Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से आई Accountant, Junior Assistant and Junior Inspector के पदों पर नई बहाली आवेदन शुरू

JCI Recruitment 2024: जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से Accountant, Junior Assistant and Junior Inspector के पदों पर नई बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 90 रखी गई है. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 10/09/2024 से अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

JCI Recruitment 2024 Summary

Recruitment AgencyJute Corporation of India Limited
Post NameAccountant, Junior Assistant and Junior Inspector
No. of Vacancies90
EligibilityMention In Article
Job LocationIndia
Last Date30/09/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 10/09/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/09/2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 30/09/2024

Application Fee

  • UR/ EWS/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
  • SC/ ST/ PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नही है.

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान कर सकते हैं.

Post & Vacancy Details

Post NameNumber Of Vacancies
Accountant23
Junior Assistant25
Junior Inspector42
Total Number Of Vacancies90

 

Eligibility Criteria

Accountant

एक विशेष विषय के रूप में एडवांस्ड अकाउंटेंसी एवं ऑडिटिंग के साथ एम.कॉम, सुलह एवं अंतिम खातों सहित वाणिज्यिक खातों को बनाए रखने में 5 साल का अनुभव / नकदी एवं रिकॉर्ड को संभालने में अनुभव होना चाहिए.

Or

सुलह एवं अंतिम खाते सहित वाणिज्यिक खातों को बनाए रखने में 7 साल के अनुभव के साथ B. Com/नकदी एवं रिकॉर्ड को संभालने का अनुभव होना चाहिए.

Junior Assistant

कंप्यूटर (MS word & Excel) का उपयोग करने का अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष एवं अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

Junior Inspector

कच्चे जूट की खरीद/बिक्री में 3 साल के अनुभव के साथ कक्षा 12 या समकक्ष उत्तीर्ण, इसकी ग्रेडिंग एवं वर्गीकरण/बेलिंग/भंडारण/परिवहन भी होना चाहिए.

 

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 01/09/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी.

  • आवेदक का अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.

आयु में छुट एवं विशेष जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें. 

JCI Recruitment 2024 Salary

 

Post NamePay Scale
AccountantRs.28600 – 115000/-
Junior AssistantRs.21500 – 86000/-
Junior InspectorRs.21500 – 86500/-

 

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

JCI Recruitment 2024
जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से आई Accountant, Junior Assistant and Junior Inspector के पदों पर नई बहाली आवेदन शुरू