District Court Clerk Vacancy 2025: जिला एवं सत्र न्यायाधीश, करनाल का कार्यालय द्वारा क्लर्क (Clerk) के 63 रिक्त पदों पर Adhoc के आधार पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. यह नियुक्ति 6 महीने के लिए होगी अथवा जबतक स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा एवं इसकी परीक्षा भी बहुत आसन होगी, जिसमे कोई गणित तथा रीजनिंग का सवाल नहीं होगा. जिला न्यायालय क्लर्क भर्ती 2025 की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, करनाल के कार्यालय द्वारा पहले 50 क्लर्क पदों पर अडहॉक आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन हरियाणा सरकार की संशोधित आरक्षण नीति को हाईकोर्ट द्वारा अपनाए जाने के कारण सभी पुराने आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। अब इस कार्यालय ने 63 क्लर्क पदों पर छह महीने की अडहॉक भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी कर दिया है, जिसकी विस्तृत जानकारी और आवेदन विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जिला न्यायालय क्लर्क भर्ती 2025 रिक्ति की पूरी जानकारी
Clerk (Adhoc) की बहाली कुल 63 पदों पर निकाली गई है. जिसमे से UR-22, EWS-06, SC-10, BC-12, ESM-10 एवं PWD-03 के लिए हैं. रिक्ति की संख्या घट या बढ़ भी सकती है.
जिला न्यायालय क्लर्क भर्ती 2025 मासिक सैलरी
जिला कोर्ट में चयनित उम्मीदवारों को एक मुश्त मासिक सैलरी के रूप में 25,000 रूपया दिया जायेगा.
जिला न्यायालय क्लर्क भर्ती 2025: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कला विषय में स्नातक उतीर्ण (Bachelor of Arts / B.A) अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी के 10वीं की परीक्षा में एक विषय के रूप में हिंदी विषय जरुर होना चाहिए. अभ्यर्थी को कंप्यूटर चलने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की गणना 01/01/2025 के अनुसार की जाएगी.
जिला न्यायालय क्लर्क भर्ती 2025: आयु सीमा
18 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवारों इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. क्लर्क पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा 42 से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 01/01/2025 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट का प्रावधान है.
जिला न्यायालय क्लर्क भर्ती की चयन प्रक्रिया होगा आसन
क्लर्क पद का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी तथा 2 घंटे का समय दिया जायेगा. यह एक ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी जिसमे केवल General Knowledge तथा English Composition से सवाल पूछे जायेंगे. इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 40% लाना होगा तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरुरी है.
लिखित परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थी को Computer Proficiency Test (CPT) के लिए बुलाया जायेगा. हालाँकि अंतिम मेधा सूचि तैयार करने में CPT का अंक नहीं जोड़ा जायेगा. CPT दो Part में आयोजित किया जायेगा. Part-1 में Spread Sheet Test आयोजित किया जायेगा एवं Part-2 में Computer Typing Test (English) का आयोजन किया जायेगा.
परीक्षा में नहीं पूछे जायेंगे गणित एवं रीजनिंग के सवाल
क्लर्क भर्ती परीक्षा में नहीं कोई गणित विषय तथा तर्क शक्ति विषय से सवाल पूछा जायेगा. इस परीक्षा में केवल सामान्य ज्ञान (General Knowledge) से प्रश्न पूछे जायेंगे जो 50 अंको का होगा एवं पूरी तरह से एक Objective Type प्रश्न होगा तथा English Composition से सवाल होंगे जिसमे 10 प्रश्न Objective Type होंगे एवं 40 प्रश्न Subjective Type होंगे.
जिला न्यायालय क्लर्क भर्ती 2025 के लिए नहीं लगेगा आवेदन शुल्क
क्लर्क पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. चाहे वो UR, EWS, SC, BC वर्ग से सम्बन्ध रखते हों. इस पद के लिए सभी फ्री में आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन होगा जिला न्यायालय क्लर्क भर्ती 2025 का आवेदन
इस भर्ती का आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से होगा. अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करेंगे, आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरेंगे तथा इसे एक लिफाफे में डालकर निचे दिए गए पते पर अंतिम तिथि 31/07/2025 तक भेज देंगे. लिफाफे के ऊपर लिखें “APPLICATION FOR THE POST OF CLERKS ON ADHOC BASIS“.
आवेदन भेजना का पता:- The District and Sessions Judge, Judicial Courts Complex, Sector-12, Karnal (Haryana)
ऐसे करें आवेदन फॉर्म डाउनलोड
Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Recruitment Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page |
