Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

HSSC Constable MAP Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आई Male Constable के पदों पर नई बहाली आवेदन शुरू

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से Group C के अंतर्गत पुलिस विभाग में Male Constable के पदों पर नई बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 66 रखी गई है. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 10/09/2024 से अंतिम तिथि 24/09/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यदि आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो निचे भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

Read Also: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024: 5600 पदों पर 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

HSSC Constable MAP Recruitment 2024 Summary

Recruitment AgencyHaryana Staff Selection Commission
Post NameMale Constable
No. of Vacancies66
EligibilityMention In Article
Job LocationHaryana
Last Date24/09/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 10/09/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24/09/2024

Application Fee

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करने का जिक्र ऑफिसियल नोटिफिकेशन में नही किया गया है.

Post & Vacancy Details

CategoryNumber Of Vacancies
UR24
SC11
BCA08
BCB05
EWS07
ESM-GEN05
ESM-SC02
ESM-BCA02
ESM-BCB02
Total Number Of Vacancies66

 

Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता :

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • किसी एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
  • उच्च शिक्षा के लिए उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें.

Read Also: Eastern Railway में आई 3115 पदों पर Act Apprentice की नई भर्ती 2024

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 01/09/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सरकारी नियमों के अनुसार सभी आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी.

  • आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष 
  • आवेदक का अधिकतम आयु सीमा : 25 वर्ष

आयु में छुट देखने के ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें.

HSSC Male Constable Salary 2024

चयनित उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में ‘Male Constable’ (घुड़सवार सशस्त्र पुलिस) के रूप में 21,700/- रुपये लेवल-3 सेल-1 वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा.

HSSC Constable Physical Screening Test (PST) 2024

जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक माप परीक्षण में अर्हता प्राप्त कर ली है, उन्हें अपनी शारीरिक फिटनेस एवं सहनशक्ति का आकलन करने के लिए शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) में भाग लेना होगा. इस परीक्षण के लिए निर्धारित मानक निम्नानुसार होंगे.

CandidateRace DistanceQualifying Time
Male2.5 किलोमीटर12 मिनट
ESM1.0 किलोमीटर5 मिनट

 

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp