician grade 3 की परीक्षा कब होगी, एडमिट कार्ड कब Release होगा, एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे होगा आदि. इन उम्मीदवारों को अब और इन्तेजार करने की जरुरत नहीं है. जी हाँ, BSPHCL ने technician grade 3 का Exam Date जारी कर दिया है तथा इस परीक्षा के लिए Admit Card Release Date भी जारी कर दिया है. बता दें की BSPHCL का Full Form “Bihar State Power Holding Company Limited” होता है. तो चलिए अच्छी तरह से पढ़ते हैं इस लेख को एवं पता करते हैं की ये परीक्षा का होने वाली है, एडमिट कार्ड कब रिलीज़ होने वाले है. इसके अलावा हमने technician grade 3 Exam से सम्बंधित अन्य जरुरी बातें भी इस लेख में हमने शामिल किया है.
Also Read: BSPHCL Technician Grade-3 Vacancy 2025
BSPHCL Technician Grade 3 Admit Card 2025 Overview
Post Name | Technician Grade 3 |
Recruiting Authority | Bihar State Power Holding Company Limited |
Total Vacancy | 2000 |
Advt.No. | 05/2024 |
Exam Type | Online (CBT) |
Admit Card Release Date | 04/07/2025 |
Exam Date | 11/07/2025 to 22/07/2025 |
Official Website | bsphcl.co.in |
BSPHCL BSPHCL Technician Grade 3 Exam Date 2025
बिहार बिजली विभाग (BSPHCL) तकनीशियन ग्रेड 3 की परीक्षा दिनांक 11 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपना अपनी परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 4 जुलाई 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध कर दी गई है.
BSPHCL Technician Grade 3 Admit Card Release Date
यदि आप भी technician grade 3 Admit Card Release होने का इन्तजार कर रहे हैं तो अब और इन्तजार करने की जरुरत नहीं है. बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड द्वारा तकनीशियन भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 04/07/2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है.
क्या है टेक्नीशियन ग्रेड-3 परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस
यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसकी अवधि 90 मिनट की होगी. इसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. इस परीक्षा में Negative Marking नहीं होगा. यह परीक्षा 10वीं स्तर की होगी. टेक्नीशियन ग्रेड-3 का एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस की पूरी जानकारी हमने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसे देख सकते हैं.
पूरी जानकारी: बिहार बिजली विभाग टेक्नीशियन ग्रेड-3 सिलेबस हिंदी में
कौन-कौन से जिले में होगी तकनीशियन ग्रेड 3 की परीक्षा
तकनीशियन ग्रेड 3 की परीक्षा दिनांक 11/07/2025 से 22/07/2025 के बीच बिहार के कुल 7 जिलों में आयोजित होगी इसमें आरा, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना एवं पूर्णियां जिला शामिल है. यह एक Computer Based Test (CBT) होगी तथा विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी.
CBT Mock Test, Answer Key, Online Objection
क्योंकि यह परीक्षा ऑनलाइन होने वाली है. इसलिए जो अभ्यर्थी कंप्यूटर से अच्छी तरह अवगत नहीं हैं वो अभ्यर्थी BSPHCL की अधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in पर जाकर Mock Test दे सकते हैं. Mock Test का डायरेक्ट लिंक इस लेख के अंत में उपलब्ध करा दिया जायेगा.
परीक्षा समाप्ति होने के बाद Answer Key अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. यदि किसी अभ्यर्थी को ऐसा लगता है की Model Answer में त्रुटी है तो वह दिनांक 29/07/2025 से 31/07/2025 के बीच कंपनी की वेबसाइट पर जा कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. इसके लिए प्रति प्रश्न 200 रूपया का निर्धारित शुल्क देना होगा.
एडमिट कार्ड से सम्बंधित issue के लिए संपर्क करें
यदि आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है तो निचे दिए गए माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
- Email Id: bsphclrecapat@gmail.com
- Mob No.: 91-9513253397.
Important Links
Apply Online | Active on 04/07/2025 |
Download Exam Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page |
