BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 Terms & Conditions: यदि आप भी BTSC स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के आवेदन करने की सोच रहे हैं तो बस दो मिनट निकाल कर भर्ती से जुडी सभी Terms & Conditions, Important Guidelines, Instructions तथा Rules की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. ये जरूरी नियम और शर्तें सभी अभ्यर्थी को पता होनी चाहिए. ये Rules शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, डाक्यूमेंट्स आदि से सम्बंधित हो सकते हैं. इन सब के बारे में बिना जाने आवेदन न करें. तो चलिए जानते हैं एक-एक कर के सभी नियम व शर्तें लागू जो बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए लागु होगी.
स्टाफ नर्स भर्ती से जुडी ये जरुरी नियम एवं शर्तें जानने से पहले इस भर्ती का एक Overview देख लेते हैं.
- पद का नाम: स्टाफ नर्स
- पदों की संख्या: 11,389
- योग्यता: GNM / B.Sc Nursing
- अंतिम तिथि: 23-05-2025
अधिक जानकारी: BTSC Staff Nurse Vacancy 2025
BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 Terms & Conditions (जरूरी नियम और शर्तें)
01. बिहार स्वास्थ्य विभाग की यह एक Permanent Sarkari Job है.
02. कुल पद 11,389 में से 2659 पद (35%) महिलाओं के लिए, 314 दिव्यांगों के लिए तथा 156 (2%) पद स्वतंत्रता सेनानियों के पोता / पोती / नाती / नातिन के लिए अरक्षित है.
03. बिहार में संविदा के आधार पर कार्यरत स्टाफ नर्स को उनके द्वारा किए गए कार्य अवधि के बराबर उसी पद पर अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.
04. वैसे अभ्यर्थी जो दिनांक 01/08/2018 से 01/08/2024 तक अधिकतम आयु सीमा के अधीन आते हैं वो भी इस विज्ञापन के लिए योग्य होंगे.
05. आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी दिया जायेगा.
06. SC/ST उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय (i) जाति प्रमाण पत्र एवं (ii) स्थायी निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है.
07. BC/EBC उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय (i) नॉन-क्रीमी लेयर (NCL) एवं (ii) स्थायी निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है.
08. EWS उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय (i) EWS प्रमाण पत्र एवं (ii) स्थायी निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है.
09. महिलाओं का जाति प्रमाण (SC/ST के लिए) तथा NCL प्रमाण पत्र (BC/EBC के लिए) उनके पिता के नाम एवं पते से निर्गत होना चाहिए. नहीं तो ये मान्य नहीं होगा.
10. आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र (EWS) निर्गत किए जाने की तिथि से एक वर्ष के लिए वैध माना जायेगा.
11. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आरक्षण कोटि में कोई सुधार ये बदलाब नहीं किया जा सकते है, इसलिए अपनी कोटि (Category) का चयन ध्यान पूर्वक करें.
12. PWD उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन के Appendix-1 में संलग्न विहित प्रपत्र दिव्यांगता प्रमाण पत्र हीं मान्य होगा, जिसे ऑनलाइन आवेदन करते समय Upload करना अनिवार्य होगा.
13. अस्थायी दिव्यांगता प्रमाण पत्र में निर्धारित अवधि के बाद Renewal नहीं होने की स्थिति में प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा.
14. राज्य के वैसे स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत है, उनके पोता / पोती / नाती / नातिन आरक्षण का लाभ लेने के लिए अपने गृह जिला के जिला अधिकारी अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत विहित प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसमे भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिन होने का दावा हो.
15. किन्नर / कोथी / हिजड़ा / ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी को पिछड़े वर्गों को मिलने वाला आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.
16. बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित सभी सरकारी / गैर सरकारी अस्पतालों में संविदा के आधार पर स्टाफ नर्स के पद पर कार्य अनुभव के लिए अधिकतम 25 अंक दिए जायेगा. प्रतिवर्ष एक वर्ष के लिए 05 दिया जायेगा.
17. कार्य अनुभव का लाभ केवल लिखित परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों को मिलेगा.
18. कार्यानुभव प्रमाण पत्र विज्ञापन के परिशिष्ट-1 में दिए गए फॉर्मेट के अनुसार होना चाहिए. इसके अलावा कोई अन्य फॉर्मेट स्वीकार नहीं किया जायेगा.
19. ऑनलाइन आवेदन में लगने वाले सभी प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट / अंक पत्र / जाति / NCL / EWS आदि) दिनांक 23/05/2025 तक निर्गत होना अनिवार्य है.
20. कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र सम्बंधित जिले के सिविल सर्जन, चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अधीक्षक एवं सुपर स्पेशियालिटी अस्पतालों / संस्थानों के निदेशक द्वारा निर्गत होना चाहिए.
21. कार्य अनुभव अवधि की गणना 25/04/2025 तक की जाएगी.
22. लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (CBT) प्राप्तांक के लिए परीक्षा में कुल प्राप्त अंको का प्रतिशत को 0.75 के गुणक से गुणा करके अवधारित किया जायेगा.
23. लिखित परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा जिसमे 100 प्रश्नों होंगे, तथा प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जायेंगे.
24. लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक UR के लिए 40%, BC के लिए 36.5%, EBC के लिए 34%, SC/ST, महिलाओं एवं PH अभ्यर्थीयों के लिए 32% निर्धारित किया गया है.
25. प्रतियोगिता परीक्षा में अपनी कोटि के अनुसार न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी का कोई दाबा मान्य नहीं होगा.
26. दस्ताबेज सत्यापन (Document Verification) में केवल वही प्रमाण पत्र / अंक प्राप्त का Original प्रमाण पत्र से मिलान किया जायेगा जो अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किया गया है. इसके अलावा अन्य कोई दस्ताबेज स्वीकार नहीं किया जायेगा.
27. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें, क्योंकि भविष्य में आवेदन में किसी प्रकार का सुधार मान्य नहीं होगा.
28. ऑनलाइन आवेदन करते समय जो फोटोग्राफ अपलोड किया गया है उसकी कम से कम 5 कॉपी अपने पास रखें, जरुरत पड़ने पर उसकी मांग की जा सकती है.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में हमने BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 Terms & Conditions की जानकारी उपलब्ध कराई है. यह आर्टिकल उन सभी अभ्यर्थियों के लिए हेल्पफुल होगा जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं एवं भर्ती से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. इसमें हमने शैक्षणिक योग्यता, रिक्ति, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, अनुभव, दस्ताबेज से सम्बंधित जरुरी नियम एवं शर्तें की जानकारी उपलब्ध कराई है. आशा करते हैं की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी.
