Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024: 6000 पदों पर आवेदन शुरू, योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस की पूरी जानकारी

Haryana Police Constable Vacancy 2024 in Hindi: Haryana Staff Selection Commission (HSSC) की तरफ से हरियाणा पुलिस विभाग में 6000 रिक्त पदों पर Constable (General Duty) की नई बहाली निकाली गई है. बता दें की इस भर्ती के अंतर्गत केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ने Haryana Common Entrance Test (CET) – Group-C उतीर्ण किया हो. भर्ती से संबंधित पूरा नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर उपलोड कर दी गई है. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20/02/2024 से ही शुरू हो चूका है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 21/03/2024 तक अपना आवेदन फॉर्म Submit कर सकते हैं.

बता दें की HSSC Constable Recruitment 2024 यह एक डायरेक्ट रिक्रूटमेंट है एवं इस पद के चयन Physical Measurement Test (PMT), Physical Screening Test (PST) एवं Knowledge Test के आधार पर किया जायेगा. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है. इसके अलावा अन्य जानकारी जैसे योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी, अप्लाई डेट एवं लास्ट डेट आदि की जानकारी निचे उपलब्ध करायी गई है.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024

Recruitment Agency Haryana Staff Selection Commission
Post Name Constable (General Duty)
No. of Vacancies
6000
Eligibility 10+2
Job Location Haryana
Last Date 21/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Haryana Police Constable Vacancy 2024 Online Apply Date

  • विज्ञापन जारी करने की तिथि: 12/02/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 20/02/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/03/2024

Application Fee

HSSC Constable Recruitment 2024 Notification (Advt.01/2024) के अनुसार Constable (GD) पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Post & Vacancy Details

यदि आप यह जानना चाहते हैं की हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में कितनी वैकेंसी है, क्या लड़कियां हरियाणा पुलिस के लिए अप्लाई कर सकती हैं, तो बता दें की कांस्टेबल यह बहाली कुल 6000 पदों पर निकाली गई है एवं इसके लिए लड़कियां भी अप्लाई कर सकती हैं. कोटिवार वैकेंसी की जानकारी निचे देख सकते हैं.
Category Male Constable (GD) Female Constable (GD)
General 1800 360
SC 900 180
BCA 700 140
BCB 400 80
EWS 500 100
ESM Gen 350 70
ESM SC 100 20
ESM BCA 100 20
ESM BCB 150 30
Total 5000 1000

 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल योग्यता 2024

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • हिंदी अथवा संस्कृत, किसी एक विषय के साथ मैट्रिक उतीर्ण होना चाहिए.
  • उच्च शिक्षा के लिए उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा.

Physical Measurement Test (PMT)

Gender Height Chest
Male 

170 cm

(योग्य आरक्षित श्रेणियों के लिए 168 सेमी)

83-87 cm

(योग्य आरक्षित श्रेणियों के लिए 81-85 सेमी.)

Female

158 cm

(योग्य आरक्षित श्रेणियों के लिए 156 सेमी.)

X

 

Physical Screening Test (PST)

Candidate Race distance Qualifying Time
Male 2.5 KM 12 Minutes
Female 1 KM 6 Minutes
Ex.Serviceman 1 KM 5 Minutes

 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा

आवेदक की आयु सीमा 01/02/2024 के अनुसार निर्धारित की जायेगी.

  • आवेदक का न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक का अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए.

आयु सीमा में छुट के लिए नोटिफिकेशन देखें.

Required Documents for Online Form

रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र के साथ अपलोड किए जाने वाले सभी दस्तावेजों की पूरी जानकारी निचे बताई जा रही है.

  • Essential Academic Qualifications
  • मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र (जन्मतिथि के लिए).
  • SC/BCA/BCB/EWS/ESM प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र)
  • स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों/पोते-पोतियों के लिए प्रमाण पत्र (यदि है तो).
  • वेटेज/अंक का प्रमाणपत्र.
  • स्कैन किया गया फोटोग्राफ.
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर.
  • उच्च योग्यता प्रमाण प्रमाण पत्र (यदि है तो).
  • हरियाणा बोनाफाइड निवासी प्रमाण पत्र (यदि है तो) .
  • समतुल्यता प्रमाणपत्र (यदि है तो).
  • EWS प्रमाणपत्र (अनुबंध-III के अनुसार 2023-2024 के लिए वैध है).
  • BC-A/BC-B श्रेणी प्रमाणपत्र (2023-2024 के लिए वैध है).
  • संबंधित सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र.
  • अनुबंध-आठवीं के अनुसार घोषणा प्रमाण पत्र.
  • डिस्चार्ज सर्टिफिकेट/पुस्तक.
  • (ESM) के परिवार के सदस्यों के लिए पात्रता प्रमाण पत्र.
  • विकलांग ESM के आश्रित के लिए पात्रता प्रमाण पत्र एवं विकलांगता प्रमाण पत्र.

Selection Process for Constable

चयन एवं परीक्षा के लिए मानदंड की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

  • Constable के चयन के लिए Physical Measurement Test (PMT), Physical Screening Test (PST) एवं Knowledge Test आयोजित किया जायेगा.
  • PMT एवं PST में उतीर्ण अभ्यर्थी को शोर्ट-लिस्ट करने के उपरान्त Knowledge Test के लिए बुलाया जायेगा, जिसकी संख्या कुल वैकेंसी के चार गुण होगी.
  • हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस 2024 की जानकारी इसके अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सैलरी

Constable (General Duty) का पे स्केल Rs. 21700/- है. जो Pay Matrix Level 3 Cell-1 के अंतर्गत आता है.

Apply Online Direct Link

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Recruitment’s Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Follow WhatsApp Channel Click Here

 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024
haryana police constable vacancy 2024

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में कितनी वैकेंसी है?

HSSC के द्वारा निकाली गई कांस्टेबल (जीडी) के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 6000 है. जिसमे से 5000 पुरुष अभ्यर्थी एवं 1000 महिला अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है.

क्या हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं, हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली Khowledge Test में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024 हेतु कौन आवेदन कर सकता है?

इस भर्ती हेतु वो सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ने पहले से Group-C का Haryana Common Entrace Test (CET) पास किया हों.

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com