IDBI Junior Assistant Manager JAM Recruitment 2025: IDBI Bank Limited ने Junior Assistant Manager (JAM), Grade ‘O’ के 676 पदों पर बहाली हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिनांक 08/05/2025 से 20/05/2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरन सकते हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पूरा नोटिफिकेशन जरुरी पढ़ें.
IDBI Junior Assistant Manager JAM Recruitment 2025 Overview
Post Name
Junior Assistant Manager JAM Grade O
Recruiting Authority
IDBI Bank Limited
Posting Department
IDBI Bank
Total Vacancies
676
Eligibility
Bachelor Degree
Job Category
Bank Job
Job Location
All India
Last Date
20/05/2025
Important Dates
Event
Date
Application Start Date
08/05/2025
Application End Date
20/05/2025
Date of Online Test
08/06/2025
Application Fee
Category
Fee Amount
SC/ST/PWD
Rs.250
All Others
Rs.1050
Junior Assistant Manager Vacancy Details:-
Category-wise Vacancy Details for Government Job Recruitment 2025
Category
Vacancy
UR
271
SC
140
ST
74
OBC
124
EWS
67
Total
676
Educational Qualification:-
01/05/2025 तक मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 60% अंको के साथ स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree). SC/ST/PWD के लिए न्यूनतम अंक 55% होना चाहिए.
अभ्यर्थी को कंप्यूटर चलने की जानकारी होनी चाहिए.
Age Limit:-
01/05/2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए. अर्थात, अभ्यर्थी का जन्म 02/05/2000 से पहले एवं 01/05/2025 के बाद नहीं होना चाहिए.
Age Relaxation: SC/ST-5 Years, OBC-NCL-3 Years.
Selection Process:-
Online Test (OT) – 200 Marks
Document Verification (DV)
Personal Interview (PI)
Pre Recruitment Medical Test (PRMT)
IDBI Junior Assistant Manager JAM Online Form 2025 Important Link
IDBI जूनियर असिस्टेंट मैनेजर JAM भर्ती 2025 के महत्वपूर्ण विवरण
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 से सम्बन्धित अन्य जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए. तो चलिए देखते हैं ये कौन सी महत्वपूर्ण जानकारी है जो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले हमें पता होनी चाहिए.
01/05/2025 होगा आयु सीमा तथा योग्यता के लिए Cut-Off Date, अर्थात इस तिथि तक आवेदन के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ओ स्तर पद पर सेवा हेतु अभ्यर्थी को वार्षिक वेतन के रूप में 6.14 लाख से 6.50 लाख के बीच मिलेगा. यह राशि Class A Cityमें काम करने बालों के लिए तक की गयी है.
पद हेतु प्रारंभिक नियुक्ति (प्रोबेशनपीरियड) Joining की तिथि से एक वर्ष का होगा.
आवेदन करते समय आवेदक के पास एक हाँथ से लिखा हुआ घोषणा होना चाहिए, जो इस प्रकार है, “I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
SC/ST/OBC अभ्यर्थी के लिए Pre Examination Training (PET) का आयोजन किया जायेगा, PET का चयन अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय कर सकते हैं.
Author: B Kumar
B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time.
For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com