Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BSSC Statistical Officer Recruitment 2025: बिहार में अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नई बहाली

BSSC Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग), बिहार पटना के अंतर्गत 682 पदों पर अवर सांख्यिकी पदाधिकारी (Junior Statistical Officer) / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (Block Statistical Officer) की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. भर्ती का विज्ञापन अधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/04/2025 से शुरू होकर दिनांक 19/04/2025 तक जारी रहेगा. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अर्थशास्त्र / गणित / सांख्यिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है, उनके लिए यह एक बहुत हीं अच्छा मौका है बिहार में सरकारी नौकरी पाने का.

BSSC Junior Statistical Officer / Block Statistical Officer Vacancy 2025 Summary

Recruitment AgencyBihar Staff Selection Commission
Post NameJunior Statistical Officer / Block Statistical Officer
No. of Vacancies682
EligibilityGraduation
Job LocationBihar
Last Date19/04/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 01/04/2025.
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 19/04/2025.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 21/04/2025.

Application Fee

  • UR / BC / EBC के पुरुषों के लिए: 540 रूपया.
  • SC / ST (केवल बिहार के निवासी) के लिए: 135 रूपया.
  • सभी श्रेणी के महिलाओं (केवल बिहार के निवासी) के लिए: 135 रूपया.
  • सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए: 135 रूपया.
  • राज्य के बहार के सभी श्रेणी के महिला एवं पुरुषों के लिए: 540 रूपया.

BSSC Statistical Officer Recruitment 2025 Post & Vacancy Details

Junior Statistical Officer / Block Statistical Officer पद हेतु कुल रिक्त पदों की संख्या 682 है. इनमे से 231 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. Category Wise रिक्तियों की जानकारी निम्नलिखित है.

CategoryTotal VacancyReserved for Women
UR313110
SC9834
ST0702
EBC11239
BC6222
BC (Female)22
EWS6824
Total682231
  • 682 पदों में से 14 पद स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नतीनी के आरक्षित है.
  • अवर सांख्यिकी पदाधिकारी बिहार सैलरी की बात करें तो इस पद का वेतनमान वेतन स्तर-7 है.

BSSC Statistical Officer Recruitment 2025 Eligibility Criteria

अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पद हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र / गणित / सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक की उपाधि होनी चाहिए.

BSSC Statistical Officer Recruitment 2025 Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा: द हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है.

अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित होनी चाहिए.

UR37 वर्ष
BC/EBC (महिला / पुरुष)40 वर्ष
UR (महिला)40 वर्ष
SC/ST (महिला / पुरुष)42 वर्ष.
दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए10 वर्ष की छुट

BSSC Statistical Officer Recruitment 2025 Selection Process

अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा में लाये गए अंको के आधार पर होगी. यह परीक्षा कुल 150 प्रश्नों की होगी. प्रत्येक सही उतर कर लिए 4 अंक दिया जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की कटौती होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी. लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषायों में होगी.

BSSC Junior Statistical Officer / Block Statistical Officer Online Form 2025 Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

BSSC Statistical Officer Recruitment 2025
BSSC Junior Statistical Officer / Block Statistical Officer Vacancy 2025