Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

इंडियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 – 1500 पदों पर आवेदन शुरू | स्नातक करें आवेदन

इंडियन बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 की घोषणा हो चुकी है और बैंक ने 1500 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती स्नातक युवाओं के लिए बैंकिंग क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने का सुनहरा अवसर है। अप्रेंटिसशिप के दौरान उम्मीदवारों को बैंकिंग कार्यों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा। महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/07/2025 से 07/08/2025 तक अधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से किया जा सकता है.

इस लेख में हम आपको Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देंगे — जैसे पात्रता, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया। अगर आप भी इंडियन बैंक में अप्रेंटिस बनना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 Overview

Post Name Apprentice
Recruiting Authority Indian Bank
Total Vacancy 1500
Eligibility Graduation
Job Category Banking Job
Job Type Training Based Temporary Program
Job Location All India
Last Date 07/08/2025

Important Dates

Event Date
Application Start Date 18/07/2025
Application Last Date 07/08/2025
Fee Payment Last Date 07/08/2025
Exam Date Notified Later

Application Fee

Category Fee Amount
UR / OBC / EWS Rs.800/-
SC / ST / PWD Rs.175/-
Mode of Payment Online

State Wise Vacancy Details

SL.NO. State / UT No. of Vacancies
01 ANDHRA PRADESH 82
02 ARUNACHAL PRADESH 01
03 ASSAM 29
04 BIHAR 76
05 CHANDIGARH 02
06 CHHATTISGARH 17
07 GOA 02
08 GUJARAT 35
09 HARYANA 37
10 HIMACHAL PRADESH 06
11 JAMMU & KASHMIR 03
12 JHARKHAND 42
13 KARNATAKA 42
14 KERALA 44
15 MADHYA PRADESH 59
16 MAHARASHTRA 68
17 MANIPUR 02
18 MEGHALAYA 01
19 NAGALAND 02
20 NCT OF DELHI 38
21 ODISHA 50
22 PUDUCHERRY 09
23 PUNJAB 54
24 RAJASTHAN 37
25 TAMIL NADU 277
26 TELANGANA 42
27 TRIPURA 01
28 UTTAR PRADESH 277
29 UTTARAKHAND 13
30 WEST BENGAL 152
Total 1500
Download “Category Wise Vacancy”

Indian Bank Apprentice Salary per Month

इंडियन बैंक अपरेंटिस भर्ती एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को उनके लोकेशन के आधार पर मासिक stipend दिया जायेगा. इसके अलवा उन्हें किसी तरह का भत्ता और लाभ नहीं दिया जायेगा. इनकी ट्रेनिंग की अवधि 12 महीने की होगी.

  • Metro / Urban:- इन्हें कुल Stipend के रूप में कुल 15000 महीना दिया जायेगा, जिसमे 10,500 रूपया Bank Contribution एवं 4,500 रूपया Govt. Contribution होगा.
  • Rural / Semi-Urban:– इन्हें कुल Stipend के रूप में कुल 12000 महीना दिया जायेगा, जिसमे 7,500 रूपया Bank Contribution एवं 4,500 रूपया Govt. Contribution होगा.

Indian Bank Apprentice Eligibility Criteria

  • आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) डिग्री होनी चाहिए अथवा कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो.
  • उम्मीदवार ने अपनी स्नातक की पढ़ाई 01 अप्रैल 2021 के बाद पूरी की हो और उसके पास Passing Certificate होना चाहिए।

Indian Bank Apprentice Age Limit

आयु सीमा 01/07/2025 के अनुसार

  • न्यूनतम: 20 वर्ष.
  • अधिकतम: 28 वर्ष.
Category Age Relaxation
SC/ST 5 वर्ष
OBC 3 वर्ष
PWD 10 वर्ष
Persons Affected by 1984 Riots 5 वर्ष

 

Indian Bank Apprentice Selection Process 2025

बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा:-

  1. Online Test (Objective Type):-
  2. Local Language Proficiency Test (LLPT):-

Indian Bank Apprentice Exam Pattern:-

  • विषय: रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस
  • कुल अंक: 100
  • कुल प्रश्नों की संख्या: 100
  • परीक्षा की अवधि: 60 मिनट

02. Local Language Proficiency Test (LLPT):-

जो उम्मीदवार किसी विशेष राज्य की अप्रेंटिस (प्रशिक्षण) सीटों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें उस राज्य की निर्धारित स्थानीय भाषाओं में से किसी एक भाषा में प्रवीणता (निपुणता) होनी चाहिए। जैसे:-

  • पढ़ना
  • लिखना
  • बोलना
  • और समझना।

अर्थात, उम्मीदवार को उस राज्य की कम से कम एक स्थानीय भाषा को अच्छी तरह पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में सक्षम होना चाहिए।

Indian Bank Apprentice 2025 Apply Online – Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
For All New Jobs >> Go to BiharSarkariNaukri.Com Home Page

 

Indian Bank Apprentice Meaning in Hindi

इंडियन बैंक अप्रेंटिस” का अर्थ होता है — प्रशिक्षु (Trainee) पद, जहाँ चयनित उम्मीदवारों को एक निश्चित अवधि के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस दौरान उन्हें बैंकिंग से संबंधित कार्यों का अनुभव (Practical Exposure) दिया जाता है, लेकिन वे स्थायी कर्मचारी नहीं होते।

Indian Bank Apprentice Work Profile

इंडियन बैंक अपरेंटिस के निम्नलिखित कार्य होंते हैं:-

  • ग्राहक अर्थात खाताधारकों की सहायता करना जैसे पासबुक प्रिंटिंग, खाता जानकारी देना आदि.
  • बैंकिंग लेनदेन की समझ रखना जैसे जमा, निकासी, चेक क्लियरिंग प्रक्रिया देखना.
  • दस्तावेज़ का प्रबंधन करना जैसे फॉर्म भरवाने में ग्राहकों की मदद, दस्तावेजों की जांच व स्कैनिंग आदि.
  • ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देना, जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि.
  • बैक ऑफिस का कार्य करना जैसे डेटा एंट्री, रिपोर्ट तैयार करना, KYC वेरिफिकेशन आदि.

Indian Bank Apprentice is Permanent or Temporary

इंडियन बैंक अप्रेंटिस एक स्थायी नौकरी नहीं होती। यह पूरी तरह से अस्थायी (Temporary) होती है लेकिन यह बैंकिंग सेक्टर में करियर शुरू करने का एक अच्छा अवसर होता है। यह Apprenticeship Act, 1961 के अंतर्गत आता है। चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण के दौरान हर महीने एक निर्धारित Stipend दिया जाता है। ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष की होती है. हालांकि, अच्छे प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में बैंक द्वारा भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जा सकती है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं होती।

Indian Bank Apprentice Exam Date 2025

अभी तक इंडियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 की ऑनलाइन परीक्षा की कोई निश्चित तिथि जारी नहीं की गई है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे नियमित रूप से इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या NATS पोर्टल पर विजिट करें. ऑनलाइन परीक्षा से सम्बंधित जैसे की को जानकारी आती है, इसे यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Indian Bank Apprentice Syllabus in Hindi

🧠 रीजनिंग एप्टीट्यूड (15 प्रश्न)

  • बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)
  • पहेलियाँ (Puzzles)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • निगमनात्मक तर्क (Syllogisms) आदि

💻 कंप्यूटर ज्ञान (10 प्रश्न)

  • बेसिक कंप्यूटर शब्दावली
  • एमएस ऑफिस (MS Office)
  • इंटरनेट
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • नेटवर्किंग और सुरक्षा (Networking & Security) आदि

🔢 संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude – 25 प्रश्न)

  • संख्या श्रंखला (Number Series)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • समय और कार्य (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time & Distance)
  • डेटा व्याख्या (Data Interpretation)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • प्रायिकता (Probability) आदि

📘 सामान्य अंग्रेज़ी (25 प्रश्न)

  • गद्यांश (Comprehension Passages)
  • क्लोज टेस्ट (Cloze Test)
  • त्रुटि पहचान (Error Detection)
  • वाक्य पुनः क्रमबद्ध करना (Sentence Rearrangement)
  • रिक्त स्थान भरना (Fill in the Blanks)
  • समानार्थी और विपरीतार्थी शब्द (Synonyms/Antonyms)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms & Phrases) आदि

💼 सामान्य/वित्तीय जागरूकता (25 प्रश्न)

  • करंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • बैंकिंग एवं वित्त (Banking & Finance)
  • आरबीआई की नीतियाँ (RBI Policies)
  • सरकारी योजनाएँ
  • स्थैतिक सामान्य ज्ञान (Static GK)
  • मर्जर और अधिग्रहण (Mergers & Acquisitions) आदि

🔔 डिस्क्लेमर:
इंडियन बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 के आधिकारिक विज्ञापन में सिलेबस का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है। ऊपर दिया गया सिलेबस विभिन्न विश्वसनीय स्रोतों और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अंतिम तैयारी से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या अधिसूचना की पुष्टि अवश्य कर लें।

B Kumar – Founder of BiharSarkariNaukri.com (Bablu Kumar)

Author: B Kumar

B Kumar is a BA graduate and has 14 years of experience in giving government job updates and exam information. He is the founder of BiharSarkariNaukri.com, a website where students get the latest job news, admit cards, results, and exam tips in easy language. His goal is to help students prepare better and get the right information at the right time. For Latest Govt Job Update, Visit www.biharsarkarinaukri.com