बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 02/2025 के अंतर्गत प्रयोगशाला प्रावैधिक (Lab Technician) के 2969 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें से 766 पद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 04/03/2025 से शुरू होकर अंतिम तिथि 01/04/2025 तक चलेगी. BTSC Lab Technician Vacancy 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध है.
राज्य के बाहर सभी महिला / पुरुष के लिए: 600 रूपया.
BTSC Lab Technician Post & Vacancy Details 2025
बिहार स्वास्थ्य विभाग, पटना हेतु रिक्ति की जानकारी
केटेगरी
रिक्त पद
महिलाओं के लिए आरक्षित
General
902
316
EWS
255
79
SC
595
126
ST
39
08
EBC
667
142
BC
415
95
BC (Female)
126
00
Total
2969
766
स्वतंत्रता सेनानी के रिश्तेदार के लिए 45 पद आरक्षित है.
BTSC Lab Technician Salary 2025
Bihar Swasthya Vibhag Lab Technician की सैलरी Pay Level-5 के अंतर्गत Rs.5200 से 20200 के बीच होगी. इसके साथ हीं Grade Pay के रूप में Rs.2800 दिया जायेगा.
BTSC Lab Technician Eligibility Criteria 2025
इंटरमीडिएट (भौतिक विज्ञान, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, अंग्रेजी विषय के साथ) उतीर्ण.
किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा कोर्स / बैचलर ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स का प्रमाण पत्र.
BTSC Lab Technician Age Limit 2025
Bihar Lab Technician पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक 01/08/2024 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु निम्नलिखित होनी चाहिए.
अनारक्षित – 37 वर्ष.
अनारक्षित (महिला) – 40 वर्ष.
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष /महिला) – 40 वर्ष.
बिहार लैब टेक्नीशियन का चयन प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्य के अनुभव के आधार पर किया जायेगा. प्रतयोगिता परीक्षा (लिखित परीक्षा) 100 अंको की होगी. इस में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा. बिहार स्वास्थ्य विभाग लैब टेक्नीशियन सिलेबस 2025 की पूरी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com