Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BSSC Laboratory Assistant Vacancy 2025: बिहार प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन हुआ रिलीज़, देखें योग्यता, तिथि, आवेदन प्रक्रिया

BSSC Laboratory Assistant Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 का अधिसूचना जारी किया गया है. यह भर्ती विज्ञापन संख्या 04/2025, लोक स्वास्थय अभियंत्रण विभाग (PHED), बिहार पटना के अंतर्गत निकाली गई है. यदि आप विज्ञान विषय से इंटरमीडिएट परीक्षा उतीर्ण है, तो यह आपको लिए बहुत हीं शानदान मौका है.

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15-05-2025 से 14-06-2025 तक जारी रहेगा. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ के माध्यम से भर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है.

इस आर्टिकल में हमने बिहार प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है, जिसमे पद हेतु शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वैकेंसी विवरण, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, सैलरी आदि शामिल है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले इस आर्टिकल में दी गयी पूरी जानकरी को अच्छी तरह पढ़ें.

BSSC Laboratory Assistant Vacancy 2025 Quick Job Summary

Post NameLaboratory Assistant
Recruiting AuthorityBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Posting DepartmentPublic Health Engineering Department (PHED), GovT. of Bihar
Total Vacancies143
Eligibility12th Science Pass
Job CategoryTechnical Jobs
Job TypePermanent Sarkari Job
Job LocationBihar
Last Date14th June 2025

Important Dates

EventDate
Application Start Date15th May 2025
Application End Date14th June 2025
Admit Card Release Daten/a
Exam Daten/a

Application Fee

CategoryFee Amount
UR/BC/EBC(Male)Rs.540/-
SC/ST/All Women (Bihar Only)Rs.135/-
PH CandidateRs.135/-
All Male Female (Outside Bihar)Rs.540/-

PHED Bihar Laboratory Assistant Vacancy 2025 – Category-wise Seat Distribution

Below is the detailed category-wise vacancy breakdown for the Laboratory Assistant post under the Public Health Engineering Department, Government of Bihar.

श्रेणी (Category)कुल पदों की संख्या (Total Vacancies)महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें (Reserved for Women)
अनारक्षित (UR)5620
अनुसचित जाति (SC)2208
अनुसचित जनजाति (ST)010
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)2709
पिछड़ा वर्ग (BC)1806
पिछड़े वर्ग की महिला (BC-F)05
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)1405
कुल पद (Total)14348

BSSC Laboratory Assistant Salary 2025:

बिहार प्रयोगशाला सहायक की सैलरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार तय की जाती है, जो की निम्नलिखित है.

विवरणवेतन
वेतन स्तर (Pay Level)Level-4
प्रारंभिक मूल वेतन (Starting Basic Pay)₹25,500 प्रति माह
वेतन सीमा (Pay Range)₹25,500 – ₹81,100 प्रति माह
समतुल्य ग्रेड पे (6th CPC)₹2,400
  • सभी भत्तों को जोड़ने के बाद बिहार प्रयोगशाला सहायक की सैलरी ₹35,000 से ₹45,000 प्रति माह हो सकती है. महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) आदि के अनुसार ये अलग-अलग भी हो सकता है.

BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025 Eligibility Criteria

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय में इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.

Age Limit (आयु सीमा)

  • अभ्यर्थी की आयु सीमा की गणना दिनांक 01-08-2024 के आधार पर की जाएगी.
  • प्रयोगशाला सहायक पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु: UR (पुरुष)-37 वर्ष, UR (महिला)-37 वर्ष, BC/EBC (महिला एवं पुरुष)-40 वर्ष, SC/ST (महिला एवं पुरुष)-42 वर्ष. सभी PH अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.

BSSC Laboratory Assistant Bharti 2025 Selection Process

लेबोरेटरी असिस्टेंट का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा के द्वारा रिक्ति के 5 गुना अभ्यर्थी का चयन मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए किया जायेगा.

Preliminary Examination (प्रारंभिक परीक्षा)

  • ✔️ सामान्य अध्ययन – 35 प्रश्न.
  • ✔️ विज्ञान – 75 प्रश्न.
  • ✔️ मात्रात्मक योग्यता / मानसिक क्षमता जाँच – 40 प्रश्न.

प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 प्रश्नों की होगी तथा प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिया जायेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की कटौती होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो भाषाओँ में ली जाएगी.

Qualifying Marks (प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम अर्हक अंक)

  • अनारक्षित वर्ग-40%
  • पिछड़ा वर्ग-36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग-34%
  • अनुसचित जाति / अनुसचित जनजाति-32%
  • महिला वर्ग-32%
  • दिव्यांग (सभी वर्ग)-32%

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 दस्तावेज़ सूची (Documents List)

  1. मैट्रिक का अंक पत्र तथा मूल प्रमाण पत्र.
  2. इंटरमीडिएट (विज्ञान) का अंक पत्र तथा मूल प्रमाण पत्र.
  3. स्थायी निवास प्रमाण पत्र.
  4. जाति प्रमाण पत्र / NCL / EWS.
  5. अन्य प्रमाण पत्र जैसे स्वतंत्रता सेनानी, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि.
  6. आधार कार्ड.
  7. फोटो एवं हस्ताक्षर.
  8. मोबाइल नंबर एवं ईमेल आदि.

बिहार प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 – How to Apply

BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 15-05-2025 से 16-06-2025 रात्रि 11.59 तक भरा जायेगा. आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरा जायेगा.

आवेदन भरने से पहले अभ्यर्थी ये सुनिश्चित कर लें की उनके पास उपरोक्त दस्ताबेज उपलब्ध है. यदि नहीं है तो सबसे पहले इसका इन्तेजाम कर लें. आवेदन फॉर्म भरने की Step by Step Guide दिनांक 15th May 2025 के बाद उपलब्ध करा दी जाएगी.

बिहार प्रयोगशाला सहायक वैकेंसी 2025 महत्वपूर्ण लिंक

DescriptionLink
Apply OnlineApply Online (Active on 15-05-2025)
Candidate Login PortalLogin Here
Download Official Notification PDFDownload PDF
Official WebsiteVisit Website
Join Telegram for  UpdatesJoin Now
Join WhatsApp for UpdatesJoin Now

 

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com