East Champaran Bihar Lekhpal Vacancy 2025: समाहरणालय, पूर्वी चंपारण द्वारा कृषि उन्नति योजना अंतर्गत सब मिशन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा योजना) के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तर पर लेखापाल की बहाली निकाली गई है. यह पद पुर्णतः अस्थाई एवं संविदा आधारित है. योग्य उम्मीदवारों से पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है. बिहार लेखपाल वैकेंसी 2025 की अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
महत्वपूर्ण तिथि:-
- आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 25/06/2025.
- नियोजन हेतु दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार प्रक्रिया की तिथि: 02/07/2025.
- औपबंधिक मेधा सूचि प्रकशन की तिथि: 07/07/2025.
- आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 08 एवं 09 जुलाई 2025.
- आपत्ति निराकरण कर अंतिम मेधा सूचित प्रकाशन की तिथि: 10 एवं 11 जुलाई 2025.
East Champaran Bihar Lekhpal Vacancy 2025 पूरी जानकारी
पद का नाम:-
- लेखापाल (जिला स्तरीय आत्मा योजना)
रिक्त पदों की संख्या:-
- 01 पद (अनारक्षित)
शैक्षणिक योग्यता:-
- 50% अंको के साथ वाणिज्य में स्नातक (B.Com) एवं 3 वर्षो का कार्य अनुभव.
कार्य अनुभव:-
- भारत / राज्य सर्कार के अधीन सरकारी संस्थाओं / संगठनों यथा ICAR / KVK / आत्मा / कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशु पशु विज्ञान, डेयरी, वानिकी, कृषि अभियंत्रण से सम्बंधित यूनिवर्सिटी आदि में लेखा कार्य में कम से कम 3 वर्षों का अनुभव.
आयु सीमा:-
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि तक अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए.
मानदेय (सैलरी):-
- आत्मा मार्गदर्शिका 2025 के अनुसार आलोक में राज्य सरकार के स्तर से निर्धारित मानदेय के अनुसार.
चयन प्रक्रिया
लेखापाल का चयन शैक्षणिक योग्यता / दक्षता परीक्षा / कार्यानुभव / साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया का मापदंड जिला चयन समिति के स्तर से निर्धारित किया जायेगा. आयु सीमा के सत्यापन हेतु 10वीं का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है. अन्य बातें सामान्य रहने पर अधिकतम आयु के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.
बिहार लेखापाल हेतु आवेदन कैसे करें?
बिहार लेखापाल की भर्ती एक जिला स्तरीय बहाली है. इसका आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा. यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से विहित प्रपत्र डाउनलोड करें, फॉर्म को अच्छी तरह से भरें एवं अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं दस्ताबेजों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, फोटोग्राफ एवं एक अतिरिक्त 25 रुपये का डाक टिकट लगा हुआ लिफाफा के साथ निचे दिए गये पते पर निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें. आवेदन दिनांक 25/06/2025 तक स्वीकार की जाएगी.
आवेदन भेजने का पता:- “कार्यालय, कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), संयुक्त कृषि परिसर, छतौनी, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, 845401 (बिहार).