Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 – Apply Online for 1481 Posts

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025: स्नातक के लिए बिहार में सरकारी नौकरी 2025 का विज्ञापन जारी हो चूका है. यदि आप एक Graduate Candidate हैं एवं बिहार में सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे हैं, तो यह मौका हाँथ से जाने न दें.

जी हाँ, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 1481 Graduate Level पदों पर भर्ती हेतु चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का Official Notification (विज्ञापन संख्या 05/2025) जारी कर दिया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 25/08/2025 to 24/09/2025 14/10/2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar 4th Graduate Level Post हेतु ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से होगा. ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध है.

Also Read: BSSC Office Attendant Vacancy 2025 for 3727 Posts

BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 – Overview

Post Name Graduate Level Posts
Recruiting Authority Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
Total Vacancy 1481
Eligibility Graduation
Job Category State Govt Jobs
Job Type Sarkari Job
Job Location Bihar
Last Date 14/10/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 25/08/2025
Fee Payment Last Date 14/10/2025 (Extended)
Application Last Date 16/10/2025 (Extended)
Exam Date To be Announced

Application Fee

Category Fee Amount
UR / EBC / BC Rs.540/-
SC / ST / Women / PWD Rs.135/-
Mode of Payment Online

BSSC CGL 4 Notification 2025 – Vacancy Details

Post Name UR SC ST EBC BC BC-F EWS Total
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 572 102 17 101 154 12 106 1064
योजना सहायक 75 00 00 00 03 01 09 88
कनीय सांख्यिकी सहायक 00 00 00 02 02 00 01 05
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी 00 00 00 01 00 00 00 01
अंकेक्षक 30 32 00 34 15 01 13 125
अंकेक्षक, सहयोग समितियाँ 148 09 02 08 09 02 20 198
825 143 19 146 183 16 149 11481

BSSC 4th Graduate Level Salary

उपरोक्त सभी पदों के लिए वेतन मान वेतन स्तर-5, 6 तथा 7 के अंतर्गत दिया जायेगा.

Educational Qualification for Graduate Level Vacancy in Bihar

01. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer):- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि.

02. योजना सहायक (Planning Assistant):- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि.

03. कनीय सांख्यिकी सहायक (Junior Statistical Assistant):- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित अथवा अर्थशास्त्र अथवा वाणिज्य अथवा सांख्यिकी विषय में स्नातक की उपाधि.

04. डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी (Data Entry Operator Grade – C):- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक की उपाधि साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA / BCA / BSC (IT) अथवा समकक्ष. B.Tech छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.

05. अंकेक्षक (Auditor):- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य  / अर्थशास्त्र / गणित / सांख्यिकी विषय में स्नातक की डिग्री.

06. अंकेक्षक, सहयोग समितियाँ (Auditors, Cooperative Societies):- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित अथवा वाणिज्य विषय में स्नातक की उपाधि.

Age Limit For BSSC 4th Graduate Level Jobs 2025

Category Min Age Max Age
UR (पुरुष) 21 वर्ष 37 वर्ष
UR (महिला) 21 वर्ष 40 वर्ष
BC/EBC (पुरुष/महिला) 21 वर्ष 40 वर्ष
SC / ST (पुरुष/महिला) 21 वर्ष 42 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2025 के अनुसार की जाएगी.

BSSC 4th Graduate Level Selection Process

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा

Documents for Online Form

✅ 10वीं +12वीं + ग्रेजुएट मार्कशीट
✅ निवास
✅ जाति / NCL / EWS
✅ आधार / वोटर कार्ड / DL / Pan / पासपोर्ट
✅ फोटो (White BG) + सिग्नेचर
✅ ईमेल आईडी + मोबाइल नंबर

आवेदन कैसे करें?

🔹 स्टेप 1 – पंजीकरण (Registration)

  • BSSC की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर जाएं।

  • “4th Graduate Level Exam (Advt. No. 05/25)” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।

  • मोबाइल नंबर और ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड मिलेगा।

🔹 स्टेप 2 – लॉगिन करें (Login)

  • https://www.onlinebssc.com पर जाएं।

  • यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी और प्रमाण पत्र संख्या भरें।

🔹 स्टेप 3 – शुल्क जमा करें (Payment)

  • बैंक गेटवे से ऑनलाइन पेमेंट करें।

  • पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

🔹 स्टेप 4 – शैक्षणिक जानकारी भरें

  • अपनी शैक्षणिक (Education) जानकारी दर्ज करें।

  • सेव करने के बाद आगे बढ़ें।

🔹 स्टेप 5 – फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें

  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

  • इसके बाद LIVE PHOTO खींचकर अपलोड करें।

🔹 स्टेप 6 – अंतिम सबमिशन (Final Submit)

  • सभी जानकारी जांच लें।

  • नियम व शर्तें स्वीकार करें और Final Submit करें।

🔹 स्टेप 7 – प्रिंट आउट लें

  • भरे हुए आवेदन पत्र और पेमेंट रिसीप्ट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

Important Links

Registration Click Here
Applicant Login Click Here
All Online Links Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

Also Read: BRLPS Bihar Jeevika Vacancy 2025 for 2747 Posts

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com